Bakwas News

फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को सफल बनाने के लिए समन्वय समिति की बैठक

करपी,अरवल। प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को सफल बनाने के लिए समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने किया। इन्होंने स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चलाई जाने वाली इस अभियान को सफल बनाने के लिए विभाग के द्वारा बनाए गए रणनीति पर विस्तार से विचार विमर्श किया तथा कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन की दिशा में चलने वाला यह अभियान काफी जन उपयोगी है। इसीलिए इस अभियान में लगे सभी लोग कार्य योजना के अनुसार कार्य करें तथा शत प्रतिशत लक्ष्य को सुनिश्चित करने का प्रयास करें।   यूनिसेफ के करूण मिश्रा ने बताया कि यह अभियान 11 फरवरी से लेकर 27 फरवरी तक चलेगा। जिसमें 10 ,12 एवं 13 फरवरी को आंगनबाड़ी तथा विद्यालय में 2 वर्ष से ऊपर सभी बच्चों को तीन प्रकार की दवा खिलाई जाएगी।   गर्भवती तथा 7 दिनों की धात्री महिला को एवं गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को यह दवा नहीं खिलाई जाएगी। इन्होंने कहा कि हाइड्रोसील एवं हाथी पांव जैसी बीमारियों के रोकथाम में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत चलाए जाने वाला कार्यक्रम काफी कारगर साबित होगा। इसके तहत एल्बेंडाजोल, डीईसी एवं आईभरमेक्टिंग की दवा खिलाई जाएगी।   इस अभियान को सफल बनाने के लिए विस्तृत रणनीति स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बनाई गई है। इस मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर कृष्णा आशीष ,कृष्ण कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शबाना हारून, बाल विकास परियोजना कार्यालय की काजल कुमारी, फार्मासिस्ट मनोज कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

नाली निर्माण में घटिया ईट इस्तेमाल करने का आरोप

करपी,अरवल। करपी पंचायत के वार्ड नंबर 3 में घटिया ईट से नाली निर्माण करने का आरोप स्थानीय नेता गुड्डू शर्मा ने लगाया है। इन्होंने इस मामले पर त्वरित एक्शन लेते हुए कार्रवाई करने की मांग जिलाधिकारी से की है। इन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 3 में नाली निर्माण में चार नंबर ईट का इस्तेमाल किया जा रहा है। अगर इस प्रकार की ईट लगाई गई तो नाली निर्माण का स्थायित्व नहीं रहेगा तथा शीघ्र ही टूट जाएगा।   इस संबंध में पंचायत सचिव रत्नेश कुमार से पूछने पर इन्होंने बताया कि यहां पर पेवर ब्लॉक तथा नाली का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। 4:30 लाख रुपए की लागत से नाली का निर्माण एवं गली में पेवर ब्लॉक लगाया जाएगा। घटिया ईट निर्माण के संबंध में पूछे जाने पर इन्होंने बताया कि कनीय अभियंता को भेज कर इसकी जांच करवाई जाएगी।

विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए राज्यों को दिया जाएगा पचास वर्षीय ब्याज मुक्त ऋण : राजेश्वर राज

