Bakwas News

फर्जी निकासी मामले में तीन सदस्यीय कमेटी करेगी जांच

अरवल। जिले के करपी प्रखंड अंतर्गत वाजिदपुर साहित अन्य स्वास्थ्य केंद्र में सामुदायिक केंद्र करपी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के सहयोग से गबन को लेकर जांच कमेटी गठित किया गया है। इस संबंध में सिविल सर्जन राय कमलेश्वर नाथ सहाय ने जानकारी देते हुए कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जांच कमेटी गठित की गई है। जिसमें राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत किए गए शिकायत की जांच की जाएगा। तीन सदस्य कमेटी के जांच रिपोर्ट आने के बाद ही दोषी के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत सरकार के निर्गत राशि को फर्जी तरीके से निकासी करना बिल्कुल गलत है। लेकिन इस मामले का सरगर्मी से 3 सदस्य कमेटी जांच कर रही है। विदित है की इस मामले में बहादुरपुर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिनियुक्ति एएनएम चंचला कुमारी के बयान पर नगर थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई गई है।

 

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार कहा गया है कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा लिखित आदेश दी गई कि अपना संपूर्ण प्रभार एएनएम पिंकी कुमारी को देने का आदेश प्राप्त हुआ। आदेश के बाद राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत बाजितपुर अस्पताल के बैंक आफ इंडिया अरवल में खाता पर 90 हजार गलत तरीके से ट्रांसफर करने निकासी कर ली गई है। जिसमें एएनएम किरण कुमारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बख्तारी एवं सीता कुमारी का तस्वीर बैंक अकाउंट में गलत तरीके से हस्ताक्षर और करपी के सामुदायिक केंद्र के प्रभारी द्वारा अभीप्रमाणित कर खाते का संधारण किया गया है।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment