Bakwas News

स्कूली छात्रों को सम्मानित करते पुलिस अधीक्षक और निर्देशक

अरवल । पायस मिशन स्कूल में आयोजित “वार्षिक खेल महोत्सव” का आज समापन हो गया। समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अरवल जिले के पुलिस कप्तान मो० कासिम तथा एडीएम संजय कुमार उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में विभिन्न तरह के खेलों का आयोजन किया गया था, जिसमें रिले दौड़, हर्डल रेस, कोन रेस, स्पून मार्बल रेस, थ्रो बॉल बकेट, लॉग जम्प, बैडमिंटन, कबड्डी, वॉलीबॉल जैसे खेल आयोजित किये गये थे    विजेता खिलाड़ियों को अरवल एसपी मो० कासिम के द्वारा मेडल तथा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। तो वही कुछ विजेताओं को ए डी एम संजय कुमार द्वारा भी सम्मानित किया गया। मो० कासिम ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के बच्चे अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अन्य कई तरह के शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, मेरा मानना है कि बच्चों की रूचि जिस भी विषय में हो,   उसे हासिल करना चाहिए। साथ ही आज कुछ बच्चे पढ़ाई को डिजिटल के माध्यम से भी हासिल कर रहे हैं। लेकिन मोबाईल का उपयोग बच्चों को कम से कम करना चाहिए। अभिभावकों से मेरी एक अपील भी है कि आप के बच्चों को हो सके तो मोबाईल से दूर ही रखना चाहिए। जब तक कि वो अपनी पढ़ाई कर रहा हो।   इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक राज कुमार, प्राचार्या सोनम मिश्रा, समन्वयक प्रेम राजवंश, श्याम सुन्दर शर्मा, आर्ट एण्ड क्राफ्ट की टीचर कविता शर्मा, संगीत शिक्षक द्विवेश मिश्रा, खेल शिक्षक बीरेन्द्र कुमार, कोमल कुमारी सहित अन्य शिक्षक ,शिक्षिकायें उपस्थित हुए।

अरवाल एसपी ने फेसबुक लाइव से जुड़कर अरवल की जनता के साथ जनसुनवाई करेंगे

अरवल। अरवल की जनता को समस्या रखने के लिएअरवल पुलिस के द्वारा हर तरह का प्रयास किया जा रहा है, और पुलिस अपने प्रयास में सफल हो रही है, इसके कारण जनता पुलिस को सहयोग कर रही है जिसमें पुलिस अपराधी पर अंकुश लगाने में सफल है|   पुलिस और पब्लिक की दूरी को अरवल पुलिस ने खत्म करके एक अच्छा संदेश दे रही है, अरवल पुलिस के द्वारा 3 जनवरी 2023 को बुधवार को सुबह 11:00 बजे अरवल पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के द्वारा फेसबुक लाइव के माध्यम से लोगों से जुड़कर जनसुनवाई किया जाएगा |

