करपी,अरवल। सोनभद्र बंशी सूर्यपूर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी सह मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर राकेश कुमार गुप्ता ने माली पंचायत के कई गांव में मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं का औचक निरीक्षण किया। शुक्रवार को अहले सुबह प्रखंड विकास पदाधिकारी माली पंचायत में पहुंच गए तथा पईन के जीर्णोधार कार्य का निरीक्षण किया।
मिट्टी कटाई की बारीकी से निरीक्षण करने के उपरांत मिट्टी कटाई पर असंतोष व्यक्त करते हुए पराकलन के अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया। इन्होंने कहा कि मनरेगा योजना से ज्यादा से ज्यादा श्रमिकों को रोजगार का अवसर प्राप्त हो इसका विशेष रूप से ख्याल रखना है। योजनाओं में भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। रोजगार सचिव, पीटीए एवं अभियंता को नियमित रूप से योजनाओं का निरीक्षण करते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया।