अरवल। जिले के कलेर प्रखंड के मेहंदिया थाना क्षेत्र के मधुश्रवां इंजीनियरिंग कालेज के पास सरकारी जमीन पर 12 वर्ष पूर्व से बसे महादलित परिवार के लोगों ने घर नहीं हटाने को लेकर जिलाधिकारी से मिलकर गुहार लगाई। बता दें कि इंजीनियरिंग कॉलेज के नाम पर जमींदार के द्वारा सरकार के नाम कर दिया गया था। इंजीनियरिंग कॉलेज निर्माण की भनक लगी थी इसके बाद इंदिरा आवास से मिलने वाले राशि से महादलित ने उक्त भूमि पर अपना आवास बनाना शुरू कर दिया। कई बार सरकार के द्वारा उक्त भूमि को खाली करने का नोटिस जारी किया गया लेकिन महादलित ने उसे खाली नहीं किया।
तीसरी बार नोटिस मिलने के बाद महादलि परिवार के लोगों ने जिलाधिकार, वर्षा सिंह से मिलकर भूमि खाली नहीं कराने का गुहार लगाई। डीएम से गुहार लगाते हुए रामप्रवेश राजवंशी, बेसलाल राजवंशी, रामश्रृंगार, सुनील, शंकर पासवान समेत कई लोगों ने कहा कि महादलित को इस भूमि से ठंड के मौसम में नहीं हटाया जाए।