करपी,अरवल । प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों एवं स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों के सेवा निवृत्त करने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणवारी मठिया मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापिका मीना कुमारी के अवकाश ग्रहण करने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
अध्यक्षता शिक्षक संतोष कुमार ने किया। इस मौके पर उपस्थित शिक्षिका अमरावती, वंदना, सत्येंद्र मोची, गीता तथा बिलवंती देवी समेत अन्य शिक्षको ने संबोधित करते हुए इनके द्वारा किए गए कार्यकाल की भूरि भूरि प्रशंसा की। लोदीपुर मध्य विद्यालय में पदस्थापित नियोजित शिक्षक अर्जुन कुमार भी सेवानिवृत हो गए। इस मौके पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता मॉडर्न पब्लिक स्कूल के निदेशक आरभी सिंह ने किया। इस मौके पर शिक्षक साकेत कमल, छक्कन बीघा प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनीष कुमार निराला समेत कई लोगों ने संबोधित करते हुए कहा कि अपने कर्मठ छवि के कारण यह काफी लोकप्रिय रहे। इन्होंने प्रखंड संसाधन केंद्र में संकुल समन्वयक के पद पर भी कार्य किया।
अवकाश ग्रहण करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग से जुड़ने के बाद सभी लोगों का स्नेह मिला है। कार्यकाल में सभी लोगों से मिलने वाले स्नेह की प्रशंसा करते हुए इन्होंने सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापन किया। मध्य विद्यालय सेलारपुर के प्रधानाध्यापक सदय कुमार भी सेवानिवृत हो गए। इस मौके पर भव्य समारोह का आयोजन कर विदाई दी गई ।समारोह की अध्यक्षता शिक्षक सुशील कुमार ने किया जबकि संचालन विनोद कुमार के द्वारा किया गया।
उपस्थित लोगों ने उनके कार्यकाल की भूरि भूरि प्रशंसा की। उधर करपी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित नेत्र सहायक यदुनंदन प्रसाद की सेवा निवृत्ति पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक अखिलेश वर्मा ने कहा कि इन्होंने निस्वार्थ भाव से सेवा की।
जब तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित रहे नेत्र चिकित्सक नहीं रहने के बावजूद लोगों को उचित उपचार दिया ।इनके मधुर स्वभाव के कारण सभी लोग उनकी प्रशंसा करते थे। इस मौके पर एएनएम उषा सिंह समेत कई लोगों ने अपनी बातें रखी।