अरवल । जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विद्यासागर की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2024 के सफल संचालन हेतु संबंधित केंद्राधीक्षकों, दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ परीक्षा केंद्रों पर सघन गश्ती करने तथा परीक्षा स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु संयुक्त ब्रीफिंग किया गया। विदित हो कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा दिनांक 01 फरवरी 2024 से प्रारंभ होकर दिनांक 12 फरवरी 2024 को समाप्त होगी।
प्रथम पाली 9:30 पूर्वाहन से 12:45 अपराहन तक एवं द्वितीय पाली 2:00 अपराहन से 5:15 बजे अपराह्न तक निर्धारित है। जिले में कुल 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी परीक्षार्थियों को निदेशित किया गया कि परीक्षा प्रारम्भ होने से 30 मिनट पूर्व परीक्षा कक्ष में प्रवेश करना है। 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रत्येक दिन प्रत्येक पाली की परीक्षा प्रारम्भ होने से पूर्व घोषणा पत्र में अंकित करना है कि परीक्षार्थियों की जाँच कर ली गई है तथा उनके पास कोई आपतिजनक सामग्री नहीं पाई गई है।
जिला पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निदेश देते हुए कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर विधि व्यवस्था दुरुस्त रखें। संबंधित पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि सभी केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त सभी वीक्षक, अनुसेवक एवं प्रतिनियुक्त अन्य कर्मी का पहचान पत्र निर्गत करना सुनिश्चित करेंगे। प्रतिनियुक्त वीक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों का परीक्षा केन्द्र परिसर में बिना पहचान पत्र के प्रवेश नहीं होगा। परीक्षा केन्द्र में कोई भी व्यक्ति बिना पहचान पत्र के पाया जाता है तो उनपर दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी। परीक्षा केंद्रों पर पीने का पानी, लाइटिंग, बैच डेस्क, सीसीटीवी कैमरा, वीडियोग्राफी आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि छात्र एवं छात्राएँ की फ्रिस्किंग आवश्यक रूप से सुनिश्चित किया जाए। परीक्षार्थियों एवं प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, वीक्षक के लिए मोबाइल या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षा अवधि में दंड प्रावधान संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेंगे।
परीक्षा को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाबार रहित वातावरण में संचालन कराने के उद्देश्य से आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष से हर पल मॉनिटरिंग किया जाएगा। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06337-229494, 228191, 228008 एवं वाहटसएप नं० 8235230817 है। जिला नियंत्रण कक्ष में प्राथमिक उपचार से संबंधित दवाओं के साथ चिकित्सक, पैरामेडिकल कर्मी सहित एंबुलेंस एवं अग्निशामक वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निदेश देते हुए कहा कि वे अपने कर्तव्य एवं दायित्व का समय से निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, भू अर्जन पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रतिनियुक्त केंद्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।