Bakwas News

दो दशक से अधूरे पड़े एएस कालेज पथ का निर्माण कार्य हुआ शुरू

पिछले दो दशक से अधिक समय से अधूरे पड़े एएस कालेज पथ का निर्माण कार्य नगर परिषद सभापति गुप्तेश्वर प्रसाद के प्रयास और एसडीएम बिक्रमगंज के सहयोग से पुनः शुरू किया गया। इस पर के निर्माण कार्य शुरू होने से लोगों में खासकर छात्र-छात्राओं में काफी खुशी देखी जा रही है।   गौरतलब हो कि दो दशक पूर्व जब एएस कालेज पथ का निर्माण कार्य शुरू हुआ था तो पूर्व एमएलसी कृष्ण कुमार के परिवार के लोग इसे अपनी निजी भूमि बताकर निर्माण कार्य रोक दिये थे। जिसके कारण अनुमंडल कार्यालय से बिक्रमगंज-सासाराम मुख्य पथ तक निर्माण कार्य नहीं हो सका। इस पर के निर्माण के लिए स्थानीय लोगों ने आन्दोलन भी किये। लेकिन निर्माण नहीं हो सका। दो दशक से भी अधिक समय से अधिक समय से यह पथ अधूरा पड़ा था।   इधर नगर परिषद के सभापति गुप्तेश्वर प्रसाद इस संबंध में एसडीएम उपेन्द्र कुमार से बातचीत कर निर्माण कार्य को शुरू करा दिये। पथ का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। हालांकि कि निर्माण कार्य शुरू होते हीं फिर वे लोग जो पूर्व में निर्माण कार्य को बाधित किते थे, वे पहुंचे थे। लेकिन एसडीएम उपेन्द्र कुमार पाल के बदले तेवर को देख वापस लौट गये। जिससे अब निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इस पर के निर्माण कार्य से लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है। लोग नगर परिषद बिक्रमगंज के सभापति गुप्तेश्वर प्रसाद के प्रयास और एसडीएम के सहयोग की प्रशंसा कर रहे हैं।

स्वयंसेवकों ने मनाया वर्ष प्रतिपदा उत्सव, आद्य सरसंघचालक प्रणाम के साथ किया संचालन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर इकाई बिक्रमगंज के तत्वधान में स्वयंसेवकों ने भारतीय नव वर्ष प्रतिपदा उत्सव मनाया। आद्य सरसंघचालक प्रणाम के साथ पथ संचलन किया। शहर के सासाराम रोड स्थित द डीपीएस में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूर्ण गणवेश में पहुंचे स्वयंसेवकों ने संघ के नियमानुसार कार्यक्रम को संपन्न किया। मुख्य शिक्षक का दायित्व नगर सह खंड प्रचारक विभाग से निभाया।   वही सामूहिक गीत जिला व्यवस्था प्रमुख धीरेंद्र,एकल गीत अखिलेश एवं अमृत वचन वाचन अंकित आदित्य द्वारा किया गया। कार्यक्रम की व्यवस्था नगर व्यवस्था प्रमुख ओम नारायण ने संभाला। कार्यक्रम का नेतृत्वकर्ता नगर कार्यवाह संतोष भंडारी ने बताया कि संघ के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार को प्रणाम निवेदित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई। भारत माता एवं द्वितीय सरसंघचालक गुरुजी को भी नमन किया गया। संघ गुरु पवित्र भगवा ध्वज प्रणाम एवं प्रार्थना वाचन के उपरांत विद्यालय से संचलन निकाला गया।   जो शहर के सासाराम रोड, डुमराव रोड, आरा रोड, नासरीगंज रोड होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंच संपन्न किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजेश्वर राज, जिला सह कार्यवाह दुर्गेश, सत्येंद्र बजरंगी, विजय पांडे, राजू पांडे, कुश पांडे, अनिल सिंह एवं दीनानाथ सहित दर्जनों स्वयंसेवकों ने भाग लिया।

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र में बिहार दिवस पर स्कूली बच्चों ने निकाली रैली