केंद्र सरकार के प्रस्तुत बजट पर लोगों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है। एनडीए के नेताओं ने इसे विकसित भारत के सपने को साकार करने वाला बजट बताया है, वहीं इंडिया गठबंधन के नेताओं ने इसे केवल चुनावी बजट करार दिया है। भाजपा नेता पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विकसित भारत सपने को साकार करने वाला बजट पेश किया है। उन्होंने कहा कि मेरी सरकार मानती है कि विकसित भारत की भव्य इमारत 4 मजबूत स्तंभों पर खड़ी होगी। युवाशक्ति, नारीशक्ति, किसान और गरीब ये चारों मजबूत स्तंभ है।   आज मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत अभियान हमारी ताकत बन चुके हैं। सरकार ने देश भर में तीर्थों और ऐतिहासिक स्थलों के विकास पर बल दिया है। इससे अब भारत में तीर्थ यात्रा आसान हुई है। वहीं दुनिया भी भारत में हेरिटेज टूरिज्म को लेकर आकर्षित हो रही है। आतंकवाद हो या विस्तारवाद… हमारी सेनाएं आज ‘जैसे को तैसा’ की नीति के साथ जवाब दे रही हैं। सरकार ने उनकी भी सुध ली है, जो अब तक विकास की धारा से दूर रहे हैं। ऐसे हजारों आदिवासी गांव हैं, जहां बीते 10 वर्षों में पहली बार बिजली और सड़क पहुंची है। लाखों आदिवासी परिवारों को अब जाकर पाइप से शुद्ध पानी मिलना शुरू हुआ है। मेरी सरकार का प्रयास रहा है कि सामान्य देशवासी की जेब में अधिक से अधिक बचत कैसे हो। पहले भारत में 2 लाख रुपये की आय पर टैक्स लग जाता था। आज भारत में 7 लाख रुपये तक की आय पर भी टैक्स नहीं लगता। पिछले 10 वर्षों में भारत ने राष्ट्रहित में ऐसे अनेक कार्यों को पूरा होते हुए देखा है, जिनका इंतजार देश के लोगों को दशकों से था। राम मंदिर के निर्माण की आकांक्षा सदियों से थी, आज यह सच हो चुकी है। हम सभी बचपन से गरीबी हटाओ के नारे सुनते आ रहे थे। अब हम जीवन में पहली बार बड़े पैमाने पर गरीबी को दूर होते देख रहे हैं। नीति आयोग के अनुसार, मेरी सरकार के एक दशक के कार्यकाल में करीब 25 करोड़ देशवासी गरीबी से बाहर निकले हैं।

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का घेरा डालो डेरा डालो अभियान

किंजर (अरवल) । जिद्दी ऋण धारकों के खिलाफ दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक रीजनल ऑफिस औरंगाबाद द्वारा आयोजित, घेरा डालो डेरा डालो अभियान के तहत, किंजर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा घेरा डालो डेरा डालो अभियान चलाई गई। यह अभियान वैसे ऋण धारकों के लिए है, जो बैंकों से ऋण लेकर ऋण वापस करने में आनाकानी एवं जिद्दीपन दिखला रहे हैं और बैंक को ऋण वापस करना नहीं चाह रहे हैं, वैसे इन धारकों के लिए, यह अभियान चलाई जा रही है, जिसमे जिद्दी ऋणी के घर बैंक के कर्मी पहुंचकर धरना प्रदर्शन करेंगे। गुरुवार को किंजर बाजार स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, शाखा के शाखा प्रबंधक कोमल कुमारी, अरवल डीसीओ सुमंत कुमार के नेतृत्व में, खैरा निवासी विकास कुमार, पिता बृजमोहन सिंह के घर पहुंच कर, घेरा डालो डेरा डालो अभियान के तहत धरना प्रदर्शन की जिसमें अन्य बैंक कर्मी भी शामिल थे। सभी के हाथों में तख्ती थी, तख्ती में साफ-साफ अंकित था, ऋण चूकाओ ऋण पाओ, जनता का पैसा वापस करो, पीएम किसान करे हर कृषक का सम्मान, जनता का पैसा चुकाऐं अपना आत्म सम्मान बचाएं।   जिद्दी ऋण धारक के सूची में अब तक रीजनल ऑफिस से किंजर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा के तीन जिद्दी ऋण धारक को नामांकित किया गया है, गुरुवार को दो जिद्दी ऋण धारक के घर बैंक कर्मियों ने धरना प्रदर्शन की है, इस अभियान में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक किंजर के फील्ड ऑफिसर अमित कुमार सिंह सीएसपी संचालक काशी कुमार सहित अन्य कर्मी शामिल थे।

