Bakwas News

होली मिलन समारोह में वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय हुआ अबीर-गुलाल लोकगायिका की होली के गीतों पर झूम उठे दर्शक फाग मुकाबले में धारूपुर व मोहनपुर के कलाकारों ने बंधा समा

होली मिलन समारोह मेंबिक्रमगंज शहर के वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय, धारूपुर परिसर में सोमवार को आयोजित होली मिलन समारोह में जमकर उड़े अबीर गुलाल। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व चेयरमैन नगर परिषद सह व्यापार मंडल अध्यक्ष बिक्रमगंज के सिद्धनाथ उर्फ जवाहर सिंह कलाकारों के बीच फीता काट कर किया। जहां उपस्थित सभी कलाकारों को उन्होंने अबीर-गुलाल लगा उनका स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह एवं भाजपा महामंत्री सह सीनेट सदस्य डॉ. मनीष रंजन ने संयुक्त रूप से किया। दूसरी तरफ आयोजित होली मिलन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद महाबली सिंह का डॉ. मनीष रंजन ने नेतृत्व में बैंड बाजे व घोड़े के साथ फूल माला पहना कर स्वागत किया गया। सांसद ने सर्वप्रथम महाविद्यालय के संस्थापक स्व० राज बहादुर सिंह स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। साथ महाविद्यालय परिसर में स्थित भव्य मां सरस्वती मंदिर में पहुंच मां की पूजा अर्चना कर उनके चरणों में नमन किया। इसके बाद उन्होंने दीप प्रज्वलित कर रंगमंच कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर फाग गीत मुकाबले में धारूपुर एवं मोहनपुर के कलाकारों ने देर शाम तक ताल, ढोल, नगाड़े, झाल के साथ समा बंधा। जहां उपस्थित सैकड़ों ने जमकर कलाकारों के साथ फाग गीत का आनंद लिया। दूसरी तरफ भोजपुरी लोक गायिका सोनी पांडेय ने होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आगाज देवी वंदन से करते हुए “पानीया लाले लाल ऐ गौरा हमरो के चाही” के साथ किया। जिसमें लोक गायक आर्यन, दीनबंधु, लवकुश होली गीतों पर लोगों को खूब झुमाया। कार्यक्रम में शामिल मुख्य व विशिष्ट अतिथियों के साथ क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने उड़ते अबीर गुलाल की खुशबू के बीच एक दूसरे से गले मिल होली की बधाई दी। जहां सभी कलाकारों को सम्मानित करते हुए ट्रॉफी दी गई। मौके पर समस्त महाविद्यालय कर्मियों ने भी एक दूसरे को अबीर गुलाब व गले लगा होली मिलन की बधाई दी। इस मौके पर सांसद महाबली सिंह ने कहा कि होली पर्व, बुराई पर अच्छाई की जीत, प्रेम, भाईचारा, और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है। जहाँ लोग रंगों से खेलते हैं और गिले – शिकवे भुलाकर एक-दूसरे को रंग लगाकर खुशियाँ मनाते हैं। वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष सिद्धनाथ ने कहा कि बुराई पर अच्छाई की जीत होली का त्योहार है। जबकि भाजपा महामंत्री डॉ. मनीष रंजन ने प्रहलाद की भक्ति और होलिका के दहन की कथा के माध्यम से कहा कि होली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। साथ ही होली प्रेम भाईचारा सौहार्द और एकता का प्रतीक है, जहाँ लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर गिले-शिकवे भूलकर खुशियाँ मनाते हैं। मौके पर मुन्ना राय, संजय सिंह, सरोज सिंह, बब सिंह, विकास सिंह, वीर बहादुर सिंह, ललन चौरसिया, हरिचरण कुशवाहा, सूर्यवंश कुशवाहा, सुनील मुखिया, मदन प्रसाद वैश्य, अमरेंद्र मिश्र, हरेंद्र हरियाली, सुनील सिंह, अजीत सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थें।

