करपी,अरवल। प्रखंड क्षेत्र के शहर तेलपा ठाकुरवाड़ी में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अखंड संकीर्तन एवं भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। भाजपा नेता अभय गुप्ता ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि शहर तेलपा ठाकुरवाड़ी में अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 21 जनवरी को भगवान श्री राम की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी।
इसके उपरांत ठाकुरवाड़ी में अखंड संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा जो 22 जनवरी को भगवान श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद संपन्न हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्रसिद्ध संत श्री रामभद्राचार्य के द्वारा इस ठाकुरवाड़ी की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। इस मौके पर रामभद्राचार्य के द्वारा पवित्र श्री राम कथा शहर तेलपा में एक सप्ताह तक कही गई थी।