अशोक चक्र सम्मानित अमर शहीद ज्योति प्रकाश निराला गरुड़ कमांडो एयर फोर्स की मनाई गई सातवीं पुण्यतिथि
काराकाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत किरहीं के निज ग्राम बदिलाडीह में अशोक चक्र सम्मानित अमर शहीद ज्योति प्रकाश निराला गरुड़ कमांडो एयरफोर्स की सातवीं पुण्यतिथि मनाई गई । उक्त दौरान उपस्थित काराकाट विधायक अरुण कुमार सिंह,डॉ नागेंद्र झा महिला महाविद्यालय बिक्रमगंज के संस्थापक सह भाजपा के वरीय नेता डॉ बलिराम मिश्रा,अमर शहीद ज्योति प्रकाश निराला के पिता तेज नारायण सिंह सपरिवार,स्थानीय ग्रामीण समेत अनुमंडल क्षेत्र से आए कई जनप्रतिनिधियों ने उनके आदमकद प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण करते हुए अश्रुपूरित भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की । उक्त दौरान सभी के आंखों से कुछ देर के लिए आंसू छलक पड़े । कार्यक्रम के दौरान विधायक अरुण कुमार सिंह एवं भाजपा नेता डॉ बलिराम मिश्रा ने उनकी वीर गाथा के बारे में बताते हुए उनके द्वारा बताए हुए दिशा निर्देश पर चलने के लिए कार्यक्रम दौरान उपस्थित सभी लोगों से आग्रह किया । तत्पश्चात बारी-बारी से कार्यक्रम दौरान उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी उनके शौर्य गाथा के बारे में सभी को बताया । साथ ही उनके द्वारा बताए गए दिशा निर्देशों को पालन करने को कहा । उसके बाद विधायक अरुण कुमार सिंह ने अमर शहीद गरुड़ कमांडो एयर फोर्स ज्योति प्रकाश निराला के माता एवं पिता को फूल माला से स्वागत किया । मौके पर काराकाट विधायक अरुण कुमार सिंह,भाजपा नेता डॉक्टर बलिराम मिश्रा,अमर शहीद गरुड़ कमांडो के पिता तेज नारायण सिंह,माता,पत्नी सपरिवार,स्थानीय ग्रामीण समेत अनुमंडल से आए हुए अन्य जनप्रतिनिधि लोग उपस्थित थे ।