Bakwas News

समारोह आयोजित कर सेवानिवृत कर्मियों को किया गया विदाई

करपी,अरवल । प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों एवं स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों के सेवा निवृत्त करने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणवारी मठिया मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापिका मीना कुमारी के अवकाश ग्रहण करने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।   अध्यक्षता शिक्षक संतोष कुमार ने किया। इस मौके पर उपस्थित शिक्षिका अमरावती, वंदना, सत्येंद्र मोची, गीता तथा बिलवंती देवी समेत अन्य शिक्षको ने संबोधित करते हुए इनके द्वारा किए गए कार्यकाल की भूरि भूरि प्रशंसा की। लोदीपुर मध्य विद्यालय में पदस्थापित नियोजित शिक्षक अर्जुन कुमार भी सेवानिवृत हो गए। इस मौके पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता मॉडर्न पब्लिक स्कूल के निदेशक आरभी सिंह ने किया। इस मौके पर शिक्षक साकेत कमल, छक्कन बीघा प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनीष कुमार निराला समेत कई लोगों ने संबोधित करते हुए कहा कि अपने कर्मठ छवि के कारण यह काफी लोकप्रिय रहे। इन्होंने प्रखंड संसाधन केंद्र में संकुल समन्वयक के पद पर भी कार्य किया।   अवकाश ग्रहण करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग से जुड़ने के बाद सभी लोगों का स्नेह मिला है। कार्यकाल में सभी लोगों से मिलने वाले स्नेह की प्रशंसा करते हुए इन्होंने सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापन किया। मध्य विद्यालय सेलारपुर के प्रधानाध्यापक सदय कुमार भी सेवानिवृत हो गए। इस मौके पर भव्य समारोह का आयोजन कर विदाई दी गई ।समारोह की अध्यक्षता शिक्षक सुशील कुमार ने किया जबकि संचालन विनोद कुमार के द्वारा किया गया।   उपस्थित लोगों ने उनके कार्यकाल की भूरि भूरि प्रशंसा की। उधर करपी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित नेत्र सहायक यदुनंदन प्रसाद की सेवा निवृत्ति पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक अखिलेश वर्मा ने कहा कि इन्होंने निस्वार्थ भाव से सेवा की।   जब तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित रहे नेत्र चिकित्सक नहीं रहने के बावजूद लोगों को उचित उपचार दिया ।इनके मधुर स्वभाव के कारण सभी लोग उनकी प्रशंसा करते थे। इस मौके पर एएनएम उषा सिंह समेत कई लोगों ने अपनी बातें रखी।

ग्रामीण पर अभद्र व्यवहार करने का लगाया आरोप

करपी,अरवल । प्रखंड क्षेत्र के बेलखरी प्राथमिक विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक रंजीत कुमार एवं शिक्षिका रिंकी कुमारी ने ग्रामीणों पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है।   प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर विद्यालय के प्रधान शिक्षक दिनेश कुमार ने कहा है कि अभद्र व्यवहार करने वाले सिंटू कुमार ने शिक्षक रंजीत कुमार एवं शिक्षा रिंकी कुमारी पर विद्यालय समय से नहीं आने का आरोप लगाया है जो बिल्कुल गलत है ।इन्होंने शिक्षक एवं शिक्षिकाओं से अभद्र व्यवहार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से की है।

मतदाता जागरूकता ईवीएम प्रशिक्षण वाहन से वोटिंग का हुआ डेमो

कुर्था,अरवल। कुर्था मुख्यालय स्थित मानिकपुर एवं निघवा पंचायत के विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाता जागरूकता के तहत ईवीएम मशीन से मतदान की प्रक्रियाओं को बताया गया।बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के मानिकपुर एवं निघवां पंचायत के दर्जनों मतदान केंद्र पर मतदाता जागरूकता रथ सह ईवीएम प्रशिक्षण वाहन का आगमन हुआ।मतदाताओं को ईवीएम से वोटिंग प्रक्रियाओं को जानकारी एवं वीवीपीएटी मशीन में अपने मतदान के चिन्हों को देखने संबंधित जानकारी देने के उद्देश्य से पिछले कई दिनों से प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में प्रशिक्षण सह जागरूकता वाहन का भ्रमण हो रहा है।मास्टर ट्रेनर अरुण कुमार ने मतदाताओं को ईवीएम मशीन से वोटिंग की प्रक्रियाओं को बताया।   उन्होंने कहा की ईवीएम से वीवीपेट मशीन जुड़ा हुआ है जिसमे आप अपने दिए गए वोट को देख सकते है।वीवीपीएटी में सात सेकेंड तक पर्ची दिखाई देगी। मास्टर ट्रेनर अरुण कुमार ने बताया की दोनो पंचायतों के दर्जन भर मतदान केंद्रों में मध्य विद्यालय केमदारचक,मध्य विद्यालय छतोई,राजेपुर, निघवां, कैथा लोदीपुर सहित कई मतदान केंद्रों एवं गांवों में मतदाताओं को वोटिंग प्रक्रिया से अवगत कराते हुए ईवीएम से मतदान का डेमो कराया गया।

श्रम विभाग के अधिकारियों ने एक बाल श्रमिक को कराया मुक्त

कुर्था,अरवल। मेसर्स गणपति स्वीटस एवं चाट कोल्ड ड्रिक राणानगर कुर्था के नियोजक श्री नागेन्द्र कुमार पिता-राजेन्द्र प्रसाद ग्राम-राणानगर कुर्था एस.बी.आई. बैंक कुर्था के पास कुर्था अरवल में श्रम अधीक्षक के नेतृत्व में श्रम संसाधन विभाग के धावा दल द्वारा दूकान, होटल, गैरेज सहित अन्य संस्थानों में बाल श्रमिकों से कार्य करा रहे नियोजक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए छापामारी अभियान चलाया गया।   धावा दल द्वारा एक बाल श्रमिक को कार्य करते हुए विमुक्त कराया गया। साथ ही बाल श्रम प्रतिषेध एवं विनियमन अधिनियम 1986 के अन्तर्गत प्रतिष्ठान नियोजक मेसर्स गणपति स्वीटस एवं चाट कोल्ड ड्रिक राणानगर कुर्था, के नियोजक श्री नागेन्द्र कुमार पिता-राजेन्द्र प्रसाद ग्राम-राणानगर कुर्था एस.बी.आई. बैंक कुर्था के पास कुर्था अरवल के के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया जिसमें दोषी पाये जाने पर नियोजक से 20000/- रूपये से 50000/- रूपये तक की राशि जुर्माना के साथ वसूल की जाएगी। श्रम अधीक्षक, अरवल द्वारा बताया गया कि एम.सी. मेहता बनाम तमिलनाडु सरकार में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में दोषी नियोजक से 20000/- रूपये की राशि वसूल कर बाल श्रमिक पुनर्वास सह कल्याण कोष अरवल में जमा की जाएगी।   इसके अलावा विमुक्त किए गए बाल श्रमिकों को प्राथमिक पुनर्वास राशि के रूप में 3000/- रूपये प्रदान किया जाएगा एवं मुख्यमंत्री राहत कोष से 25000/- रूपये की राशि दी जाएगी जो विमुक्त बाल श्रमिक के 18 वर्ष की उम्र होने तक बैंक में फिक्स डिपोजिट के रूप में जमा कराई जाएगी। धावा दल में प्रवीण कुमार सुमन श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कुर्था, धीरज कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कलेर एवं पुलिस बल के जवान शामिल थे।

कुर्था में इंटर परीक्षा की तैयारी पूरी, 3681 छात्र छात्राएं देंगे परीक्षा

कुर्था,अरवल। कुर्था में इंटर परीक्षा की परीक्षा के लिए तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें शहीद जगदेव स्मारक महाविद्यालय में बॉयज का,प्लस टू उच्च विद्यालय में गर्ल्स का एवं रामचरित्र सिंह महाविद्यालय कुर्था में बॉयज का परीक्षा केंद्र बनाया गया है।   तीनों परीक्षा केंद्र पर 3681 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे एसजेएस महाविद्यालय में कुल 1393 परीक्षार्थी बैठेंगे जिसमें साइंस में 1136 आर्ट्स में 246 और कॉमर्स में 11 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे जबकि प्लस टू उच्च विद्यालय में 1424 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे जिसमें 775 साइंस और 643 आर्ट्स में एवं कॉमर्स में 6 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे परीक्षा को लेकर तीनों केंद्रों पर तैयारी पूरी कर ली गई है।   बीडीओ डॉ जियाउल हक ने तीनों परीक्षा केंद्रों का घूम कर जायजा लिया तथा केंद्राधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दी। परीक्षा केंद्र में बेंच पर परीक्षार्थियों का क्रमांक अंकित किया गया है।   वे लोग अपने क्रमांक के अनुसार परीक्षा भवन में बैठेंगे। कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा भी लगाए गए हैं। वहीं सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध किए गए हैं।   इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ जियाउल हक ने बताया कि तैयारी पूरी कर ली गई है, परीक्षा पूरी तरह से कदाचार मुक्त कराया जाएगा, उन्होंने परीक्षार्थियों से अपील की है कि शांति पूर्ण तरीके से परीक्षा दें एवं दिए गए निर्देशों का पालन करें जो भी छात्र परीक्षा में कदाचार करते पकड़े जाएंगे उन्हें निष्कासित कर किया जाएगा।