रालोजपा के रोहतास जिला अध्यक्ष बने साबिर हुसैन ‌

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी पशुपति पारस गुट के रोहतास जिला अध्यक्ष मोहम्मद साबिर हुसैन को मनोनीत किया गया। इनके मानो नयन पर समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। साबिर हुसैन के राजनैतिक पृष्ठभूमि की बात करें तो ये बिक्रमगंज प्रखंड के खैरा भूधर पंचायत के मुखिया रह चुके हैं। इसके साथ ही शहर के नटवार रोड स्थित प्रखंड कार्यालय को धारूपुर पोखरा पर स्थानांतरित किए जाने का विरोध करते हुए इन्होंने आंदोलनरत रहे हैं। इसके लिए तत्कालीन जिलाधिकारी द्वारा संबंधित दास्तवेज सच में उपलब्ध नहीं कराए जाने पर उच्च न्यायालय द्वारा फटकार लगाकर जुर्माना निर्धारित किया गया था। जिसकी राशि याचिकाकर्ता मोहम्मद साबिर हुसैन को चेक के माध्यम से प्रखंड प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराया गया था। जो काफी चर्चा का विषय रहा। बिक्रमगंज अनुमंडल में उनकी सक्रियता रही है। समर्थकों ने विश्वास जताते हुए कहा है कि रोहतास जिले में पार्टी को बल मिलेगा। इसके लिए पार्टी के आला अधिकारियों को साधुवाद देते हुए लोगों ने इन्हें बधाई दी है। बधाई देने वालों में रंजन पांडे, फिरोज खान, रमेश राम, शौकत अली, संजय पासवान शहीद कई अन्य लोग शामिल है।

10 मार्च को वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय के होली मिलन में उड़ेंगे अबीर-गुलाल

बिक्रमगंज शहर के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय धारुपुर में 10 मार्च को होली मिलन समारोह में जमकर उड़ेंगे अबीर गुलाल। जिस कार्यक्रम आयोजन को लेकर समस्त महाविद्यालय कर्मी सीनेट सदस्य वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय,आरा डॉ. मनीष रंजन के नेतृत्व में तैयारी में जुट गए है। इस अवसर पर सोमवार को लोग महाविद्यालय परिसर में पहुंच एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगा होली फागुन गीत के रसरंग में डूब गोते लगाते हुए एक दूसरे से गले मिल होली मिलन की बधाईयां देंगे। इस अवसर पर विभिन्न कलाकारों द्वारा फाग गीत गायन कार्यक्रम भी आयोजित होगी। मिलन समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री सह सीनेट सदस्य डॉ. मनीष रंजन ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय,धारूपुर में होली मिलन समारोह आपसी प्रेम एवं भाईचारे के रूप में 10 मार्च को सुबह 11 बजे महाविद्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिस कार्यक्रम में पूरे शाहाबाद प्रक्षेत्र से हजारों लोग भाग लेंगे। जिस मौके पर प्रीतिभोज का भी उपस्थित अतिथि आनंद लेंगे। साथ ही डॉ. मनीष ने बताया कि होली पर्व सनातन धर्म के अनुसार हिन्दू समाज के नववर्ष आगमन का प्रतीक भी है। जिस पर्व को प्रेम एवं सौहार्द्र के रूप में मनाया जाता है।

