Bakwas News

अशोक चक्र सम्मानित अमर शहीद ज्योति प्रकाश निराला गरुड़ कमांडो एयर फोर्स की मनाई गई सातवीं पुण्यतिथि

काराकाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत किरहीं के निज ग्राम बदिलाडीह में अशोक चक्र सम्मानित अमर शहीद ज्योति प्रकाश निराला गरुड़ कमांडो एयरफोर्स की सातवीं पुण्यतिथि मनाई गई । उक्त दौरान उपस्थित काराकाट विधायक अरुण कुमार सिंह,डॉ नागेंद्र झा महिला महाविद्यालय बिक्रमगंज के संस्थापक सह भाजपा के वरीय नेता डॉ बलिराम मिश्रा,अमर शहीद ज्योति प्रकाश निराला के पिता तेज नारायण सिंह सपरिवार,स्थानीय ग्रामीण समेत अनुमंडल क्षेत्र से आए कई जनप्रतिनिधियों ने उनके आदमकद प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण करते हुए अश्रुपूरित भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की । उक्त दौरान सभी के आंखों से कुछ देर के लिए आंसू छलक पड़े । कार्यक्रम के दौरान विधायक अरुण कुमार सिंह एवं भाजपा नेता डॉ बलिराम मिश्रा ने उनकी वीर गाथा के बारे में बताते हुए उनके द्वारा बताए हुए दिशा निर्देश पर चलने के लिए कार्यक्रम दौरान उपस्थित सभी लोगों से आग्रह किया । तत्पश्चात बारी-बारी से कार्यक्रम दौरान उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी उनके शौर्य गाथा के बारे में सभी को बताया । साथ ही उनके द्वारा बताए गए दिशा निर्देशों को पालन करने को कहा । उसके बाद विधायक अरुण कुमार सिंह ने अमर शहीद गरुड़ कमांडो एयर फोर्स ज्योति प्रकाश निराला के माता एवं पिता को फूल माला से स्वागत किया । मौके पर काराकाट विधायक अरुण कुमार सिंह,भाजपा नेता डॉक्टर बलिराम मिश्रा,अमर शहीद गरुड़ कमांडो के पिता तेज नारायण सिंह,माता,पत्नी सपरिवार,स्थानीय ग्रामीण समेत अनुमंडल से आए हुए अन्य जनप्रतिनिधि लोग उपस्थित थे ।

रबी कार्यशाला सह प्रशिक्षण का किया गया आयोजन

बिक्रमगंज मुख्यालय स्थित बिस्कोमान परिसर में सोमवार को प्रखंड स्तरीय रबी कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड कृषि पदाधिकारी वेद प्रकाश, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित प्रताप सिंह अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मधुरेंद्र कुमार सिंह, आत्मा के गजेंद्र बहादुर, कृषि समन्वयक अशोक कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, मोहम्मद मेराज आलम, संदीप कुमार सिंह, सहायक तकनीकी प्रबंधक कुमारी रागिनी चौहान, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी प्रशांत कुमार शर्मा ने संयुक्त  रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। मौके पर किसान सलाहकार प्रभाकर श्रीवास्तव, कपलेश भारती, ललन सिंह, टिंकू सिंह, जितेंद्र कुमार, जावेद हुसैन, बृजेश कुमार, भानु प्रताप सिंह, कन्हैया सिंह एवं प्रखंड बिक्रमगंज के काफी संख्या में किसान उपस्थित थे। अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रखंड कृषि पदाधिकारी के द्वारा रबी फसल तेलहन, दलहन, गेहूं सहित परली प्रबंधन के बारे में जानकारी दिया गया। अनुमंडल कृषि पदाधिकारी किसानों को परली नहीं जलाने की सलाह दी। कहा कि पराली जलाने वाले पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रम में प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी आकाश दीप, कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉक्टर शोभा रानी ने भी रबी फसलों के उत्पादन पर प्रकाश डाला। जैविक खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रखंड तकनीकी प्रबंधक प्रशांत कुमार शर्मा के द्वारा किसानों को दैनिक फसलों के बारे में जानकारी दी गई। मौके पर कृषि समन्वयक मिराज आलम सहित सैकड़ो किसान मौजूद थे।