मंत्र, संत एवं भगवान की परीक्षा विनाश का सूत्रधार – जीयर स्वामी

बिक्रमगंज प्रखंड के बरना में आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के तीसरे दिन संत श्री जीयर स्वामी जी महाराज अपने निवेदन में मंत्र, संत एवं भगवान की परीक्षा को विनाश का सूत्रधार बताया।   विषय के संदर्भ में उन्होंने कहा कि जिसने ऐसा करने का दुस्साहस किया उपहास अथवा कष्ट का पात्र बना। इसके लिए महाभारत का प्रसंग रखते हुए कहा कि मर्यादा का पालन कुंती ने नहीं किया था। जिसके चलते उनको विवाह से पूर्व संतानोत्पत्ति का दंश झेलना पड़ा था। कुंती ने मर्यादा का पालन नहीं किया और मंत्र की परीक्षा लेनी शुरू कर दी। जिसका परिणाम यह हुआ की कुंवारी अवस्था में हीं उसे कर्ण के रूप में पुत्र को प्राप्त करना पड़ा। अतः किसी भी व्यक्ति को मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए।किसी भी परिस्थिति में मंत्र की, संत की तथा भगवान की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए। हर व्यक्ति को मर्यादा के अंतर्गत अपना जीवन यापन करना चाहिए। किसी भी परिस्थिति में मर्यादा का उल्लंघन नहीं करना चाहिए। विषम परिस्थिति में भी मर्यादा का पालन करते रहना चाहिए। क्योंकि मर्यादा ही सम्पूर्ण मानवों की शोभा है।   मर्यादा के अभाव में मनुष्य पशु समान हो जाता है।जिस प्रकार जल विहीन नदी का कोई अस्तित्व नहीं रह जाता। उसी प्रकार मर्यादा के बिना मनुष्य का भी कोई अस्तित्व नहीं है। जो विषम परिस्थितियों में भी मर्यादा का पालन करते हैं, धर्म का पालन करते हैं, माता-पिता का आदर करते हैं, स्त्री का सम्मान करते हैं, बुजुर्गों का सम्मान करते हैं उन पर लक्ष्मी नारायण भगवान की कृपा बनी रहती है। और उनका परिवार विकास करता है। वर्तमान की सामाजिक विसंगतियों पर निवेदन करते हुए उन्होंने कहा कि सबको आपस में प्रेम और सद्भाव के साथ जीवन जीना चाहिए। भरत के चरित्र को जीवन में उतारना चाहिए।भाई भरत के चरित्र का पूजा किया जाए और एक भाई से बेईमानी किया जाए यह उचित नहीं है। जिस प्रकार त्रेता द्वापर में एक भाई दूसरे भाई के लिए त्याग की भावना रखते थे।उसको जीवन में उतारना चाहिए। और अपने परिवार के लिए अपने भाई के लिए अपने समाज के लिए मन में त्याग की भावना रखनी चाहिए। स्वामी जी महाराज ने कहा कि एक भाई से बेईमानी कर धन उपार्जन कर कबूतर को दाना खिलाने से कोई फायदा नहीं हो सकता।

जनता दरबार में 28 परिवादियों ने सुनाई अपनी फरियाद

अरवल । जिला पदाधिकारी, अरवल, वर्षा सिंह द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में लगभग 28 परिवादियों के फरियाद को सुना गया।   परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, दाखिल खारिज, मुआवजा, अनुदान की राशि, धान अधिप्राप्ति, गृह रक्षा वाहिनी, परिवहन विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे। फरियादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये।   वंशी थाना स्थित ग्राम तुर्क तेलपा निवासी पम्मी देवी द्वारा बताया गया कि मेरे पति की मृत्यु सड़क दुर्घटना में वर्ष 2022 में हुई थी। मेरे पति श्रम विभाग द्वारा निर्गत ई-श्रम कार्ड धारी थे। उक्त प्रावधान के तहत लाभ दिलवाने की कृपा की जाय।   इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा श्रम अधीक्षक अरवल को निष्पादन हेतु निदेश दिया गया। मेहन्दिया थाना स्थित ग्राम कोईल भुपत निवासी अनिल कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि ग्राम कोईल भुपत में अनिल कुमार सिंह के घर से रामउतीम यादव के घर तक पी सी सी कार्य करवाने का अनुरोध सांसद महोदय से किया गया था। मुख्य गली को पी सी सी ढलाई कार्य पुरा करवाने की कृपा की जाय।   इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला योजना पदाधिकारी अरवल को त्वरित निष्पादन हेतु निदेश दिया गया। कुर्था प्रखण्ड स्थित ग्राम बेनीपुर निवासी संजय शर्मा द्वारा बताया गया कि मेरे पिताजी के नाम से मौजा बेनीपुर में जमीन खरीद किया गया था। अंचलाधिकारी कुर्था द्वारा दाखिल खारिज निरस्त कर दिया गया है। दाखिल खारिज करवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा भूमि सुधार उप समाहर्ता अरवल को निष्पादन हेतु निदेश दिया गया।

अरवल की बहु का सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के पद पर हुआ चयन