सहायक शिक्षक की विदाई सह सम्मान समारोह 

किंजर , अरवल । करपी प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय लोदीपुर के सहायक शिक्षक सह पूर्व समन्वयक अर्जुन कुमार की सेवा अवधि 31 जनवरी 2024 को समाप्त हो गई इस मौके पर विद्यालय परिवार की ओर से सेवानिवृत शिक्षक के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया इस मौके पर सेवानिवृत शिक्षक अर्जुन कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक क्लास रूम मे सिखाने नहीं सिखने जाए सुपर -30 आनंद कुमार के बच्चे का उदाहरण दिए लक्ष्य और मेहनती बने बच्चे, मजदूर, किसान, तारी बेचने वाला, रिक्सा चलाने वाला का बेटा भी आईआईटी मे है! लोदीपुर सेवानिवृत अर्जुन कुमार जिले मे फूटबाल खेल प्रेमी को भी दिया है अनोखा उपहार बच्चों को पीटने के बजाए मोटिवेट मे करते है विश्वास एक अच्छे शिक्षक किसी क्लास रूम मे जब बच्चों के बिच प्रवेश करें तो सिखाने के बजाए सिखने का प्रयास करें! तभी आपके अंदर ऊर्जा रहेगी और सकारात्मक तरीका से आप बच्चों को विकसित कर पाएंगे! बच्चा कोई क्रिमनल नहीं होता है उसपर चिर- चीरा, डाटना और पिटाई जैसे तथ्य से दूर रहना चाहिए! ऐसा नहीं की हम शिक्षक से मार खाये है तो हम भी ऐसा ब्यावाहर करें बच्चों को मोटीवेट करना सीखे बच्चे दुगना उत्साह से सीखेंगे।   आज तकनिक का युग है एक समय था बच्चों के सोर्स सिर्फ पुस्तक और शिक्षक होते थे लेकिन आज तकनीक के युग मे बच्चों के पास कई दोगटल प्लेटफॉर्म सीखने के लिए है ऐसे हालात मे आपको हमेसा अपडेट करने का अवश्यकता है! अभिवाक से भी अर्जुन कुमार ने कहा की बच्चों के मार्क्स को प्राथमिक न दे उसके व्यवहार सामाजिक वातावरण पर ध्यान दे! अगर एक बच्चा औसत है या निम्न है लेकिन अगर औसत 3 से 6 घंटे पढ़ने का ललक ग्रेजुएशन तक रहा तो किसी भी एग्जाम को क्वालीफाई कर जाएगा चाहे वो राज्य का पब्लिक सर्विस हो या सिविल सर्विस ही क्यों ना हो।   बच्चों को गलतियां पर उसे समझें गलत को सपोर्ट नहीं करें लेकिन उसे समझाए गलत और सही क्या है! आज एजुकेशन छेत्र मे 90% युवा खुद से ईमानदारी नहीं है आज का क़ल और क़ल का परसो पर टाल देता है! जीवन मे लक्ष्य को निर्धारित नहीं करता है! कभी समाज, कभी परिवार गरिबि अमीरी, और लक को कोसता है लेकिन सही तरीका से अगर मेहनत किया जाए तो कोई लक्ष्य दूर नहीं है।   उन्होंने सुपर 30 आनद के बच्चों का उदाहरण दिया की सिर्फ लक्ष्य के सहारे उनके बच्चे मजदूर, किसान,तारी बेचने वाला, रिक्शा चलाने वाला बच्चा देश के टॉप आईआईटी, आईआईएम कॉलेज मे है! मौके पर मॉडर्न स्कूल के प्रचार्य आर वि सिंह, शिक्षक साकेत कमल,मनीष कुमारा निराला ने अंगवस्त्र अर्जुन कुमार को दिए।

व्यवहार न्यायालय के नाजीर छोटे नारायण सिंह को दी गई विदाई

अरवल। व्यवहार न्यायालय के नाजीर छोटे नारायण सिंह का विदाई समारोह व्यवहार न्यायालय परिसर में किया गया। विधिक संघ भवन में विदाई समारोह की अध्यक्षता अभिमन्यु शर्मा ने की ।इस अवसर पर न्यायालय कर्मीयो ने छोटे नारायण सिंह को न्यायप्रिय, सादगी से जीने वाले एवं सुविचार व्यक्ति बताते हुए कहा कि इनकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम होगी। सादगी इनको विरासत में मिली है जो इन्होंने अपने जीवन में मूर्त रूप से अमल में ला रहे हैं।   वक्ताओं ने कहा कि वे समन्वय बनाते हुए अपना कार्य किया तथा उन्हें आज तक क्रोध में कभी नहीं देखा गया। वह सभी के लिए समान रूप से सुलभ तरीके से उपलब्ध रहे तथा न्यायालय कर्मी के हित में लिए गए उनके निर्णय की प्रशंसा वक्ताओं ने की ।इस अवसर पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल कुमार ने कहा कि हमें इनके साथ कार्य करने का मौका मिला है जिसमें इनके कार्य करने की क्षमता के हम कायल हैं। हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ शुभकामना देते हैं।   इस अवसर पर सबजज प्रथम विभूति भूषण ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ कहा कि ये अपने काम के प्रति काफी सजग थे जो इन्हे अन्य के मुकाबले अलग दर्शाता है। इस अवसर पर मुंसिफ ईश्वर चंद्र अकेला ने कहा कि ये बहुत ही मृदु स्वभाव के थे,हमारे न्यायिक व्यवस्था के अभिन्न अंग थे। अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि इनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व में समानता है तथा इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।   इस अवसर पर न्यायिक दंडाधिकारी उर्मिला आर्या ने कहा कि ये हमारे बड़े भाई के समान थे। न्यायालय कर्मियों के द्वारा ब्यवहार न्यायालय परिसर में उनकी भावभीनी विदाई दी गई।   जिसमें न्यायालय कर्मी गणेश चौधरी, छोटे नारायण , मुकेश कुमार, राजन कुमार, अरविंद कुमार, चितरंजन कुमार सहित अन्य न्यायालय कर्मी उपस्थित थे। इस अवसर पर छोटे नारायण सिंह अपने आपको गमगीन होने से रोक नहीं सके।

