Bakwas News

समहरणालय सभा कक्ष मे जिला परिषद के बैठक करते जिला परिषद अध्यक्ष -संध्या देवी

अरवल । जिला पदाधिकारी अरवल के निदेशानुसार संध्या देवी अध्यक्ष, जिला परिषद अरवल एवं उप विकास आयुक्त श्री रविन्द्र कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ सामान्य बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत किये गये विभिन्न प्रकार के बिंदूओं पर चर्चा की गई।   इस दौरान सभी प्रखण्ड के प्रखण्ड प्रमुख, जिला परिषद सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित मामलें संबंधित पदाधिकारियों के सामने रखें एवं इसके निराकरण के बारे में भी पूछा।   बैठक में सभी विभागों के पदाधिकारी यथा पंचायती राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, मत्स्य पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी, कल्याण पदाधिकारी, परिवहन पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी विद्युत विभाग इत्यादि मौजूद थे। इस दौरान शिक्षा पदाधिकारी से जनप्रतिनिधि द्वारा कुछ प्रखण्डों में भवन निर्माण हो चुका है पर विद्यालय संचालित नहीं है। जैसे मुद्दे उठाये गये जिसका जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा मामलें को नोट करते हुए जाँच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।   स्वास्थ्य विभाग से प्रतिनिधियों ने शिकायत की कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सक नियमानुसार नहीं पहुँचते है। ग्रामीण कार्य विभाग से पुल, सड़क एवं नहर से जुड़े मामलें पर भी चर्चा की गई। विद्युत विभाग के पदाधिकारी से जनप्रतिनिधियों ने शिकायत की कि बहुत सारे जगहों पर अभी भी बिजली की नंगी तारें हैं, जिनकों कवर कर सुरक्षित किया जाय।   बैंकिंग क्षेत्र से भी फर्जीवाड़े एवं लोन की कार्यवाही शीघ्र करने जैसे मामलों पर वार्ता की गई। इस तरह से सभी विभाग के पदाधिकारियों से जनप्रतिनिधियों ने संबंधित मामलें उठाये जिसका सभी पदाधिकारियों द्वारा यथा प्रयास कर निष्पादन हेतु आश्वासन दिया गया।

ऑटो रिक्शा चालक संघ ने मृतक के परिजनों को उपलब्ध करवाया सहायता राशि

अरवल । ऑटो रिक्शा चालक संघ द्वारा ऑटो चालक अशोक कुमार के परिजनों को सहायता राशि दी गई। दरअसल जिले के गद्दोपुर निवासी ऑटो चालक अशोक कुमार की मौत हार्ट अटैक से पिछले दिन निधन हो गया था। संघ के अध्यक्ष यशवंत कुमार अन्य लोगों के साथ गद्दोपुर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर पांच हजार आर्थिक सहयोग किया गया। संघ के अध्यक्ष ने परिजनों को कहा कि इस दुख के घड़ी में संघ के लोग पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। संघ के लोगों ने कहा कि बेतहाशा महंगाई के कारण बीमार परिवार को भी इलाज अच्छे तरीके से ऑटो चालक नहीं कर पा रहे हैं।   महंगाई के कारण पौष्टिक आहार भी मिलना परिवार के लोगों को कोसो दूर हो गया है । कुछ खास लोगों को ही आयुष्मान भारत कार्ड मिला है। कई गरीब आज भी आयुष्मान भारत कार्ड से दूर हैं।

निबंधित 25 निर्माण श्रमिकों के लिए साइकिल खरीद का डीएम ने दिया स्वीकृति

अरवल। समाहरणालय के सभागार में श्रम विभाग द्वारा श्रम अधिकार दिवस का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी वर्षा सिंह ने किया। इस अवसर पर डीएम द्वारा प्रत्येक पंचायत से आये श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर अपने क्षेत्र में विभाग के प्रतिनिधि रूप में कार्य कर अधिक से अधिक लोगों को श्रम विभाग की कल्याणकारी योजनओं का लाभ दिलाने का आह्वान किया गया। साथ ही अपने अधिकारों के प्रति सजग रहते हुये समाज को बाल श्रम से विमुक्त करने में सहयोग की अपील भी जिलाधिकारी द्वारा की गयी।   इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के निबंधित 25 निर्माण श्रमिकों के लिए साइकिल क्रय अनुदान संबंधी स्वीकृति आदेश की प्रति वितरित की गयी। वहीं निर्माण श्रमिकों की साइकिल रैली की हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। साथ ही दो नकद पुरस्कार एक मातृत्व लाभ एवं तीन विवाह सहायता संबंधी चेक का भी वितरण किया गया। सात श्रमिकों को ई-श्रम एवं निबंधन कार्ड भी वितरित किये गये। इस अवसर पर विभिन्न पंचायतों के 08 असंगठित श्रमिकों की मृत्यु पश्चात उनके आश्रितों को बिहार शताब्दी असंगठित कार्य क्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना संबंधी स्वीकृति आदेश की प्रति भी वितरित किया गया। प्रत्येक पंचायत से आये एक-एक श्रमिक को एक दिन की मजदूरी एवं मार्ग व्यय का भुगतान किया गया।

कार्यालय आने वाले जरूरतमंदों को बीडीओ ने वितरित किया कंबल, लोगों में खुशी का माहौल

