Bakwas News

मोहर्रम पर्व को लेकर बिक्रमगंज में हुई शांति समिति की बैठक

मोहर्रम पर्व को लेकर बिक्रमगंज थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। थानाध्यक्ष ललन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कई अधिकारी एवं समाजसेवी उपस्थित हुए। थानाध्यक्ष कुमार ने कहा कि मोहर्रम के त्योहार पर क्षेत्र में शांति स्थापित रहे, इसकी चिंता हम सबको संयुक्त रूप से करनी चाहिए। आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ पर्व को मनाया जाए। प्रशासनिक तैयारी को बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से हर आवश्यक व्यवस्था की जाएगी, लेकिन जनभागीदारी से ही शांति स्थापित सम्भव है। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने तथा सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों व शांति समिति सदस्यों ने भी प्रशासन को सहयोग का भरोसा दिया और पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए अपने स्तर से सक्रिय भूमिका निभाने की बात कही। बैठक के अंत में थानाध्यक्ष ने अफवाह या उकसावे से बचने तथा आपसी सौहार्द बनाए रखने का अपिल किया। मौके पर प्रखंड प्रमुख राकेश कुमार सिंह उर्फ लाली, बीडीओ अमित प्रताप सिंह, सीओ अल्का कुमारी, ईओ जमाल अख्तर अंसारी, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष मदन प्रसाद वैश्य, राजू गुप्ता, मोईनुद्दीन खान एवं जसीम कुरैशी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।

Leave a Comment