अरवल । जिले के कलेर प्रखंड क्षेत्र स्थित वालिदाद गांव निवासी सत्येंद्र प्रसाद गुप्ता एवं माधुरी देवी के बहु संजू कुमारी का चयन सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के पद पर होने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है। साथ ही संजू की इस उपलब्धि से गांव के लोग भी खुश हैं अगर मेहनत पूरी लगन के साथ की जाए तो शादी किसी प्रकार का बाधा उत्पन्न नहीं करती” इस बात को सही साबित किया है संजू कुमारी ने।   संजू कुमारी ने बिहार सीजीएल थ्री की परीक्षा उतीर्ण कर सामान्य प्रशासन विभाग में प्रशाखा सहायक पदाधिकारी का पद हासिल किया। गौरतलब हो कि उन्होने नौकरी करने करने के के साथ-साथ घर गृहस्थी का कार्य करते हुए इस परीक्षा को उर्तीण किया है।   उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा और स्नातक फतेहपुर संडा कॉलेज अरवल से प्राप्त किया है। संजू ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पति राकेश कुमार जो रेलवे में टीटीई हैं अपने ससुराल वालों एवं कैरियर गाइड इंस्टिट्यूट के शिक्षक राजू सर को दिया है।   बतातें चलें कि इससे पहले वो भोजपुर जिले के सहार प्रखंड में राजस्व कर्मचारी के पद पर कार्य कर चुकी है और वर्तमान में वह धनबाद मंडल रेलवे में सीनियर क्लर्क के पद पर कार्य कर रही है। बीते एक साल में उनकी तीसरी नौकरी है।   हालांकि संजू अब सचिवालय पटना में सामान्य प्रशासन विभाग में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के पद पर योगदान देगी।

आठ आवेदक में एक को पाया गया योग्य

अरवल । जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह की अध्यक्षता में विद्युत विभाग के पदाधिकारियों एवं ठिकेदारों की उपस्थिति में विद्युत लाईसेंस निर्गत करने हेतु बैठक की गई। जिला पदाधिकारी, अरवल द्वारा बताया गया की विद्युत लाईसेंस प्राप्त करने हेतु आठ आवेदकों द्वारा आवेदन समर्पित किया गया है। समिति के समक्ष प्राप्त आठ आवेदनों का लिफाफा खोला गया एवं सभी आवेदको के समक्ष ही दस्तावेजों का अध्ययन किया गया।   आवेदनों के अवलोकनोपरान्त सात आवेदन दस्तावेज कागजातों की कमी के कारण समिति के सदस्यों द्वारा अयोग्य घोषित किया गया। एक आवेदक का आवेदन योग्य पाया गया। योग्य पाये गये आवेदक मे० श्रेयस इनफाटेक प्रा० लि० को विद्युत ठिकेदारों का लाईसेंस निर्गत करने का निर्णय लिया गया।

जिलापदधिकारी ने किया सीएमआर का शुभारंभ

अरवल । जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह द्वारा खरीफ विपणन मौसम 23-24 अन्तर्गत धान अधिप्राप्ति में सी० एम० आर० आपूर्ति की शुरूआत वलिदाद स्थित गोदाम का उद्घाटन करते हुए किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में जिला सहकारिता पदाधिकारी, अरवल, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, अरवल, सहायक गोदाम प्रबंधक, अरवल जिला उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी, अरवल द्वारा निदेशित किया गया कि गोदाम पर आ रहे सी०एम०आर की गुणवत्ता की जाँच नियमित रूप की जाये।   साथ ही यह भी निदेशित किया गया कि अनावश्यक रूप से ट्रक अन्य वाहनों को इंतजार न करायें सी० एम० आर० गोडाउन पर आते ही उसकी गुणवत्ता जाँच करते हुए वाहन को अनलोड कर ले। जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि सी०एम०आर० आपूर्ति में यथासंभव तेजी लाये। जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, अरवल को निर्देशित किया गया कि गोदाम की क्षमता को देखते हुए खाद्यान्नों के बाहर भेजने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करते हुए रैक का भी व्यवस्था सुनिश्चित करें।

