Bakwas News

स्वामी विवेकानंद के जन्म दिन के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र द्वारा मैच का आयोजन

अरवल। नेहरू युवा केंद्र अरवल के द्वारा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युवा सप्ताह अंतर्गत शारीरिक क्षमता दिवस के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जोकि अरवल के ऐतिहासिक गांधी मैदान में हैंडबॉल का मैच कराया गया।   जिसका मुख्य अतिथि वार्ड नंबर 18 वार्ड पार्षद सूरज सिंह जी ( रामनवमी कमेटी के अध्यक्ष) विशिष्ट अतिथि एंबीशन पॉइंट कोचिंग के डायरेक्टर राजा कुमार ने बताएं कि हमारे अरवल जिले के खिलाड़ी हर एक खेल में चल बढ़कर भाग ले रहे हैं आज मुझे मौका मिला नेहरू युवा केंद्र के द्वारा उद्घाटन करने का हैंडबॉल मैच का मैं सभी खिलाड़ियों को एवं नेहरू युवा केंद्र के पदाधिकारी को अपने तरफ से नगर परिषद की तरफ से खिलाड़ियों का हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं मैं आशा करता हूं कि आने वाले समय में अरवल जिले के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराएंगे एवं इस कार्यक्रम का अध्यक्षता करते हुए नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सूरज कुमार ने अरवल बनाम करती के बीच मैच खेला गया जिसमें अरवल के टीम ने तीन गोल से विजेता हुई एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल के शारीरिक शिक्षक अविनाश कुमार एवं रौशन कुमार ने सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दिये।

7 डिग्री तक लुढ़का पारा, इंसान के साथ-साथ पशु पक्षी भी ठंड से परेशान

अरवल। ठंड फिलहाल अपने चरम सीमा पर पहुंच गया है। 7 डिग्री तक न्यूनतम तापमान पहुंच जाने के कारण इंसान के साथ-साथ पशु पक्षी भी परेशान है। इस ठंड के साथ शीतलहरी का प्रकोप जनजीवन को और भी अस्त व्यस्त कर दिया है।   हालत यह है कि जहां कहीं भी अलाव की गर्मी मिल रही है लोग उसके चारों ओर घेर कर बैठ जा रहे हैं। ठंड के मारे पशु भी अलाब की गर्मी लेने से पीछे नहीं है। पूरे दिन धूप सिर्फ नाम मात्र का ही नजर आता है। ठंड का प्रकोप ऐसा की लोग घरों में ही दुबके रह रहे हैं। सुबह काफी देर बाद बाजार में रौनक आ रही है, वही शाम ढलने से पहले हीं सड़कें सुनी हो जा रही है।

उप विकास आयुक्त ने विद्यालय भवन का किया उद्घाटन, दिया यह अहम दिशा निर्देश

अरवल। करपी प्रखंड क्षेत्र के नव सृजित प्राथमिक विद्यालय केयाल पीडी के भवन का उद्घाटन उप विकास आयुक्त रविंद्र कुमार ने किया।इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की विद्यालय का अपना भवन हो जाने से गांव के छोटे-छोटे बच्चे कोआब दूसरे विद्यालय में पढ़ने के लिए नही जाने पड़ेंगे।उन्होंने कहा कि विद्यालय शिक्षा का मंदिर है जहां बच्चे पढ़ लिखकर देश का भविष्य निर्माण करने में अपनी भूमिका निभाते हैं।   सरकारी विद्यालय में अब पहले की अपेक्षा काफी सुधार हुवा हैं । सरकार के द्वारा अब बीपीएससी से शिक्षकों की नियुक्ति की गई है जिसे विद्यालय में पढ़ाई की गुणवत्ता में काफी बदलाव होगा।उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि आप अपने बच्चों को जिस तरह से प्राइवेट विद्यालय में भेजने के लिए प्रतिबद्ध रहते हैं इस तरह अपने बच्चों को सरकारी विद्यालय में समय पर भेजें ताकि बच्चे पढ़ लिखकर एक अच्छा इंसान बने और देश समाज का नाम रोशन करें ।   बेटा बेटी में भेद भाव न कर बेटो की तरह बेटियो को भी उच्च से उच्च शिक्षा दे। उन्होंने कहा कि अब प्राइवेट स्कूलों से बेहतर सरकारी स्कूल में शिक्षा की व्यवस्था सरकार द्वारा की जा रही है ऐसे में अभिभावकों की भी जवाब देही बनती है कि वह विद्यालय परिवार को सहयोग करें।   अनुमंडल अधिकारी राजीव रोशन ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि सरकारी विद्यालय अब प्राइवेट विद्यालय की तुलना में कहीं पीछे नहीं है अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ाई लिखाई के प्रति जागरूक रहे। उन्हें समय से स्कूल भेजें । सरकार द्वारा उन्हें पोशाक मध्यान भोजन समेत अन्य तरह की सुविधा दी जा रही है। विद्यालय में खेलकूद इत्यादि कराए जाते हैं ताकि हर क्षेत्र में बच्चा बेहतर कर सके। उन्होंने शिक्षकों से भी अपील किया कि आप भी बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा मुहैया कराने में पीछे नहीं रहे।   डीपीओ नीरज कुमार ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा की विद्यालय बनकर तैयार हो गया अब इसमें जल्द ही किचन सेड का भी निर्माण करावा दिया जाएगा। एवं मार्च तक बेंच कुर्सी की व्यवस्था उपलब्ध करा दी जाएगी ताकि बच्चों को पढ़ाई लिखाई में कोई परेशानी नहीं हो। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक बृजभूषण कुमार ने किया । संचालन रणविजय कुमार ने किया । इस मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शबाना हारून, वंशी के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रहलाद पंडित, मुखिया राम इकबाल साव सत्येंद्र वर्मा पूर्व मुखिया रामाधार शर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

द डीपीएस ने मैथ ओलंपियाड में सफल प्रतिभागियों को किया सम्मानित

द डिवाइन पब्लिक स्कूल धावां, बिक्रमगंज  प्रांगण में मैथ ओलंपियाड के पहले राउंड में सफलता प्राप्त कर दूसरे राउंड के लिए क्वालीफाई करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। विदित हो कि विद्यालय की स्थापना के वर्ष से ही द डीपीएस प्रबंधन द्वारा साइंस ओलंपियाड (S O F) की परीक्षा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में अंग्रेजी, साइंस, सोशल साइंस जी के, मैथ्स और कंप्यूटर विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं। पहले चरण की परीक्षा विद्यालय में ही आयोजित होती है।इसमें निर्धारित अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी दूसरे चरण के लिए क्वालीफाई करते हैं। दूसरे चरण की परीक्षा गया में आयोजित होती है।   विदित हो कि इस वर्ष कुल 62 विद्यार्थियों ने दूसरे राउंड के लिए क्वालीफाई करके इतिहास रच दिया है। महत्वपूर्ण बात यह है कि इस बार कुल चार ऐसे विद्यार्थी भी हैं जिनका इंटरनेशनल रैंक 50 से नीचे है। उनके नाम इस प्रकार हैं:- नाम कक्षा इंटरनेशनल रैंक पंकज 6 32 अभी 6 32 आदित्य 6 32 साहिल 6 49 इंटरनेशनल रैंक अंडर 50 में एक विद्यार्थी पंकज कुमार केशरी वैसा विद्यार्थी है, जिसने बचपन में अपने जन्म के पहले ही पिता को खो दिया और बाद में माँ भी चल बसी। बाद में विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने उसे अपनाया और वर्तमान में वह एक मेधावी छात्र के रूप में उभरकर सामने आया है। कुछ ऐसे विद्यार्थी भी हैं जिनका इंटरनेशनल रैंक अंडर 100 है। उनके नाम हैं:- नाम कक्षा इंटरनेशनल रैंक अमन 6 52 राहुल 6 54 प्रीतम 6 54 अल्तमस 4 67 मनु 6 75 सोनू 6 75 हिमांशु 6 75 शुभम 6 75 प्रेमदीप 6 83 अंश 6 95 सभी विजेताओं को SOF की ओर से गोल्ड मैडल और प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ, साथ ही विद्यालय की ओर से एक-एक कैरम बोर्ड पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया। आगामी 11 फरवरी को सेकंड लेवल की परीक्षा गया में आयोजित की जाएगी। अपने संबोधन में विद्यालय के सह निदेशक ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि ईश्वर प्रतिदिन आपको ऊर्जा प्रदान करता है, आप उस प्रदत्त ऊर्जा का भरपूर उपयोग करते हुए अगले लेवल की तैयारी प्रारंभ करें। अभिभावकों को कहा कि आप अपने छात्रों को भरपूर प्रोत्साहन दें।जिन बालकों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 50 से कम रैंक लाया है। यकीन मानिए वे बहुत जल्द नीट और जी की परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे।   उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य आपको बस पुरस्कृत करना मात्र नहीं है बल्कि हम आपको यह अहसास कराना चाहते हैं कि देश का नंबर वन विद्यालय भी इसी SOF (साइंस ओलंपियाड का फॉर्म) भरवाता है और बिक्रमगंज में भी आप उसी SOF का फॉर्म भरते हैं। हमारी कामना है कि आप अपनी ताकत को पहचानें और अपनी उपलब्धि से इस बिक्रमगंज के इलाके को परम वैभव पर पहुंचाने का कार्य करें। इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक एक विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