एक्सीलेंट इलेवन में 1358 छात्रों ने लिया भाग

पूरे वर्ष भर के इंतजार के बाद शाहाबाद क्षेत्र की चर्चित प्रतियोगिता परीक्षा “एक्सीलेंट इलेवन” का “द डिवाइन पब्लिक स्कूल” के प्रांगण में सफल आयोजन हुआ। जिसमें रोहतास, बक्सर, भभुआ, औरंगाबाद सहित विभिन्न जिला से 1358 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।विदित हो कि सत्र 2016-17 से ही द डिवाइन प्रबंधन द्वारा एक्सीलेंट इलेवन का फॉर्म भरवाया जा रहा है। एक्सीलेंट इलेवन “द डिवाइन पब्लिक स्कूल” की ऐसी कल्याणकारी योजना है जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं का उन्नयन है।ऐसे विद्यार्थी जिनके अंदर अपार क्षमता है किंतु अर्थाभाव के कारण उनकी शिक्षा प्रारंभ ही नहीं हो पाती या बीच में ही छूट जाती है उनके लिए यह परीक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस परीक्षा के माध्यम से ग्यारह सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों का चयन किया जाता है। उन ग्यारह विद्यार्थियों का कक्षा 6 में निःशुल्क नामांकन किया जाता है। कक्षा छठी से लेकर कक्षा दसवीं तक उनको निःशुल्क शिक्षा दी जाती है। 200 अंकों की परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, सामान्य ज्ञान और रीजनिंग से प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा में विद्यार्थी अंग्रेजी और हिंदी दोनों माध्यम से उत्तर दे सकते हैं। कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती। अब तक 50 से ज्यादा विद्यार्थी इस योजना का लाभ उठा चुके हैं। इस वर्ष 1358 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इस अवसर पर बातचीत के क्रम में विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने बताया कि सत्र 2016-17 से ही हमलोग एक्सीलेंट इलेवन की परीक्षा आयोजित कर रहे हैं। यह एक कल्याणकारी योजना है जिसने विद्यार्थियों के सपने को नए पंख दिए हैं। यह एक निःस्वार्थ सेवा है जो मेधावी छात्रों का भविष्य संवार रही है।प्रदेश और देश को विकसित बनाना है तो प्रत्येक नागरिक को शिक्षित होना होगा। हमारी यह योजना समाज के हर कोने में शिक्षा की ज्योति जलाने का कार्य कर रही है। अपने अंदर एक संतोष का भाव महसूस करता हूँ। आपसभी को भी इस परीक्षा की जानकारी को फैलाना चाहिए। अगर आपके एक छोटे से प्रयास से कोई गरीब विद्यार्थी पढ़-लिख जाता है तो जीवन भर आपका नाम लेगा। बताते चलें कि इस परीक्षा में पूरे शाहाबाद के अलावा अन्य जिलों से भी परीक्षार्थी भाग लेते हैं। इस वर्ष ग्राम केशठ जिला बक्सर से अंशु पाल पिता विनोद कुमार पाल रेवटिया, बक्सर से प्रिया कुमारी पिता अनिल कुमार सिंह भटौली जिला बक्सर से सुमित कुमार पिता डॉ कुरेश प्रसाद, दानापुर, जिला पटना से सक्षम कुमार पिता रोहित कुमार, ग्राम पचमा, जिला भोजपुर से आदित्य कुमार पिता देव व्रत कुमार आरा से आरुष अनुरंजन पिता अरविंद कुमार सिंह ग्राम तकनपुरा, रोहतास से आदर्श तिवारी पिता धर्मेंद्र तिवारी इत्यादि परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर सुबह से ही विद्यालय गेट पर परीक्षार्थी और अभिभावकों की भीड़ देखी गई।अभिभावकों ने अपने ग्राम, प्रखंड, अनुमंडल और प्रदेश की शोभा बढ़ाने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में द डिवाइन पब्लिक स्कूल के विचारों और योजनाओं की प्रशंसा की।

श्री मां काली प्राण प्रतिष्ठा सह श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ आयोजित