प्रखंड प्रमुख के लिए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सरगर्मी तेज

कुर्था,अरवल। कुर्था प्रखंड प्रमुख अनिल पासवान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सरगर्मी तेज होने लगी है। वहीं दोनों गुट अपने-अपने समर्थकों को अपने-अपने पक्ष में करने को लेकर कवायद शुरू कर दिए हैं। हालांकि दोनों पक्ष अपने-अपने पक्ष में बहुमत के दावे कर रहे हैं। इससे प्रमुख की कुर्सी रहने या जाने में महज एक से दो सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है। दोनों खेमे में जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है।   कुर्था प्रखंड प्रमुख अनिल पासवान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए गोलबंदी शुरू हो गई है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जनवरी में कुर्था प्रखंड में अविश्वास प्रस्ताव आने की संभावना है,   पंचायत चुनाव के 2 साल पूरे हो रहे हैं। प्रस्ताव के अनुसार चुनाव के 2 साल बाद अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जा सकता है। हालांकि आधिकारिक तौर पर अब तक किसी भी तरह की सूचना नहीं दी गई है।   गौरतलब हो कि कुर्था प्रखंड में 13 पंचायत समिति सदस्य हैं जब प्रमुख पद का चुनाव हुआ था तब निवर्तमान प्रखंड प्रमुख अनिल पासवान को कुल सात वोट मिले थे। वहीं विपक्षी रूबी देवी को छह वोट मिले थे।   नजदीकी मुकाबले में मात्र एक वोट से रूबी देवी हार गई थीं। इस बार के चुनाव में फिर एकबार रूबी देवी ने फिर से अपनी पूरी शक्ति लगा दी है।

केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी

कुर्था,अरवल। विकसित भारत संकल्प यात्रि सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के सोनभद्र पंचायत के सोनभद्र गांव एवं चमंडी पंचायत के पोंदिल गांव पहुंची। इस दौरान सोनभद्र पंचायत में इस संकल्प यात्रा का मुखिया शोभा देवी एवं चमंडी पंचायत में रीना देवी के द्वारा ड्राइवर को माला पहनाकर स्वागत किया गयागयावहीं जीविका दीदी ने खूबसूरत विकसित भारत का रंगोली के माध्यम से लोगों को भारत को अलग अलग रंगों के माध्यम से बेहतर भारत बनाने का संदेश दिया। इस दौरान बीपीआरओ मनीष रंजन के द्वारा उपस्थित लोगों को विकसित भारत बनाने एवं स्वच्छ भारत के संकल्प की शपथ दिलाई गई ।     इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए जहाँ पर लोगों ने केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं से रूबरू हुए। कार्यक्रम में लोगों ने एलईडी वैन के जरिए केंद्र सरकार की उपलब्धियों की लघु फिल्मों को देखा।   इस फिल्मों के जरिए लोगों को सरकार की तमाम उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी दी गई। वहीं विकसित भारत संकल्प यात्रा में लोगों के बीच भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के लिए पुस्तक एवं नए वर्ष के कैलेंडर भी वितरित किए गए।   इस मौके पर सोनभद्र पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रामईश शर्मा उर्फ कीकू शर्मा, सरदार रणविजय सिंह,चमंडी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विमल यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।।

राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर जदयू नेताओं ने नीतीश कुमार को दी बधाई

कुर्था,अरवल। जदयू प्रदेश सचिव सत्येंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाई दी है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत और विस्तारित होगी आने वाले समय में पार्टी और बेहतर राजनीतिक प्रदर्शन करेगी।   उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के अध्यक्ष बनने पर पार्टी में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है और इसका फायदा 2024 लोकसभा चुनाव में मिलेगा। बधाई देने वालों में जदयू नेता पूर्व मुखिया रविशंकर कुमार, प्रखंड अध्यक्ष मोहन सिंह,पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जितेन्द्र कुशवाहा, राजनाथ महतो सहित कई कार्यकर्ता शामिल हैं।