ट्रक ने मारी ऑटो में टक्कर, ऑटो चालक की मौत

आरा – सासाराम मुख्य पथ पर बिक्रमगंज थाना के मानी पेट्रोल पंप के करीब शनिवार की रात एक अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से ऑटो चालक की मौत हो गई।चालक सासाराम की ओर से बिक्रमगंज की तरफ लौट रहा था और अकेले था। थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि मृतक सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के कल्याणी गांव निवासी ऑटो चालक बिजेंद्र सिंह, पिता सुकेश्वर सिंह की रात्रि एक बजे एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, बिजेंद्र सिंह सासाराम से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान मनी पेट्रोल पंप के पास एक अज्ञात ट्रक चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है, और पुलिस अज्ञात ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है। परिवार और स्थानीय लोगों में इस हादसे को लेकर शोक और आक्रोश है।

पैक्स नामांकन के अंतिम दिन तीन प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

संझौली प्रखंड के पांच पंचायतों में होने वाले पैक्स मतदान के नामांकन का कार्य शनिवार को संपन्न हो गया। नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए तीन अभ्यर्थियों तथा कई कार्यकरणी के सदस्यों ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी प्रभा कुमारी के निर्देशन में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी नोडल व कर्मी नामांकन का कार्य शांति पूर्वक संपन्न कराने में सफल हुए। प्रखंड कार्यालय के अनुसार नामांकन पश्चात नामांकन की समीक्षा का कार्य 17-18 व 20 नवंबर को नाम वापसी के पश्चात प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जायेगा। नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए करमैनी पंचायत से सोनू कुमार, संझौली पंचायत से राजेन्द्र साह, मंझौली पंचायत से कुंवर हर्षवर्धन का पर्चा दाखिल हुआ है। टोटल अध्यक्ष पद के लिए 16 अभ्यर्थियों का पर्चा दाखिल हुआ है। जिसमें संझौली-03, मंझौली-05, अमैठी-02, करमैनी-02 व चांदी इंग्लिश-05 शामिल है। बीडीओ ने बताया कि प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी, नोडल व कर्मियों ने अपने कर्तव्यों का वखूबी निर्वहन किया। नामांकन की समीक्षा व नाम वापसी के उपरांत उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह का आवंटन किया जाना है।

पल्स पोलियो अभियान को लेकर निकाला जागरूकता रैली

काराकाट प्रखंड मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काराकाट ( गोड़ारी ) में प्लस पोलियो अभियान के जागरूकता के लिए रैली का आयोजन किया गया . जागरूकता रैली बीएमसी प्रमीत कुमार के नेतृत्व में निकला गया . रैली सीएससी काराकाट से बाजार होते हुये प्रखंड मुख्यालय से होकर सीएचसी वापस आया . बीएमसी प्रमीत कुमार ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान 17 नवंबर से 21 नवंबर तक चलेगा . डोर टू डर जाकर आशा पोलियो का ड्रॉप्स पिलाएंगी जिसमें जीरो से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो का ड्रॉप्स पिलाया जाएगा . काराकाट में 23 हजार 887 बच्चों को ड्रॉप्स पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है जिसमें 34 हजार 620 घर व आठ डिपो बनाया गया है . ड्रॉप्स पिलाने वालों की 77 टीम बनायी गई है साथ ही कर ट्रांजिट टीम भी बनाई गई है . मौके पर रामरूप उच्च विद्यालय प्रभारी प्रधानध्यापक अमरेश कुमार, एएनएम सरोज कुमारी, जीएनएम सतीश कुमार, रामरूप स्कूल के नवम वर्ग के छात्र छात्राएं, आशा तथा सेविका थी .

