करपी,अरवल । प्रखंड मुख्यालय स्थित बस स्टैंड में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता सह करपी पंचायत के पूर्व मुखिया सुरेश प्रसाद विद्यार्थी का शहादत दिवस समारोह मनाया गया ।शहादत दिवस समारोह की शुरुआत माकपा के राज्य सचिव ललन चौधरी एवं जिला सचिव एस एम सगीर ने संयुक्त रूप से झंडोतोलन करके किया।
इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पार्टी के विधायक दल के नेता एवं विधानसभा में सचेतक अजय कुमार ने कहा कि विद्यार्थी जी ने गरीबों की लड़ाई लड़ते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी। किसानों, नौजवानों एवं गरीबों के यह सच्चे हितैषी थे। जिला सचिव रहते हुए इन्होंने पार्टी के कई आंदोलन में काफी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। क्षेत्र में गरीबों की समस्याओं को लेकर हमेशा मुखर होकर सरकार से लड़ाइयां लड़ी।
इन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार धोखा देने में विश्वास करती है। इन्होंने केंद्र में जब से सरकार बनाई है तब से किसानों, गरीबों, नौजवानों को ठगने का काम किया है। राम मंदिर निर्माण के सहारे केंद्र में पुनः सत्ता पर कब्जा जमाना चाहते हैं। इन्होंने जब किसान आंदोलन की शुरुआत हुई तो झूठा आश्वासन देकर किसानों का आंदोलन समाप्त करवा दिया। लेकिन आज तक मांगे पूरी नहीं हुई।
इसी प्रकार ड्राइवर के खिलाफ उनके द्वारा काला कानून लाया गया। जितने भी ड्राइवर है सभी गरीब तबके से आते हैं। कोई भी ड्राइवर जानबूझकर एक्सीडेंट की घटना को अंजाम नहीं देते हैं। पूर्व राज्य कमेटी सदस्य दिनेश प्रसाद ने कहा कि विद्यार्थी जी सबके चहेते थे। किसी के पास कोई समस्या होती थी तो उनके पास जाते थे। इनके द्वारा समस्या का समाधान किया जाता था। इनके बताए रास्ते पर चलकर गरीबों के आंदोलन को तेज किया जा सकता है।
जिला सचिव ने कहा कि समाज के सर्वांगीण विकास में विद्यार्थी जी का अभूतपूर्व योगदान था। मुखिया रहते हुए इन्होंने कई उल्लेखनीय कार्य किया। पार्टी के कार्यक्रमों को इन्होंने तत्परता के साथ लागू की। आज हम लोगों के बीच नहीं है लेकिन उनके विचार हम सबों का मार्गदर्शन करता रहेगा। इस मौके पर राज्य सचिव मंडल सदस्य भोला प्रसाद दिवाकर, भाकपा वाले सचिव मिथिलेश कुमार समेत कई नेताओं ने अपनी बातें रखी।।