मुखिया ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल का वितरण

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के नोनहर पंचायत सरकार भवन में मंगलवार को बीडीओ अमित प्रताप सिंह की उपस्थिति में मुखिया आभा देवी और पंचायत के कर्मचारियों ने जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। गौरतलब हो कि बढ़ते ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी रोहतास नविन कुमार ने जिला के सभी बीडीओ को जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल के वितरण का निर्देश दिया गया है। जिसके तहत बीडीओ अमित प्रताप सिंह ने नोनहर में कंबल का वितरण कराया।   मौके पर पंचायत सचिव अफताब अंसारी, राजस्व कर्मचारी राजीव कुमार, ग्राम कचहरी सचिव अनिल कुमार राम, रोजगार सेवक सुरेश कुमार, आवास पर्यवेक्षक गणेश कुमार, मुखिया प्रतिनिधि मिक्की राज मेहता, डब्ल्यू पासवान, झनू सिंह, बिहारी पासवान सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

व्यापार मंडल के चुनाव को लेकर शुरू हुआ नामांकन, पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए एक और सदस्यों के लिए हुए छह नामांकन

व्यापार मंडल बिक्रमगंज के अध्यक्ष और प्रबंधकारिणी समिति को लेकर मंगलवार को नामांकन प्रारंभ हो गया। पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए एक तथा सदस्य पद के लिए छह लोगों ने नामांकन दाखिल किया अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान अध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह उर्फ जवाहर सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया।   मोहनी पैक्स अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, शिवपुर पैक्स अध्यक्ष राहुल कुमार, राम बच्चन चौधरी, लाल बिहारी सिंह, संजय कुमार सिंह, ललन चौरसिया के समर्थन में व्यापार मंडल अध्यक्ष पद के लिए एक सेट में नामांकन पर्चा दाखिल किया। मौके पर राजद के वरीय नेता मुन्ना राय के नेतृत्व में हज़ारों समर्थकों ने फूल माला पहनाकर निवर्तमान व्यापार मंडल अध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह स्वागत किया। प्रबंधन कारणों समिति के सदस्यों के लिए 6 लोगों ने अपना नामांकन पर्चा भरा।   ज्ञात हो कि इस चुनाव को लेकर स्थानीय निर्वाची प्रखंड कार्यालय में सभी अध्यक्ष पद सहित 11 लोगों ने एनआर राशिद के कटाया है।   दूसरी तरफ इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अमित प्रताप सिंह ने बताया कि गुरुवार को नामांकन उपरांत पर्चा की जांच किया जायेगा। उसके बाद प्रत्याशियों के नाम वापसी और प्रतिक चिन्ह आवंटित की जाएगी। मतदान 30 जनवरी को प्रखंड परिसर में कराया जाएगा। जिसमें 1930 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।   इस मौके पर पूर्व पैक्स अध्यक्ष बिरेंद्र चौधरी, पैक्स अध्यक्ष सुनील सिंह, विजय राय, कमाता सिंह, कामेश्वर सिंह, भूलेटन सिंह, पूर्व मुखिया विनय चौधरी, लंगट सिंह, पूर्व पैक्स अध्यक्ष रामदास चौधरी, अरुण सिंह, सुनील सिंह, सभापति प्रतिनिधि प्रविंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह हरियाली, राजेश्वर सिंह, रामप्रवेश सिंह, नंदा पांडेय, अनिल पांडेय, अनिल पांडेय, श्रीकृष्ण सिंह, रमेश सिंह सहित हजारों लोग उपस्थित थें।

लवकुश रथ यात्रा का किंजर में नवयुवकों ने किया भव्य स्वागत 

किंजर (अरवल) । अयोध्या में श्री राम मंदिर के नवनिर्माण उपरांत प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 22 जनवरी को पूरे देश में धार्मिक अनुष्ठान की कार्यक्रम प्रस्तावित की गई है इसी क्रम में श्रद्धालुओं में उत्साहवर्धन के लिए मंगलवार को किंजर बाजार होते हुए लव कुश रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। हिंदू धर्मावलंबियों ने लव कुश रथ के साथ किंजर शहर में सीमा प्रारंभ से लेकर शहर सीमांत तक भव्य शोभा यात्रा निकाली। इस शोभायात्रा में नवयुवकों ने जय श्री राम की जय घोष करते हुए रथ की शोभा बढ़ा दी।   वहीं बाजारों में जगह-जगह पर रथ को रोक कर लोग श्रद्धा पूर्वक मंगलमय कामना की रथ की स्वागत यात्रा में, अरवल भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी करपी मंडल अध्यक्ष संजीत सिंह भाजपा युवा नेता नीतीश कुमार सिंह अरवल जिला भाजपा किसान प्रकोष्ठ महामंत्री सुनील कुमार सिंह सहित दर्जनों नवयुवक जय श्री राम की जय घोष में झूमते दिखे। लव कुश रथ के साथ दर्जनों लग्जरी गाड़ियां भी शामिल थी जो कतारवद्ध चल रही थी। जिससे इस लव कुश यात्रा की भव्यता और बढ़ गई थी। इस लव कुश रथ यात्रा का आयोजक लव कुश समाज बिहार प्रदेश के थे।

