अरवल । सदर थाना क्षेत्र स्थित रेड लाइट एरिया में संदेहास्पद स्थिति में एक युवक की मौत हो गई। सदर थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेजा है। मिली जानकारी के अनुसार रोहतास जिले के कोचस गांव निवासी गुड्डू सोनी लगभग छह वर्षों से अरवल स्थित रेड लाइट इलाके में पत्नी और बच्चों के साथ किराए के मकान में रहता था। शुक्रवार की देर रात्रि शराब के नशे में धुत अपने घर पहुंचा। पत्नी के साथ किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। सुबह जब नींद खुली तो पत्नी ने देखा कि पति मृत पड़ा है।
पड़ोसियों ने बताया कि मृतक की पत्नी नर्तकी है। अपने पति और बच्चों के साथ किराए के मकान में रहकर परिवार का भरण पोषण करती है। हालांकि पति की मौत कैसे हुई यह अब तक खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने उनके पैतृक गांव कोचर से स्वजन को बुलाकर शव को पोस्टमार्टम कराए जाने के उपरांत सौंप दिया है। पुलिस कई बिंदुओं पर छानबीन कर रही है।