उपमुख्यमंत्री तथा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से केक काटकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तेंदुनी चौक बिक्रमगंज में मनाया।

उपमुख्यमंत्री तथा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से केक काटकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तेंदुनी चौक बिक्रमगंज में मनाया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष नागेश्वर कुशवाहा ने की। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कार्य समिति सदस्य बलिराम मिश्रा तथा जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा नवीन चंद्र शाह उपस्थित थे। नवीन चंद्र साह ने उनके जीवन वृतांत पर प्रकाश डालते हुए देश के समसामयिक विषयों को चिन्हित एवं रेखांकित किया। सम्राट चौधरी का जन्म 16 नवंबर 1968 को मुंगेर के लखनपुर ग्राम में हुआ था इनके पिता का नाम सकुनी चौधरी तथा माता पार्वती देवी। सभी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने ढंग से उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके मंगलमय भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के शुभ अवसर पर वार्ड संघ के प्रदेश सचिव रजनीश पांडेय, महामंत्री चुन्नू सिंह ,सुदर्शन प्रसाद वैश्य, मंत्री महेंद्र शाह ,संजय चौरसिया वरिष्ठ कार्यकर्ता के रूप में गोलू कुमार, विवेक कुमार गुप्ता, उर्फ सनी कुमार सोनू सिंह ,सतीश कुशवाहा सभी की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपने उत्साह एवं उमंग का परिचय दिया।

पैक्स नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के 22 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

बिक्रमगंज प्रखंड के 11 पंचायतों में होने वाले पैक्स चुनाव के नामांकन का कार्य शनिवार को संपन्न हो गया। नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए 22 तथा कार्यकरणी के सदस्य के लिए 103 लोगों ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अमित प्रताप सिंह के निर्देशन में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी नोडल व कर्मी नामांकन का कार्य शांति पूर्वक संपन्न कराने में सफल हुए। प्रखंड कार्यालय के अनुसार नामांकन पश्चात नामांकन की समीक्षा का कार्य 17, 18 व 20 नवंबर को नाम वापसी के पश्चात प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जायेगा। नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए खैरा भूधर पंचायत से 1, घुसिया खुर्द पंचायत से 2, मानी पंचायत से 2, मानपुर पंचायत से 3, जमोढी पंचायत से 2, मोरौना से 3, जोन्ही से 3, मोहनी से 3, कुसुम्हरा से 1, घुसिया कला से 2 लोगों ने अध्यक्ष पथ के लिए का पर्चा दाखिल किया है। वहीं कार्यकारणी के सदस्य पद के लिए 103 अभ्यर्थियों का पर्चा दाखिल हुआ है। जिसमें खैरा भूधर से 19, नोनहर 02, घुसिया खुर्द से 18, मानी से 08, मानपुर से 13, जमोढी से 12, मोरौना से 6, जोन्ही से 7, मोहनी से 6, कुसुम्हरा से 10, घुसिया कला से 2 शामिल है। बीडीओ ने बताया कि प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी, नोडल व कर्मियों ने अपने कर्तव्यों का वखूबी निर्वहन किया। नामांकन की समीक्षा व नाम वापसी के उपरांत उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह का आवंटन किया जाना है।

प्रखंड-संझौली एवं बिक्रमगंज अंतर्गत अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज

बिजली चोरी के खिलाफ चलाये जा रहें विशेष अभियान के तहत प्रखंड संझौली एवं बिक्रमगंज में अवैध रूप से बिजली चोरी करने को लेकर जुर्माना लगाते हुए चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है। बताते चलें की मीटर बाईपास कर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी करने को लेकर इंद्राथ कलां के तारमुनी देवी पर 15285, सिलौटा के भरत प्रसाद पर 26874, मिश्रवलिया के शारदा देवी पर 24938 एवं खुटहा के कृष्णा सिंह पर 18253 रुपये जुर्माना लगाया गया है। उक्त उपभोक्ताओं के द्वारा मीटर से पहले तार में कटिंग करके, एक अतिरिक्त तार खिंचकर मीटर को बाईपास करते हुए अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी। सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज राज कुमार  ने बताया कि जो भी विद्युत कनेक्शन नहीं लिए हैं, वह सुविधा एप्प के माध्यम से आवेदन समर्पित कर विद्युत कनेक्शन ले लें तथा जो मीटर बाईपास कर विद्युत का उपभोग कर रहे हैं वह दुरुस्त कर ले अन्यथा जाँच के दौरान पाए जाने पर भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।    