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का ढकोसला करती है मोदी सरकार- मीना तिवारी

अरवल । भाकपा माले कार्यालय में अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला संगठन की बैठक की गई जिसमें ऐपवा के राष्ट्रीय महासचिव मीणा तिवारी बैठक को संबोधित करते हुए बोली की देश में महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार पर बात नहीं कर रही है मोदी सरकार। धर्म के आगे करके चुनाव जितना चाहती है। महिलाओं की पौष्टिक भोजन नहीं मिल पा रहा है। महंगाई के वजह से महिलाओं को घर चलना मुश्किल हो रहा है। गैस की कीमत आसमान छू रही है लहसुन चार सौ रु किलो पहुंच चुका है।   मुद्दा छुपाने के लिए मोदी सरकार धर्म को आगे करके चल रही है। जबकि देश की राजनीतिक पार्टी को धार्मिक मुद्दा छोड़कर संविधान पर बात करने की जरूरत है। लेकिन यह सरकार महिलाओं की आजादी को छीन रही है। काशी विश्वविद्यालय वाराणसी में भाजपा के आईटी सेल के नेता एक आई आई टी करने वाली लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया लेकिन सरकार की संरक्षण के वजह से दो माह लगा गया । छात्रों के आंदोलन के बाद बलात्कारी की गिरफ्तारी हुई ।विश्व में भारत की झंडा बुलंद करने वाली महिला कुश्ती खिलाड़ियों को भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर आरोप लगे लेकिन आज तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई। उन्हें धरना स्थल से भी दिल्ली पुलिस के जरिए अपमानित करवाया गया है।   बिलकिस बानो के बलात्कारियों को सजा देने के बजाय गुजरात की भाजपा सरकार केंद्र की सरकार बलात्कारियों को संरक्षण दे रही है। महिलाओं की 33 प्रतिशत आरक्षण अभी तक मोदी सरकार ठंडा बस्ते में डाली हुई है महिलाओं को आरक्षण देना होगा। भाजपा सरकार देश में जाति जनगणना नही करना चाहती है उल्टे आरक्षण दलित पिछड़ों से छीन रही है। स्कीम वर्क्स ऐपवा के संयुक्त आह्वान पर 12 फरवरी 24 को पटना में विशाल प्रदर्शन किया जाएगा।   बैठक में ऐपवा जिला सचिव लीला वर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी, उपाध्याय जमीला खातून, चंद्र प्रभा देवी, कांति देवी, अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।

जिले की पुलिस ने ग्यारह आरोपितों को किया गिरफ्तार

अरवल । जिले की पुलिस ने पिछले चौबीस घंटे में बीसीएनवी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर ग्यारह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक अरवल विद्यासागर के निर्देशानुसार वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया।   निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अरवल, के नेतृत्व में प्रहार टीम अरवल एवं सभी थाना ओ०पी० अध्यक्ष के द्वारा संयुक्तरूप रूप से विशेष रूप से चयनित किये गाँव में जाकर छापेमारी अभियान चलाकर वारंटी दस और मद्यनिषेध के काड में एक अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी प्रेस बयान में बताया गया है कि रामपुरचौरम थाना से 04 ( वारंटी-04 )   करपी थाना से 03 (वारंटी-03)   कलेर थाना से 02 (वारंटी-02)   मेहंदिया थाना-01 (वारंटी-01)   अरवल थाना से 01 (मग्रनिषेध के कांठ में-01) को गिरफ्तार किया गया है साथ ही वाहन जांच अभियान के तहत चार हजार रु० वाहन जुर्माना वसूल की गयी है और मद्यनिषेध के तहत 14 ली0 देशी महुआ और एक मोटरसाईकल जब्त किया गया है।