रालोसपा के कुर्था विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी ने किया मैरिज हॉल का उद्घाटन

कुर्था,अरवल। कुर्था करपी रोड स्थित नए खुले श्याम सिन्हा उत्सव हॉल का उद्घाटन रालोसपा के कुर्था विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी पप्पू वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। उत्सव हॉल उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए पप्पू वर्मा ने कहा कि कुर्था जैसे छोटे से शहर में इस तरह का उत्सव हॉल खुलने से लोगों को शादी विवाह,बर्थडे पार्टी,मैरेज डे पार्टी सहित अन्य कार्यक्रम करने के लिए सहूलियत मिलेगी। जिस जगह पर यह उत्सव हॉल बनाया गया है वह शहर के भीड़ भाड़ से हटकर है।   इस जगह पर पार्किंग की व्यवस्था से लेकर अतिथियों के ठहरने के भी ब्यापक इंतज़ाम है। इस हॉल में स्पेस अच्छा है स्टेज प्रोग्राम से लेकर खाना खिलाने की भी जगह पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। वहीं इस उत्सव हॉल के मालिक निर्भय सिंह ने बताया कि कुर्था एवं इसके आसपास के इलाके के लोगों को सहूलियत प्रदान करने हेतु इस तरह का उत्सव हॉल खोला गया है ताकि लोगों को शादी विवाह से लेकर अन्य कार्यक्रम के लिए यहाँ के लोगों को बाहर नहीं जाना पड़े।

अनजबित सिंह महाविद्यालय ने किया नैक एक्रीडिशन के लिए आईआईक्यूए अपलोड

बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के एकमात्र अंगीभूत इकाई अनजबित महाविद्यालय ने नैक एक्रीडिशन के दिशा में सकारात्मक पहल करते हुए आईआईक्यूए नैक के पोर्टल पर अपलोड कर दिया है। आईआईक्यूए अपलोड करने के कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि विश्विद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. सी.एस चौधरी ने एस.एस.आर के संबंध में मार्गदर्शन दिया ।   कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ एस.एस.भाष्करम ने प्रति कुलपति के सुझाव को दृढ़ता से लागू करने का निर्देश डॉ अखलाख अहमद को दिया उन्होंने अपने संबोधन में प्रति कुलपति के प्रति विशेष रूप से आभार प्रकट करते हुए महाविद्यालय के सभी कर्मियों की प्रशंसा की। आगे भी इसी जज्बे के साथ कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रभात कुमार ने किया।   आईक्यूएसी समन्वयक डॉ अखलाख अहमद ने उक्त अवसर पर नैक एक्रीडिशन की सम्पूर्ण प्रक्रिया अर्थात आईआईक्यूए अपलोड से लेकर पीयर टीम के भ्रमण तक की गतिविधि पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए भविष्य में आने वाली चुनौतियों के सम्बन्ध में बताया। उन्होंने प्राचार्य के मार्गदर्शन की भूरी-भूरी प्रशंसा की। कहा कि इनके निर्देशन में महाविद्यालय चहुमुखी विकास की ओर अग्रसर है तथा नैक कि दिशा में एक्रीडिशन हेतु कृत संकल्पित है।   उल्लेखनीय है कि यूजीसी ने हाल ही में यह स्पष्ट किया है कि महाविद्यालयों को किसी भी तरह के अनुदान प्राप्त करने हेतु नैक एक्रीडिशन आवश्यक है। यूरोप के अधिकांश देशों में वैसे भारतीय छात्र जिनकी डिग्री नैक एक्रीडेटेड संस्थान होने पर उन्हें एक परीक्षा कम देनी पड़ती है। स्पष्ट है नैक एक्रीडिशन की महता राष्ट्रीय ही नहीं वरन् अन्तर्राष्ट्रीय है। कार्यक्रम के अंत में भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ रमेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।   उक्त अवसर पर डॉ.संतोष कुमार सिंह, डॉ .संतोष कुमार, अनिल कुमार, डॉ कन्हैया सिंह, श्री विशाल कुमार , डॉ सुफिया परवीन, श्री चंद्रशेखर कुमार, डॉ मो.परवेज़ अहमद, फज़ल अहमद, अतिथि शिक्षक सुकेश्वर सिंह, डॉ.अशोक कुमार सिंह, डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ अमजद अली, डॉ शशि भूषण सिंह, डॉ विजय गौर, मुनमुन चौधरी, डॉ सरिता कुमारी, गजाला शाहीना, डॉ. प्रिय कुमारी आदि शैक्षणिक कर्मी के अतिरिक्त प्रशाखा पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार पाण्डेय, विनोद कुमार सिंह, अक्षय प्यारे, अरविन्द कुमार, मदन वैश्य, संतोष पाण्डेय, मनोज कुमार, दीपक कुमार, एवं धर्मशिला कुमारी के अतिरिक्त कंप्यूटर ऑपरेटर कामेंद्र कुमार एवं अजित कुमार सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित थे।

किंजर में मखदूम बाबा की मजार पर हुई सालाना उर्स पर चादरपोशी 

किंजर , अरवल । किंजर पुनपुन नदी तट स्थित प्रसिद्ध सूफी संत हजरत हैदर शाह रहमतुल्लाह एवं हजरत मुजफ्फर शाह रहमतुल्लाह अलैह उर्फ मखदूम बाबा की सालाना उर्स बुधवार को धूमधाम से संपन्न हो गया उर्स के मौके पर बड़ी भारी संख्या में जरीन जहानाबाद पटना फुलवारी पालीगंज गया अरवल रांची पलामू आदि स्थानों के अलावे किंजर नगला अलीपुर रूपापुर कुर्था बरहगाया इब्राहिमपुर धमौल डकरा खैरा बाजार आदि गांव से लोग मजार पर पहुंचकर अकिदत के साथ चादरपोशी गुलपोसी कुरानखानी मिलाद आदि का रसम पूरा किया उर्स में सबसे पहले सूफी कव्वाली गाते लोग मखदूम बाबा के मजार पर पहुंचे फिर शुरू हुआ ।   चादरपोशी का सिलसिला मजार के पास साफ सफाई रंग रोगन कर आकर्षक रोशनी की व्यवस्था की गई थी उपस्थित लोगों ने चादरपोसी के बाद मखदूम बाबा से देश राज्य एवं जिला एवं सभी वर्गों के लोगों के लिए अमन चैन खुशहाली प्रगति की दुआएं मांगी इस मौके पर किंजर मजार सुन्नी कमिटी शाह मोहल्ला किंजर के सदस्य मोकीम अहमद चांद भाई जाहिद शाह चुन्नू शाह रुस्तम शाह वाहिद शाह अकिल शाह आरिफ शाह फिरोज शाह आदि मौजूद रहे दरगाह के पास सभी व्यवस्था को देख-रेख करते रहे अंत में प्रसाद का वितरण भी किया गया।

परीक्षा हॉल में निर्धारित समय से 30 मिनट पूर्व प्रवेश की अनुमति

अरवल । जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विद्यासागर की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2024 के सफल संचालन हेतु संबंधित केंद्राधीक्षकों, दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ परीक्षा केंद्रों पर सघन गश्ती करने तथा परीक्षा स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु संयुक्त ब्रीफिंग किया गया। विदित हो कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा दिनांक 01 फरवरी 2024 से प्रारंभ होकर दिनांक 12 फरवरी 2024 को समाप्त होगी।   प्रथम पाली 9:30 पूर्वाहन से 12:45 अपराहन तक एवं द्वितीय पाली 2:00 अपराहन से 5:15 बजे अपराह्न तक निर्धारित है। जिले में कुल 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी परीक्षार्थियों को निदेशित किया गया कि परीक्षा प्रारम्भ होने से 30 मिनट पूर्व परीक्षा कक्ष में प्रवेश करना है। 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रत्येक दिन प्रत्येक पाली की परीक्षा प्रारम्भ होने से पूर्व घोषणा पत्र में अंकित करना है कि परीक्षार्थियों की जाँच कर ली गई है तथा उनके पास कोई आपतिजनक सामग्री नहीं पाई गई है।   जिला पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निदेश देते हुए कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर विधि व्यवस्था दुरुस्त रखें। संबंधित पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि सभी केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त सभी वीक्षक, अनुसेवक एवं प्रतिनियुक्त अन्य कर्मी का पहचान पत्र निर्गत करना सुनिश्चित करेंगे। प्रतिनियुक्त वीक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों का परीक्षा केन्द्र परिसर में बिना पहचान पत्र के प्रवेश नहीं होगा। परीक्षा केन्द्र में कोई भी व्यक्ति बिना पहचान पत्र के पाया जाता है तो उनपर दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी। परीक्षा केंद्रों पर पीने का पानी, लाइटिंग, बैच डेस्क, सीसीटीवी कैमरा, वीडियोग्राफी आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।   जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि छात्र एवं छात्राएँ की फ्रिस्किंग आवश्यक रूप से सुनिश्चित किया जाए। परीक्षार्थियों एवं प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, वीक्षक के लिए मोबाइल या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षा अवधि में दंड प्रावधान संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेंगे।   परीक्षा को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाबार रहित वातावरण में संचालन कराने के उद्देश्य से आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष से हर पल मॉनिटरिंग किया जाएगा। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06337-229494, 228191, 228008 एवं वाहटसएप नं० 8235230817 है। जिला नियंत्रण कक्ष में प्राथमिक उपचार से संबंधित दवाओं के साथ चिकित्सक, पैरामेडिकल कर्मी सहित एंबुलेंस एवं अग्निशामक वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।   उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निदेश देते हुए कहा कि वे अपने कर्तव्य एवं दायित्व का समय से निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, भू अर्जन पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रतिनियुक्त केंद्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

बंदोबस्त से संबंधित किया गया समीक्षा बैठक

अरवल । जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में बंदोवस्त से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि भूमिहिनों को जमीन उपलब्ध कराने के संबंध में बंदोवस्ती, बासगीत पर्चा एवं क्रय नीति के तहत भूमि उपलब्ध कराने के संबंध में सभी कर्मचारियों को प्रेरित किया गया तथा ऑनलाईन करने हेतु निदेशित किया गया। जमाबंदी पर खेसरा नहीं रहने के कारण अमीन द्वारा विस्तृत कमियों का उजागर किया गया। नक्शा देखने के संबंध में किस प्रकार नक्शा पर चिन्ह पकड़ना है उसके संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।   बेलगान एवं सरकारी भूमि के संबंध में लगान निर्धारण के बाद ही जमाबंदी कायम करने का निदेश दिया गया। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित कर्मियों एवं अमीनों को निदेशित किया गया कि निडर होकर कार्य करें। साथ ही उन्हें यह भी निदेशित किया गया कि योजना बनाकर लक्ष्य को पूर्ण करें। बंदोवस्त पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि पुराने रिकार्ड का संबंधित अंचल से समन्वय स्थापित कर कार्य को ससमय निष्पादित करें। बैठक में जिला बंदोवस्त पदाधिकारी, भू अर्जन पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी के साथ अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं बंदोवस्त कर्मी उपस्थित थे।   अरवल -जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में बंदोवस्त से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि भूमिहिनों को जमीन उपलब्ध कराने के संबंध में बंदोवस्ती, बासगीत पर्चा एवं क्रय नीति के तहत भूमि उपलब्ध कराने के संबंध में सभी कर्मचारियों को प्रेरित किया गया तथा ऑनलाईन करने हेतु निदेशित किया गया। जमाबंदी पर खेसरा नहीं रहने के कारण अमीन द्वारा विस्तृत कमियों का उजागर किया गया। नक्शा देखने के संबंध में किस प्रकार नक्शा पर चिन्ह पकड़ना है उसके संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।   बेलगान एवं सरकारी भूमि के संबंध में लगान निर्धारण के बाद ही जमाबंदी कायम करने का निदेश दिया गया। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित कर्मियों एवं अमीनों को निदेशित किया गया कि निडर होकर कार्य करें। साथ ही उन्हें यह भी निदेशित किया गया कि योजना बनाकर लक्ष्य को पूर्ण करें। बंदोवस्त पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि पुराने रिकार्ड का संबंधित अंचल से समन्वय स्थापित कर कार्य को ससमय निष्पादित करें। बैठक में जिला बंदोवस्त पदाधिकारी, भू अर्जन पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी के साथ अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं बंदोवस्त कर्मी उपस्थित थे।