A. S कॉलेज के दाता सह संस्थापक की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

Anjabit singh college Bikramganj के दाता सह संस्थापक स्वर्गीय नेपाल सिंह की आज पुण्य तिथि पर लोगों ने श्रद्धांजलि दी। महाविद्यालय में सार्वजानिक अवकाश होने के कारण शिक्षक एवं कर्मियों की उपस्थिति कम रही। कॉलेज शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह, सचिव अक्षय कुमार प्यारे जी, पूर्व सचिव हरेंद्र सिंह, सेवा निवृत कर्मी बिंदेश्वरी सिंह, आदेश पाल कृष्णा प्रसाद, अमरजीत कुमार, विकास कुमार, संतोष कुमार, अतिथि शिक्षक अशोक कुमार सिंह आदि ने स्वर्गीय नेपाल सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। अंजबित सिंह कालेज की स्थापना 1957 में धावा निवासी एक किसान नेपाल सिंह जी ने अपने पिता के नाम पर किया था। उस समय में बिक्रमगंज जैसे ग्रामीण क्षेत्र में एक भी महाविद्यालय नहीं था। एक किसान द्वारा अपनी जमीन देकर कॉलेज खोलने का काम एक ऐतिहासिक कदम था। 1976 में इस कॉलेज को अंगभूत कॉलेज का दर्जा मिला। 1957 से अब तक हर साल हजारों बच्चे इस कॉलेज से पढ़कर देश और समाज की सेवा के लिए बाहर जाते हैं। कर्मी हरेंद्र सिंह ने बताया कि स्वर्गीय नेपाल सिंह की मृत्यु कार्तिक पूर्णिमा को ही हुई थी। इसलिए उनकी पुण्यतिथि हर साल कार्तिक पूर्णिमा को ही मनाई जाती है।

काराकाट में अनियंत्रित ट्रक ने युवक को रौंदा, मौके पर मौत 

बिक्रमगंज-डेहरी एनएच-120 मुख्य मार्ग पर काराकाट पुल पर अनियंत्रित सीमेंट लदा ट्रक ने एक युवक को रौंद डाला । जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । मृतक मोथा गांव निवासी बलराम सिंह के 19 वर्षीय पुत्र निखिल कुमार उर्फ बब्बर सिंह बताया जाता है । घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक बाइक से काराकाट पुल पर जैसे ही पहुंचा तो तेज गति से नासरीगंज की तरफ से आ रहा सीमेंट लदा ट्रक रौंदते हुये भाग निकला । भागते ट्रक को बिक्रमगंज के समीप सलेमपुर पुल के पास पुलिस व काराकाट सीओ रितेश कुमार द्वारा ने धर दबोचा गया। सूचना पर बिक्रमगंज थाना की पुलिस पहुंची ट्रक चालक व ट्रक को जब्त कर अपने अभिरक्षा में रखा है । मौत की घटना सुन काराकाट थाना का 112 नंबर की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो उग्र ग्रामीणों ने खदेड़ दिया । 112 नंबर की गाड़ी को उग्र लोगों ने तोड़ फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है । 112 नंबर की पुलिस भाग खड़ी हुई । घटना के एक घंटे के बाद भी पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची है । घटना की खबर के बाद लगभग एक घंटे बाद काराकाट बीडीओ राहुल कुमार सिंह पहुंचे, लेकिन उग्र ग्रामीण उच्चाधिकारियों को घटना स्थल पर बुलाने को लेकर मांग पर अड़े थे। बीडीओ और जयश्री मुखिया रितेश सिंह ने उग्र ग्रामीणों को काफी समझाया बुझाया तब जाकर लोग थोड़ा संत हुए। वही घंटो बाद काराकाट थानाध्यक्ष भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली । थानाध्यक्ष, सीओ, बीडीओ, जयश्री मुखिया व एमएलसी संतोष सिंह के भाई आलोक सिंह ने परिजनों को उच्चित मुआवजे दिलाने की अस्वाशन दिया। जिसपर परिजन व ग्रामीण शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार हुए। थानाध्यक्ष ने बताया की घटना के संबंध में मुझे जैसे ही सूचना मिली मैं तत्काल घटना स्थल पर पहुंचा और परिजनों की बयान लेकर घटना में मृत युवक की शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया । वहीं घटना के बाद घंटो से जाम सड़क को खोल दिया गया।