Bakwas News

नवनिर्मित देवी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा

कलेर,अरवल। प्रखंड क्षेत्र के मसूदा गांव में नवनिर्मित देवी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई।इसके साथ ही पांच दिवसीय यज्ञ शुरू हो गया। सिर पर कलश रखकर जल भरने के लिए महिलाएं पूरे गांव का भ्रमण करते हुए मधुश्रवांधाम तालाब घाट पहुंचे जहां पूरे विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जल भरी कर वापस यज्ञ स्थल पहुंचे।

 

यज्ञ को लेकर मसूदा गांव सहित आसपास के इलाके में भक्ति रस की अविरल धारा प्रवाहित हो रही है। कलश यात्रा के दौरान पीले परिधान में सैकड़ो की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष श्रद्धालुओं में काफी उत्साह और श्रद्धा भक्ति का माहौल देखने को मिला।

 

गाजा-बाजा एवं घोड़ा के साथ निकली जल भरी शोभा यात्रा को देखने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा। पांच दिनों तक चलने वाले इस यज्ञ के पहले दिन जल भरी के साथ कलश शोभा यात्रा के बाद वैदिक मंत्रोचार के साथ भूमि पूजन संपन्न हुआ।

 

इस दौरान यज्ञ भगवान के गगन भेदी नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। यज्ञ आयोजन समिति के मुताबिक इस धार्मिक अनुष्ठान को संपन्न कराने के लिए वैदिक पंडितों के साथ महात्माओं का आगमन हुआ है। अयोध्या में हो रहे श्री रामलला के मूर्ति स्थापना के दिन ही 22 जनवरी को मंदिर में मूर्ति स्थापित की जाएगी।

 

तत्पश्चात विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा। प्रतिदिन शाम को श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण भी श्रद्धालुओं को कराया जाएगा। प्रवचन सुनने के लिए आसपास के गांव से लोग मसूदा गांव पहुंच रहे हैं।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment