कुर्था,अरवल। कुर्था मुख्यालय स्थित मानिकपुर एवं निघवा पंचायत के विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाता जागरूकता के तहत ईवीएम मशीन से मतदान की प्रक्रियाओं को बताया गया।बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के मानिकपुर एवं निघवां पंचायत के दर्जनों मतदान केंद्र पर मतदाता जागरूकता रथ सह ईवीएम प्रशिक्षण वाहन का आगमन हुआ।मतदाताओं को ईवीएम से वोटिंग प्रक्रियाओं को जानकारी एवं वीवीपीएटी मशीन में अपने मतदान के चिन्हों को देखने संबंधित जानकारी देने के उद्देश्य से पिछले कई दिनों से प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में प्रशिक्षण सह जागरूकता वाहन का भ्रमण हो रहा है।मास्टर ट्रेनर अरुण कुमार ने मतदाताओं को ईवीएम मशीन से वोटिंग की प्रक्रियाओं को बताया।
उन्होंने कहा की ईवीएम से वीवीपेट मशीन जुड़ा हुआ है जिसमे आप अपने दिए गए वोट को देख सकते है।वीवीपीएटी में सात सेकेंड तक पर्ची दिखाई देगी। मास्टर ट्रेनर अरुण कुमार ने बताया की दोनो पंचायतों के दर्जन भर मतदान केंद्रों में मध्य विद्यालय केमदारचक,मध्य विद्यालय छतोई,राजेपुर, निघवां, कैथा लोदीपुर सहित कई मतदान केंद्रों एवं गांवों में मतदाताओं को वोटिंग प्रक्रिया से अवगत कराते हुए ईवीएम से मतदान का डेमो कराया गया।