आर्म्स एक्ट के आरोपित को अर्थ दंड के साथ सुनाई गई तीन साल की सजा

अरवल । व्यवहार न्यायालय के न्यायिक दंडाधिकारी उर्मिला आर्या की अदालत ने आर्म्स एक्ट के एक आरोपित को तीन साल की कारावास एवं दस हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा सुनाया।अभियोजन पदाधिकारी विवेकानंद श्रीवास्तव ने बताया कि अरवल थाना काण्ड सं 354/21 में स्वलिखित आवेदन देकर तत्कालीन थाना प्रभारी शंभु पासवान आरोप लगाया था कि 8अक्टुबर 2021को थाना ओबरा अन्तर्गत भरूब निवासी विनय पासवान के किराया के कमरा से अवैध्य एक देशी कट्टा एवं थ्री फीफ्टीन का पाॅच गोली बरामद किया गया था।   न्यायालय ने सुनवाई पश्चात अभियुक्त विनय पासवान को धारा 25(1बी)ए एवं धारा26 आर्म्स एक्ट के तहत दोषी पाया तथा सजा के बिंदु पर सुनवाई पश्चात की धारा25 (1बी) ए आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत तीन साल कारावास तथा पांच हजार रूपये अर्थदण्ड तथा धारा 26 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत तीन साल कारावास की तथा पांच हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा अभियुक्त को सुनाया एवं अर्थदण्ड की राशि नही जमा करने पर पन्द्रह दिन काअतिरिक्त कारावास की सजा सुनाया तथा अभियुक्त को कारावास मे भेजा गया।

देश की सेवा देने के बाद गांव के बच्चों का भविष्य निखारने का कर रहा हूं कार्य – धर्मेंद्र कुमार

अरवल -दिल्ली पब्लिक स्कूल अरवल 10वीं के छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह सह फेयरवल सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया और साथ में संस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमे विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। दिल्ली पब्लिक स्कूल के निदेशक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि हमारे विद्यालय डीपीएस से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल के क्षेत्र में अरवल से पूरे बिहार को मान सम्मान बढ़ाया हैं।   आने वाले समय में पढ़ाई के क्षेत्र में भी पूरे बिहार एवं भारत में अरवल जिला का मान सम्मान मेरे विद्यालय के बच्चे बढ़ाएंगे और उन्होंने बताया कि जब मैं देश की सेवा कर रहा था तभी से मेरे दिमाग में शिक्षा के क्षेत्र में गरीब ,दलित, वंचित ,बच्चों को शिक्षित करने के लिए मुझे प्रेरणा मिलाऔर आप सब के आशीर्वाद से आज मैं देश सेवा के बाद अपने अरवल जिला के बच्चों को शिक्षा देकर उनका भविष्य सवारने का काम कर रहा हूं।   जिसमें आप अरवल के लोग का सहयोग भी मुझे भरपूर मिला।अब देश के सेवा करने के बाद मैं अपने गांव एवं समाज को सेवा दे रहा हूं ।आप लोग के अथक प्रयास के वजह से आज दिल्ली पब्लिक अरवल स्कूल उस मुकाम पर खड़ा है। जिसकी में कल्पना भी नहीं कर सकता।लोग का प्यार मोहब्बत आशीर्वाद है जो दिल्ली पब्लिक स्कूल को बच्चों को सम्मान में हमेशा आगे बढ़ता रहूंगा निरंतर कार्य करता रहूंगा ।इस मौके पर निदेशक धर्मेंद्र कुमार ने 10वीं के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।   मौके पर उपस्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के शारीरिक शिक्षक, अविनाश कुमार, रोशन कुमार ,विवेक अजय कुमार, अमीषा कुमारी आशीर, यीशु कुमारी इत्यादि मौजूद थे।