करपी,अरवल। करपी प्रखंड मुख्यालय स्थित किंजर एवं परियारी पंचायत के दर्जन भर मतदान केंद्रों पर गुरुवार को जिला पदाधिकारी अरवल के निर्देश पर ईवीएम से वोटिंग की जानकारी एवं इसके प्रयोग की विधि का डेमो कराया गया।मोबाइल वैन के द्वारा ईवीएम, वीवी पैट मशीन से दर्जनों मतदान केंद्र पर उपस्थित मतदाताओं के द्वारा डमी मतदान कर वोटिंग के लिए जागरुकता एवं वोटिंग करने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया।
जिला मास्टर ट्रेनर अरुण कुमार के द्वारा प्राथमिक विद्यालय नगला, पंचायत भवन किंजर, मध्य विद्यालय किंजर, मध्य विद्यालय परियारी डीह सहित दर्जनों मतदान केंद्रों पर उपस्थित मतदाताओं को ईवीएम से वोटिंग की प्रक्रिया से अवगत कराया गया।जागरूकता सह डेमो कार्यक्रम में डेटा ऑपरेटर शिप्रा सिन्हा,प्रशांत कुमार सहित संबंधित मतदान केंद्र के बीएलओ उपस्थित रहे।