अरवल। किंजर सूर्य मंदिर धाम के समीप एक पेड़ की डाली टूट कर 11 हजार केवीए विद्युत तार पर गिर गई। जिससे कारण 11000 केवीए का पोल भी टूट गया है और विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई है। बिजली का खम्भा टूटने से किंजर सूर्य मंदिर परिसर, उज्जैन पट्टी, परमार पट्टी मुहल्ला में 24 घंटे से विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप है। जिसके कारण उपभोक्ताओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर विधुतकर्मियों ने बतलाया कि जल्द बिजली आपूर्ति सुचारू हो जाएगी।विधुतकर्मी बिजली व्यवस्था को व्यवस्थित करने में जुटे हुए हैं।