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के सरकारी और गैरसरकारी स्कूल के बच्चों ने बिहार दिवस पर रैली निकाली। शहर के माडल चिल्ड्रेन स्कूल के बच्चों की रैली को अनुमंडल पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार पाल, प्रखंड प्रमुख राकेश कुमार लाली, नगर परिषद बिक्रमगंज के सभापति गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता, डॉ. नागेन्द्र झा महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अमरेन्द्र कुमार मिश्रा, स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार, मास्टर शमसाद अली, स्कूल के निदेशक मो.अय्यूब खान ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।   बच्चों के गगन भेदी नारों से पूरा शहर गूंज उठा।नटवार रोड, धनगाई, सासाराम रोड, थाना चौक, घूमकर पुनः रैली स्कूल पहुंचा। इससे पूर्व सुबह स्कूल में प्रार्थना सभा के बाद शिक्षक शिक्षिकाओं ने बिहार की गौरवशाली यात्रा के बारे में विस्तार से बताया।बच्चों को संबोधित करते हुए एसडीएम उपेन्द्र कुमार पाल ने कहा कि हमें गर्व है कि हमने बिहार की ऐतिहासिक माटी पर जन्म लिया है।देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की इसी धरती से ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन का शंखनाद किया था। बिहार की अस्मिता को वर्तमान परिवेश में सहेजने व संरक्षित करने की आवश्यकता है, ताकि परंपरा को प्रगति से जोड़कर इतिहास को आगे ले जाया जा सके।   मौके पर जसीम बाबा, मोइनुद्दीन हुसैन, डॉ. अकील अहमद, मो.असगर हुसैन, डॉ. जावेद अली, विनोद कुमार सिंह, असगर अली, बबन साह, धर्मेंद्र कुमार, रामजी प्रसाद, चुल्हन मियां, सुदामा, अनिल कुमार, नरेश कुमार गुप्ता, काली, अशरफ अली, अनिता देवी, अलका कुमारी, प्रतिमा सुमन, शबीना निगार, रीता सिन्हा, प्राचार्या जेबा खान, निदेशक मो.अय्यूब खान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित की गई। जानकारी देते हुए बिक्रमगंज बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कमला सिन्हा ने बताया कि प्रखंड के दुर्गाडीह केंद्र संख्या 69 पर प्रखंड समन्वयक एवं सुपरवाइजर के नेतृत्व में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित की गई तो वहीं दूसरी ओर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमती सिन्हा के नेतृत्व में ग्राम पंचायत मोरौना कोड संख्या 25 इंद्रार्थ कला पर पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित की गई।   उन्होंने बताया कि पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम 20 मार्च 2023 से 3 अप्रैल 2023 तक चलेगा। श्रीमति सिन्हा ने बताया कि पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत मोटे अनाज का प्रचार- प्रसार, स्वस्थ बालक-बालिका का स्पर्धा कराना व वृद्धि निगरानी, सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र बनाने की बातें कही गई। उन्होंने कहा कि पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत प्रभात फेरी, अन्नप्राशन, साइकिल रेस रैली एवं ग्राम सभा का आयोजन कराया गया। मौके पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कमला सिन्हा , सेविका संगीता कुमारी, सेविका रेखा कुमारी, गंगोत्री कुमारी, भागमनी, शकुंतला, आशा सुपरवाइजर कुसुम कुमारी, निर्मला कुमारी, प्रखंड समन्वयक रिंकी कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

बाइक और मोबाइल लूट के मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को किया गिरफ्तार, चार बाइक और तीन मोबाइल बरामद

दिनारा एवं नटवार थाना क्षेत्र में हथियार का भय दिखाकर बाइक मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले 04 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन अपराधियों के पास से चार मोटरसाइकिल एवं तीन मोबाइल बरामद किया गया है। बिक्रमगंज अनुमंडल के दिनारा एवं नटवार थाना अंतर्गत अपराध कर्मियों द्वारा देशी कट्टा का भय दिखा कर लोगों से वाहन, मोबाइल एवं अन्य सामान लूट की घटना का अंजाम दिया जा रहा था।   पुलिस अधीक्षक रोहतास विनीत कुमार ने इस मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए घटना में शामिल अपराधियों को त्वरित गिरफ्तारी एवं इन कांडों में लूटी गयी मोटरसाइकिल एवं अन्य सामानों की शीघ्र बरामदगी के लिए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बिक्रमगंज शशीभूषण सिंह के नेतृत्व में अंचल निरीक्षक बिक्रमगंज, थानाध्यक्ष दिनारा, नटवार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी को मिलाकर एक एसाइटी टीम का गठन किया। जिसका मोनिटरिंग एवं अनुश्रवण स्वयं पुलिस अधीक्षक रोहतास के द्वारा किया जा रहा था।   एसाइटी की टीम ने अपराध कर्मी अनुज यादव उर्फ मोहन यादव पिता संजय यादव, राजा यादव पिता शिवजी यादव, रोहित कुमार ठाकुर पिता उमेश ठाकुर सभी थाना चक्की जिला बक्सर, करण कुमार पिता नेहरू सिंह ग्राम जलवासी थाना ईटाड़ी जिला बक्सर को गिरफ्तार किया गया। साथ ही घटना में लूटी गयी तीन मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन एवं घटना में प्रयुक्त किये गए केएम बाइक को भी जब्त कर लियाया गया। सभी अपराध कर्मियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। इसमें शामिल अन्य अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी हेतु उसके ठिकानों का पता लगा कर लगातार छापामारी किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना का उदभेदन में शामिल पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा। छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक देवराज राय, थानाध्यक्ष दिनारा रौशन सिंह, नटवार थानाध्यक्ष विपिन बिहारी अवर निरीक्षक दिनारा गुडिया कुमारी, अवर निरीक्षक नटवार पंकज कुमार पासवान अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

पूर्व कुलपति के निधन पर महाविद्यालय में शोक सभा आयोजित

बिक्रमगंज शहर के वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय एवं अनजबित सिंह महाविद्यालय में सोमवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी ईश्वर चन्द्र कुमार के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय में प्रो० वीर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में लोगों ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। उनके दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर महाविद्यालय शिक्षक प्रतिनिधि व वीर कुंवर सिंह विश्विद्यालय सीनेट सदस्य,आरा सदस्य सह भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री डॉ० मनीष रंजन ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि कि पूर्व आईएएस सह वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा कुलपति के निधन से शिक्षा और प्रशासनिक क्षेत्र के लिए एक अपूर्णीय क्षति हुई है।   शोक सभा में प्राचार्य डॉ० सुरेंद्र कुमार सिंह, प्रवेक्षक संतोष सिंह, प्रो०बलवंत सिंह, उमा सिंह, अनिल सिंह, अजय सिंह, दिनेश सिंह, कुमार विवेक, अजीत सिंह, रमेश सिंह व अभय सिंह, रवि प्रकाश, सरोज सिंह, परवेज खां, विवेक कुमार सहित समस्त महाविद्यालय कर्मी उपस्थित थें।   वहीं अनजबित सिंह महाविद्यालय में प्रशासक दिलीप कुमार की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। प्रशासक ने कहा कि कुमार साहब कुलपति बनने से पहले भारतीय भारतीय प्रशासक सेवा से सेवा निवृत हुए थे। वे एक ईमानदार और कुशल प्रशासक के रूप याद किए जाते हैं। कुलपति के रूप में भी उनको याद किया जाता है। कुलपति के रूप में उनके कार्यकाल को विश्विद्यालय का स्वर्ण काल के रूप में याद किया जाता है। शोक सभा में दो मिनट का मौन रखा गया और उनकी आत्मा की शांति और परिवार को सहनशक्ति प्रदान करने हेतु प्रार्थना की गई। शोक सभा में महाविद्यालय परिवार के तमाम शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे।

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के नोनहर गांव में किया गया नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के नोनहरा गांव के छठिया तालाब के पास पटेल सेवा संघ के तत्वावधान में नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न चिकित्सकों ने लगभग तीन सौ रोगियों का इलाज किया। साथ हीं अधिकतर रोगियों को नि: शुल्क दवा भी दिया गया।   संघ के अध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि मेडिटेक्टम हास्पीटल पटना के सहयोग से आयोजित स्वास्थ्य शिविर में जेनरल फिजिशियन डा एस आलम, डा मो ताबरेज, जेनरल सर्जन डा डीएल साहु, ज्ञानोलाजिस्ट डा बाबा ने सभी रोगियों का इलाज किया। शिविर में आरबीएस, बीपी, सुगर आदि जांच भी की गई। सहायक के रूप में सरफराज अहमद, विकास कुमार, प्रितम कुमारी, रीता कुमारी, सुप्रिया कुमारी, हैदर अली ने अपनी जिम्मेवारी बखूबी निभाया। शिविर में पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या अधिक देखी गई।   चिकित्सक डा सरफराज अहमद ने बताया कि पटेल सेवा संघ नोनहर के लोगों के आग्रह पर हमारी टीम यहां आई है। यहां की व्यवस्था देखकर काफी प्रसन्नता हुई। समय-समय पर हमारी टीम यहां आकर अपनी सेवा देती रहेगी। उन्होंने बताया कि शिविर में जिन रोगियों का इलाज संभव था उनका इलाज किया गया। और अन्य रोगियों को उचित सलाह दिया गया है। उधर इलाज करा चुके लोगों ने चिकित्सकों को साधुवाद देते हुए शिविर के आयोजन करने वाले पटेल सेवा संघ के लोगों की काफी प्रसंशा की।

