अरवल। जिलाधिकारी वर्षा सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में कई महीनो से सेवाकाल के दौरान मृत्यु होने के उपरांत चौकीदार के निकटतम स्वजन को नौकरी का नियुक्ति पत्र दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल चार लोगों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी मिली है। जिसमें कोमल कुमारी, अवधेश कुमार, रेणु कुमारी और राजू कुमार शामिल है। इन सभी को जिलाधिकारी ने अपने हाथों से नियुक्ति पत्र भी दिया।
इस मौके पर एसपी विद्यासागर भी मौजूद थे। इस दौरान डीएम ने कहा कि सभी लोग योगदान करते हुए पूरी निष्ठा के साथ सेवा प्रदान करें। सरकार परिजनों के लिए यह योजना इस उद्देश्य से संचालित कर रही है कि उन्हें आर्थिक समस्या का सामना करना नहीं पड़े। नियुक्ति पत्र पाकर परिजन काफी खुश थे।