श्री मां काली प्राणप्रतिष्ठा सह श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ  काराकाट प्रखंड क्षेत्र के बरडीहा मुरारपुर में आयोजित किया गया।आचार्यपीठ पीठाधीश्वर श्री गुरु रामानुजाचार्य स्वामी रंगनाथाचार्य जी महाराज आचार्यपीठ श्री त्रिदंडी देव सत्संग आश्रम सेवा ट्रस्ट डेहरी ऑन सोन, श्री धामचित्रकूट श्रीरामणरयणीयम जनहित सेवा न्यास चित्रकूट सतना मध्य प्रदेश के सानिध्य में आयोजित यज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रवचन कर्ता धर्माचार्य महाराज ने श्री कृष्ण जी के जन्म पर प्रकाश डाले हुए कहा कि जब जब धरती पर असुर का आतंक बढ़ता है, तब तब प्रभु जन्म लिए है।भगवान का अवतार हीं राक्षसों का नाश करने के लिए होता है। कथा वाचक श्री रंगनाथाचार्य जी महाराज ने कहा कि आज हीं नहीं हर युग में जब ब्राह्मण, गाय, देवता, देवी पर आसुरी प्रहार होता है। सभी जीव जंतु देवी देवता आह्वान करते है तो भगवान अवतार लेते है। भगवान श्री कृष्ण भी अवतार लिए और असुरों को वध कर धर्म की ध्वज लहराया। मौके पर पंडित अवधविहारी तिवारी, पंडित दशरथ मिश्रा, यज्ञ समिति अध्यक्ष शिवाकांत सिंह उर्फ शिव जी सिंह, सहयोगी जयेंद्र दुबे, अरविंद सिंह, श्यामाकांत चौबे, विजय सिंह, भुनेश्वर दुबे, हरेंद्र सिंह, मनोज सिंह, सुरेंद्र दुबे, अरुण सिंह, रामात्वकेया सिंह, धनोज सिंह, राजेंद्र यादव, सुधान यादव सहित काफी संख्या में श्रद्धालु महिला पुरुष उपस्थित थे।

रोहतास के अजीत बने जद यू के प्रदेश प्रवक्ता

सत्ता रूढ़ दल ने संगठन के मजबूती को ले अपने नये प्रदेश प्रवक्ताओं की सूची जारी कर दी है। सूची प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा द्वारा जारी किया गया है। जिसमे रोहतास जिले के संझौली निवासी अजीत कुमार को प्रदेश प्रवक्ता के लिए मनोयन किया गया है। इसके साथ ही श्रीमति पूजा शर्मा, किशोर कुणाल, डॉ. मधुरेन्द्र पांडे, महेश दास व मो.अकबर अली को मीडिया पैनल के लिए प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पार्टी के नीतियों व सिद्धान्तों को रखने के लिए अधिकृत किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष द्वारा प्रवक्ताओं की सूची जारी होने के बाद एनडीए कार्यकर्ताओ में हर्ष व्याप्त है। हर्ष व्याप्त करने वालो में जद यू चिकित्सा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. रवि रंजन, प्रदेश सचिव सह पूर्व नगर उपाध्यक्ष विकास कुमार सिंह उर्फ सरसठ सिंह,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मो.मोइनुद्दीन, प्रखण्ड अध्यक्ष संझौली राजेश कुमार, बिक्रमगंज संजय वर्मा, विजय चौधरी, भाजपा के लव कुमार मिश्र, प्रखण्ड अध्यक्ष सत्येंद्र पाठक, हम के मनोज कुमार, रालोजपा के धनबसन्त चौधरी, उमेश कुशवाहा, अमित कुमार, श्यामसुंदर कुशवाहा, सन्तोष कुमार, मुबारक हुसैन, हाफिज इदरीसी, गुडू मियां, पपु पटेल, गुडू कुमार, आशपूजन कुमार सिंह, गिरजा सिंह, भूतपूर्व शिक्षक बंशीधर सिंह, प्रीतम पटेल, रामबाबु यादव आदि सैकड़ो लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि अजीत के मनोयन से संगठन को मजबूती के साथ सरकार विरोधी झूठे प्रचार करने वाले विपक्षियों के हौसले पस्त होंगे। फोटो कैप्शन—अजीत कुमार प्रदेश प्रवक्ता जद यू (फाइल फोटो)

संझौली प्रखंड के गावों में पहुंचा ज्योति कलश यात्रा रथ

संझौली प्रखंड के विभिन्न गांव में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में ज्योति कलश यात्रा को बड़े ही धूमधाम से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। जिस गांव में ज्योति कलश यात्रा पहुंची नर एवं नारियों ने जोश खरोश के साथ उद्घोष लगाते हुए स्वागत एवं अभिनंदन किए। गायत्री माता की जय वंदे वेद मातरम देश की रक्षा कौन करेगा हम करेंगे हम करेंगे। अन्न जहां का हमने खाया हुआ है प्यारा देश हमारा। देश की रक्षा कौन करेगा हम करेंगे हम करेंगे जागेगी भाई जागेगी नारी शक्ति जागेगी। हम बदलेंगे जग बदलेगा हम सुधरेंगे जब सुधरेगा इत्यादि उद्घोष लगाए गए। अखंड ज्योति की स्थापना वर्ष 1926 में की गई थी इसका शताब्दी वर्ष समारोह अश्वमेध यज्ञ के साथ जाएगी। इसकी जन जागरूकता हेतु ज्योति कलश भारतवर्ष के गांव-गांव में भ्रमण कर रहा है। ईश्वरीय सत्ता से सबके लिए सद्बुद्धि एवं सबकी उज्जवल भविष्य की कामना की प्रार्थना की जा रही है। जिन ग्रामों में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ उनमें अमेठी मसोना बासोरा मथुरापुर पकनाहिया सुसरी समोटा उदयपुर सुदर्शन ओला कोनी लक्ष्मीपुर करमैनी अमादो गंगाजल मठ सोनी। इत्यादि। ज्योति कलश यात्रा में जिन परिजन ने अपनी अहम भूमिका निभाई उनमें सर्व श्री राकेश शर्मा मदन मोहन वर्मा शिक्षक आदित्य कुमार भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा श्री नवीन चंद्र शाह गायत्री मिशन के उमेश कुमार पुष्पा पटेल वैजयंती देवी माधुरी देवी हीरामणि देवी जी कालो देवी श्रीनिवास श्री मनोज जी सुजीत जी सच्चिदानंद जी विद्याभूषण शर्मा सागर कुमार सुजीत कुमार इत्यादि। सझौली मंदिर में दीप जग्या के साथ आज का कार्यक्रम संपन्न होगा। कल 8 मार्च को महिला दिवस के शुभ अवसर पर रथ काराकाट प्रखंड में भ्रमण करेगा।

वेतन भुगतान की मांग को लेकर दिया धरना

वेतन भुगतान की मांग को लेकर एएस कालेज बिक्रमगंज में शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों ने संयुक्त रूप से धरना दिया। ज्ञातव्य हो कि चार माह से वेतन भुगतान नहीं हुआ है। जिसके कारण इनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न होने नौबत आ गई है। होली जैसे त्योहार के अवसर पर भी इनको वेतन भुगतान नहीं हो रहा है। एक तरफ सरकार और विश्विद्यालय की तरफ से प्रतिदिन वर्ग संचालन और बायोमेट्रिक उपस्थिति का प्रतिवेदन रोज मांग की जाती है और भेजा भी जाता है। वहीं दूसरी तरफ वेतन भुगतान समय में चार चार माह तक विलंब किया जाता है। इसका मानसिक असर शिक्षक और कर्मचारी के कार्य पर पड़ता है। सभी मायूस और उदास महसूस करते हैं। कई महीनों से सरकार और विश्विद्यालय के बीच आपसी खींचतान का परिणाम इनको भुगतना पड़ रहा है। यह धरना विश्विद्यालय मुख्यालय में चल रहे धरना के समर्थन में दिया गया और वेतन भुगतान नहीं होने पर आगे भी जारी रहेगा। धरना में सभी शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित रहे।

द डिवाइन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने हिंदी ओलंपियड में लहराया परचम

साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन के तहत आयोजित हिंदी ओलंपियाड की परीक्षा में द डिवाइन पब्लिक स्कूल  बिक्रमगंज के विद्यार्थियों ने अभूतपूर्व कीर्तिमान स्थापित किया है। कक्षा सातवीं के छात्र पंकज केशरी ने हिंदी ओलंपियाड की परीक्षा में 100 प्रतिशत अंक लाकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया। पंकज के साथ ही कक्षा सातवीं के ही छात्र आदित्य कुमार ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रकार विगत कई वर्षों से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान लाने का सपना साकार हुआ।कुल 48 विद्यार्थियों ने 90 या 90 से ज्यादा प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इंटरनेशनल लेवल पर टॉप 10 में जगह बनाने वाले अन्य विद्यार्थियों में कक्षा सातवीं के छात्र सत्यम कुमार पांडेय (रैंक 5) कक्षा आठ की छात्रा यशोदा कुमारी (रैंक 6) कक्षा तीन की वैष्णवी सिंह (रैंक 7) कक्षा 4 के प्रिंस कुमार (रैंक 7) कक्षा 4 की नैंसी सिन्हा (रैंक 7) कक्षा 7 के सार्थक सिंह और नेहा कुमारी (रैंक 8) कक्षा 8 की रुचि कुमारी(रैंक 8)तथा अंजली कुमारी (रैंक 9) कक्षा 4 से नंदिनी कुमारी, श्रेया मिश्रा तथा सुग्रीव कुमार ने (रैंक 10) प्राप्त किया। सभी सफल विद्यार्थियों को विद्यालय की प्रातःकालीन सभा में सम्मानित किया गया।अपने संबोधन में द डिवाइन के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने कहा कि सत्र 2012-13 से हमलोग लगातार ओलंपियाड का फॉर्म भरवा रहे हैं। इस परीक्षा के कारण विद्यार्थियों की प्रतिभा में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। आज पंकज केशरी ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान लाकर विद्यालय के सपने को साकार किया है।पंकज के जीवन के संघर्ष और पढ़ाई के प्रति उसके जुनून को भी उन्होंने साझा किया। विदित हो कि पंकज वह बालक है जिसने दुर्भाग्यवश माँ की कोख में रहते हुए पिता को खो दिया तथा जन्म लेते ही माता ने त्याग दिया। बाद में डिवाइन के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने अनाथों को निःशुल्क शिक्षित करने की अपनी मुहिम के तहत पंकज का नामांकन अपने विद्यालय में करवाया। आज पंकज अपनी प्रतिभा से सबकों चकित कर रहा है। विद्यालय परिसर में उत्साहपूर्ण माहौल रहा।

होली पर्व को ले शांति समिति की बैठक

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के नोनहर पंचायत भवन पर होली का त्योहार शांतिपूर्ण मनाने को ले प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बिक्रमगंज की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। आगामी होली, रामनवमी एवं ईद उल-फितर पर्व 2025 शांतिमय एवं शौहार्दपूर्ण वातावरण – में सम्पन कराने तथा क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों में आपसी भाईचारा बनाये रखने के सम्बन्ध में प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बिक्रमगंज, अंचलाधिकारी बिक्रमगंज, प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, थानाध्यक्ष सूर्यपूरा मुखिया आभा कुमारी, सहकारिता पदाधिकारी, प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी, प्रखण्ड श्रम पवर्तन पदाधिकारी सहित ग्रामीण जनता उपस्थित थे। अधिकारियों ने जानकारी दी कि होलिका दहन के लिए पूर्व से निर्धारित स्थल अमृत सरोवर के बगल में है चिन्हित हैं। उपस्थिती लोगों द्वारा बताया गया कि पूर्व में होली पर्व में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। मुस्लिम पक्ष द्वारा बताया गया कि गाँव के मस्जिद में शांतिपूर्ण नमाज अदा की जाती है। पदाधिकारी ने ग्रामीण जनता को निर्देशित किया कि डीजे बजा पर पूर्णरूप से प्रतिबंधित रहेगा। मुखिया ने अंचलाधिकारी को आश्वस्त किया कि होली मिलन समारोह में सौहार्दपूर्ण वातावरण के साथ ग्रामीण जनता मनायेंगे।