बिक्रमगंज डिहरी पथ पर काराकाट थाना क्षेत्र में जोरावरपुर पूल के पास एक बस ने सड़क के किनारे खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी। 30 यात्रियों को डिहरी जा रही डेहरी से पटना जा रही एक्सप्रेस बस अचानक जोरावरपुर पूल के पास खड़ी ट्रक में जबरदस्त टक्कर मार दी। इस टक्कर में बस के आगे केबिन के परखचे उड़ गए। हादसे में बस के सहचालक समेत लगभग 11 लोग घायल हो गए। जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय लोग और प्रशासन के सहयोग से सभी घायलों को गोडारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। घायलों में महुअरी गांव निवासी विक्रमा साह की 45 वर्षीय पत्नी पूनम देवी, तिथौ गांव निवासी संजय कुमार की 60 वर्षीय पत्नी शारदा कुमारी, अहराव निवासी स्व. जियुत की पत्नी देवकली कुंवर, जोन्ही गांव निवासी शिवनारायण राम, गाजियापुर आरा भोजपुर निवासी सुमन यादव के दोनों पैर टूट गई और दिनारा निवासी लालजी सिंह की पत्नी मंजू देवी हालत गंभीर बताते हुए पीएसी द्वारा सासाराम बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। अभी भी दो लोगो की हालत गंभीर बनी हुई है। थाना भागीरथ कुमार के अनुसार घटना की जांच की जा रही है। हादसे के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं मौके उपस्थित प्रमुख प्रतिनिधि रामनारायण पासवान और गांव के लोगों ने बताया के इस तरह की बड़ी घटना सड़क हादसा नो एंट्री में प्रवेश के कारण हो रही है। उन्होंने कहा कि काराकाट नो एंट्री का अनुरोधित बोर्ड जोरावरपुरा पुल के दोनो ओर लगाए गए हैं। फिर भी भारी वाहन प्रवेश कर जाती है, डेहरी बिक्रमगंज मुख्य मार्ग के दोनों ओर भारी वाहन कतार बनाकर खड़े किए रहते हैं। जिससे इस तरह की घटना आए दिन होते रहती है।