Bakwas News

शिक्षा संवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन

अरवल । जिले के बारह विद्यालयों में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत रा०कृत प्लस टू उच्च विद्यालय करपी तथा उत्क्र० उच्च माध्यमिक विद्यालय अंधराचक करपी में राजीव कुमार सिन्हा, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी करपी एवं मो० वकिल अहमद, बी०पी०एम०, बी०आर०सी०, करपी, उत्क्र० उच्च माध्यमिक विद्यालय खजुरी, करपी एवं उच्च विद्यालय किंजर, करपी में संजय कुमार, अंचल अधिकारी करपी एवं रामरंजन कुमार, डी०पी०एम० अरवल, उत्क्र० उच्च माध्यमिक विद्यालय कोचहसा, करपी तथा उत्क्र० उच्च माध्यमिक विद्यालय चौहर, करपी में अंजली कुमारी, प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी करपी एवं शबाना हारूण, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी करपी, रा०कृत प्लस टू उच्च विद्यालय मिर्जापुर करपी तथा उत्क्र० उच्च माध्यमिक विद्यालय मुरारी करपी में मुकेश कुमार, प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी, करपी एवं अतुल कुमार सिंह, बी०पी०एम०, बी०आर०सी० कलेर, रा०कृत प्लस टू उच्च विद्यालय नादी करपी तथा उत्क्र० उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरैनिया करपी में उदय कुमार, प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी, करपी एवं शुभम कुमार, बी०पी०एम०, बंशी, रा०कृत प्लस टू उच्च विद्यालय आनन्दपुर करपी तथा रा०कृत प्लस टू उच्च विद्यालय पुराण करपी में अपूर्वा, राजस्व अधिकारी करपी एवं प्रहलाद पंडित, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी बंशी के द्वारा कार्यक्रम का सफल आयोजन कराया गया।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment