अरवल। सोनभद्र वशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के सोनभद्र गांव में नेहरू युवा केंद्र के द्वारा सांस्कृतिक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला उपाध्यक्ष सविता शर्मा ,मंडल अध्यक्ष रिंकू विश्वकर्मा, समाज सेवी रंजीत महाप्रभु, ऋतुराज पासवान, युवा सवामसेवक नीरज कुमार उपस्थित रहे। इस अवसर पर संबोधित करते हुए भाजपा नेत्री सविता शर्मा ने युवाओं से स्वामी विवेकानंद की बताई बातों को जीवन में अनुसरण करने का अनुरोध किया। इन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के आदर्श थे।
इन्होंने नौजवानों की शक्ति को ललकारते हुए कहा कि आप अपनी शक्ति पहचाने तथा राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें ।राष्ट्र का निर्माण तभी संभव है जब भारत के नौजवान अपनी जिम्मेवारी समझे एवं राष्ट्र को विश्व गुरु बनाने की दिशा में कार्य करें। इस अवसर पर कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। युवा स्वंसेवक सचिन दिवाकर समेत कई लोगों ने अपनी बातें रखीं।