लापता 25 वर्षीय स्नातक की छात्रा का शव सड़क किनारे चाट से बरामद

बिहार के कैमूर जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के पिया गांव के बगल बलुआ मुख्य सड़क की चाट से दस मीटर दूर बिजली पोल के पास से शनिवार को एक युवती का शव बरामद हुआ। सोनहन पुलिस ने शव को अज्ञात मानकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। साथ ही उसकी शिनाख्त के लिए प्रयास शुरू किए। कुछ ही देर बाद युवती की पहचान मोहनियां थाना क्षेत्र के पानापुर निवासी सुरेंद्र प्रजापति की लगभग 25 वर्षीय पुत्री व स्नातक के अंतिम वर्ष की छात्रा रूबी कुमारी के रूप में हुई। स्वजन भी सदर अस्पताल पहुंचे। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इस दौरान सोनहन थानाध्यक्ष राकेश रोशन, एसआई राम सेवक प्रसाद सिंह के बाद भभुआ थानाध्यक्ष रामानंद मंडल, एसआई विनय कुमार राय व संतोष कुमार के साथ एसडीपीओ सुनील कुमार सिंह भी मौजूद रहे। मृतका के स्वजन के सदर अस्पताल पहुंचने के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि छात्रा के पिता ने उसके अपहरण होने की प्राथमिकी मोहनियां थाना में शनिवार की सुबह ही कराई थी। इसमें कुदरा थाना क्षेत्र के देवकली गांव निवासी बैजनाथ तिवारी के पुत्र उमेश तिवारी को अपहरण का आरोपित बनाया है। प्राथमिकी के लिए दिए आवेदन में मृतका के पिता ने लिखा है कि 17 मार्च 2023 की दोपहर बाद रूबी कुमारी गांव के बगल स्थित मजार पर पूजा करने गई थी। कुछ देर बाद भी वह घर नहीं लौटी। इससे संदेह है कि देवकली गांव निवासी उमेश तिवारी ने उनकी लड़की को बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया। क्योंकि एक माह पूर्व लड़की के स्वजन ने उमेश तिवारी को रूबी से दूर रहने के लिए कहा था। रूबी के पिता ने कहा कि समझाने पर भी उमेश नहीं माना और हमे धमकी भी दी। इससे स्पष्ट है कि उसने ही अपहरण की घटना को अंजाम दिया है। उधर, सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम से पूर्व नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कराने की मांग को लेकर स्वजन व उनके साथ के लोग पोस्टमार्टम नहीं कराने पर अड़े रहे। इसी बीच जिला परिषद सदस्य विकास कुमार उर्फ लल्लू सिंह व डीएसपी मोहनियां मो. फैज अहमद तथा मोहनियां थानाध्यक्ष ललन प्रसाद भी पुलिस बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचकर स्वजन को समझाया। इसके कुछ देर बाद ही पुलिस की दंगा नियंत्रण टीम भी अस्पताल पहुंच गई और पोस्टमार्टम परिसर छावनी में तब्दील हो गया। इस दौरान स्वजन व पुलिस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का क्रम जारी रहा। पुलिस प्रशासन के न्यायोचित कार्रवाई करने के आश्वासन व जनप्रतिनिधियों के तीन घंटे के प्रयास के बाद स्वजन पोस्टमार्टम कराने पर सहमत हुए और पोस्टमार्टम हुआ। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने राहत महसूस की। शव लेकर स्वजन गांव चले गए। इस संबंध में मोहनियां थानाध्यक्ष ललन प्रसाद ने बताया कि अपहरण की प्राथमिकी की धारा में हत्या की धारा भी जुड़ जाएगी। शव पर किसी तरह का कोई निशान नहीं है। फिर भी घटना से जुड़े सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर अनुसंधान किया जाएगा। वास्तविक अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

विरासत बचाओ नमन यात्रा के दौरान औरंगाबाद पहुँचे उपेन्द्र, नीतीश कुमार पर साधा निशाना

 रालोजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा विरासत बचाओ नमन यात्रा के दौरान शनिवार को औरंगाबाद जिले के दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय एवं गोह पहुंचे यहां उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास बचा क्या है जो हम अब उसमें हिस्सा लेंगे। जदयू खाली डिब्बा बनकर रह गई है। नीतीश ने जदयू को राजद का बंधक बना दिया है, लेकिन बिहार को बंधक किसी भी हाल में नहीं बनने देंगे। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता 2005 से पहले की स्थिति में नहीं जाना चाहती है। इसलिए इसे बचाना है। उन्होंने कहा कि जो राजनीतिक कमाई नीतीश कुमार ने की थी, उसे तेजस्वी यादव और राजद के हाथों सौंपकर पार्टी को बर्बाद किया है। जनता को संकट में डाल रहे हैं। ऐसा कतई होने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता उनके खिलाफ है और आज नीतीश के हाथ सिर्फ और सिर्फ खाली डिब्बा है।

आपतिजनक हालत में मकई के खेत से युवक का शव बरामद

पलासी से मदनपुर जिले के डेहटी गांव से पहले निर्माणाधीन पुलिया के पास मकई के खेत में एक 22 से 23 साल के युवक का शव मिला है। शव मिलने की सूचना मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। मकई के खेत में मिले शव के पास से एक चाकू भी मिला है। ग्रामीणों की शव मिलने की सूचना पलासी थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटना की तहकीकात शुरू कर दी। खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।