शोकसभा का आयोजन कर स्वर्गीय कर्मी रामस्वरूप यादव को दी गई श्रद्धांजलि

करपी,अरवल । प्रखंड मुख्यालय स्थित सहदेव प्रसाद यादव महाविद्यालय के प्रांगण में शोकसभा का आयोजन कर महाविद्यालय के कर्मी रहे स्वर्गीय रामस्वरूप यादव को श्रद्धांजलि दी गई। शोक सभा की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामचंद्र सिंह ने किया।   इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वर्गीय रामस्वरूप यादव महाविद्यालय के स्थापना काल से ही इस महाविद्यालय से जुड़े हुए थे। महाविद्यालय की प्रगति में इनका अहम योगदान था। महाविद्यालय के विकास के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इनके असामायिक निधन से महाविद्यालय परिवार बहुत ही दुखी है। इसके उपरांत 2 मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस मौके पर कई अन्य लोगों ने भी अपनी बातें रखी।

कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन को सफल बनाने के लिए चलाया गया जनसंपर्क अभियान

अरवल । राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा 17 जनवरी को मुख्यालय शहर में कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जिले क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है इस दौरान लोगों को आयोजित कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन में भाग लेने के लिए आह्वान किया जा रहा है।   जिलाध्यक्ष जगजीवन राम के नेतृत्व में सदर प्रखंड के सदर प्रखंड के इटवा सुखी बिगहा तेजपुरा भगवान विगहा बेला विगहा के अलावे परशादी इंग्लिश मुख्यालय शहर मैं जनसंपर्क अभियान चलाया गया और लोगों को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया इस अवसर पर प्रधान महासचिव घनश्याम प्रसाद वर्मा प्रखंड अध्यक्ष अभय यादव राजद के वरिष्ठ नेता अर्जुन यादव उमेश यादव उमेश्वर यादव जनसंपर्क अभियान में शामिल थे।

विद्यालय के छात्राओ को शुद्ध एवं पौष्टिक भोजन करवाया जाएगा उपलब्ध – रागिनी कुमारी

अरवल। सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डॉ.भीमराव अम्बेडकर अनुसूचित जाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय में जीविका दीदी की रसोई एवं साफ़-सफाई कार्य का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन अरवल पुलिस अधीक्षक मो. कासिम उपविकास आयुक्त रवीन्द्र कुमार, जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक रागिनी कुमारी और जिला कल्याण पदाधिकारी अरविंद कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया | इस अवसर पर जीविका दीदी के हाथों बनाया खाना बच्चों ने खाया और तारीफ की | आवासीय विद्यालय में दीदी की रसोई खुलने से छात्राओं में उत्साह देखने को मिला |   ज्ञात हो की अरवल सदर प्रखंड के अंतर्गत अंतर्गत डॉ.भीमराव अम्बेडकर अनुसूचित जाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय में छात्राओं के रहने एवं खाने की व्यवस्था निःशुल्क है | स्कूल का संचालन एवं प्रबंधन समाज कल्याण विभाग के द्वारा किया जाता है।   समझौता ज्ञापन होने के पश्चात् आवासीय विद्यालय में रहने वाले छात्राओं को खाना खिलाने एवं साफ़-सफाई की जिम्मेदारी जीविका को दी गई | जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक रागिनी कुमारी नें बतायी की इस आवासीय विद्यालय में करीब 376 छात्राएं विभिन्न कक्षाओं में नामांकित हैं, नामांकित छात्रों को जीविका दीदी द्वारा शुद्ध एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाया जायेगा | गरिमा जीविका महिला संकुल संघ के द्वारा 9 जीविका दीदियों का चयन खाना बनाने के लिए एवं साफ़ सफाई के लिए 8 दीदियों का चयन किया गया है|   इस कार्य के लिए सभी दीदियों को जिला स्तर पर प्रशिक्षण दिया गया है | प्रशिक्षण प्राप्त जीविका दीदियां मेनु के अनुसार खाना छात्राओं को उपलब्ध कराएगी। इस अवसर पर जीविका, जिला से सभी कर्मी एवं प्रखंड से प्रखंड परियोजना प्रबंधक राजीव रंजन, प्रखंड के सभी कर्मी, कैडर्स एवं संकुल संघ की जीविका दीदियाँ उपस्थित थी।