अरवल। इस कड़ाके की सर्दी में जिले के वंशी प्रखंड कार्यालय में अपने काम से आने वाले जरूरतमंदों को प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा गुरुवार को कंबल उपलब्ध कराए गए। इस तरह 15 लोगों को बीडीओ ने कंबल दिया।   बीडीओ ने बताया कि कई लोग प्रखंड कार्यालय में ठंड में भी बिना गर्म कपड़े के ही पहुंच रहे हैं। उन लोगों के पास गर्म कपड़े खरीदने तक के भी पैसे नहीं है। मैं अपने स्तर से ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुए प्रखंड कार्यालय में ही कंबल उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस ठंड में लोगों की मदद कर मानवता की सेवा सभी को करनी चाहिए। अन्य समर्थवान लोग भी इस तरह के कार्य में दिलचस्पी दिखाएं। कंबल प्रकार जरूरतमंद काफी खुश हो रहे हैं।

सेवानिवृत्ति के उपरांत राजस्व कर्मी नागेन्द्र सिंह को दी गई ससम्मान विदाई

कुर्था,अरवल। अंचल कार्यालय कुर्था में कार्यरत राजस्व अधिकारी नागेन्द्र सिंह के सेवानिवृत्ति पर बुधवार को सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। सीओ अलका कुमारी ने कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए उन्हें माला,अंग वस्त्र एवं उपहार देकर सम्मानित करते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना करते हुए बधाई दी। इस मौके पर सीओ ने कहा कि नागेन्द्र जी हमेशा अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान रहे।   इनका सेवाकाल के जिम्मेदारियों व निहित कर्तव्यों का अनुपालन हमेशा यादगार रहेगा। हम सभी सरकार और आम जनता के बीच सेतु का काम करते हैं। एक दिन सभी यादें समेटे जब हम सेवानिवृत्त होते है तो वह पल हमसब के लिए यादगार बन जाता है। सरकार के निर्देशानुसार कार्य का पालन करना एवं राजस्व वृद्धि में इनकी अहम भूमिका रही है इनकी कार्यशैली सराहनीय रही है। सेवानिवृति तो एक परंपरा है यह सरकारी सेवा का अनिर्वायता है। वहीं अन्य कर्मियों ने भी इनके सुखमय जीवन कि कामना करते हुए माला एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।   इस मौके पर अंचल एवं प्रखंड कर्मी, ओमप्रकाश, मुकेश, विष्णु, मनेन्द्र, मुकेश, ब्रजेश कुमार सहित दर्जनों कर्मी मौजूद रहें।

देसी शराब के साथ एक कारोबारी को किया गया गिरफ्तार

अरवल । पुलिस द्वारा देशी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक, अरवल मो० कासिम के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में अरवल जिला के सभी थाना ,ओ ०पी० द्वारा मद्यनिषेध के तहत विशेष समकालीन अभियान चलाया जा रहा है। समकालीन अभियान के दौरान 09 जनवरी को संध्या 4.40 बजे के करीब गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति बुधन बिगहा गांव के पास मोटरसाइकिल से शराब की तस्करी कर रहा है।   कलेर थानाध्यक्ष पु०अ०नि० फुलचन्द्र कुमार यादव, अपर थानाध्यक्ष, पु०अ०नि० शमसेर आलम, पु०अ०नि० ओमप्रकाश रजक, कलेर थाना एवं कलेर थाना सरास्त्र बल द्वारा तत्काल उक्त स्थान पर पहुंचकर छापेमारी की गयी। छापेमारी के क्रम में एक शराब कारोबारी चंदन कुमार, उम्र-20 वर्ष, पे०-स्व विजेन्द्र साव, सा०-मेहदी बिगहा, थाना-दाउदनगर, जिला-औरंगाबाद को 45 ली० देशी महुआ सराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

सात अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

अरवल । जिले की पुलिस के द्वारा पिछले चौबीस घंटे में वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।   पुलिस अधीक्षक, अरवल मो० कासिम के निर्देशानुसार आठ जनवरी को वी सी एन बी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया।   उक्त निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अरवल के नेतृत्व में प्रहार टीम अरवल एवं सभी थानाध्यक्षों एवं ओ०पी० अध्यक्ष के द्वारा संयुक्तरूप रूप से विशेष रूप से चयनित किये गाँव में जाकर छापेमारी अभियान चलाकर बारंटी-तीन, पॉक्सो एक्ट में-एक, और मद्यनिषेध के मामले में-तीन कुल-सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है     पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी प्रेस बयान में बताया गया है कि अरवल थाना- से तीन ( वारंटी-03) मेहंदिया थाना से एक (पॉक्सो एक्ट में-01)कलेर थाना से एक (मग्रनिषेध के मामले में-01) किंजर थाना से एक (महनिषेध के मामलें में-01) वंशी थाना से एक (मद्यनिषेध के मामलें में-01) साथ ही वाहन जांच अभियान के तहत 4000 रु० जुर्माना के रूप में वसूल की गयी है और मद्यनिषेध के तहत 51 ली० देशी महुआ जब्त किया गया है।

विद्यालय के भवन निर्माण में आ रही है खेल मैदान का विवाद

अरवल। सोनभद्र बंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के मंगा बीघा खेल मैदान पर इंटर स्तरीय अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय विद्यालय का भवन निर्माण करवाया जा रहा है। इसके लिए टेंडर के माध्यम से खेल मैदान पर निर्माण सामग्री पहुंच चुकी है ।इस संबंध में जानकारी होते ही विद्यालय के पोषक क्षेत्र के मंगा बीघा, बखोरी बीघा, बटन बीघा समेत आधा दर्जन गांव के खिलाड़ी, युवा एवं ग्रामीण खेल मैदान में पहुंच गए तथा भवन निर्माण का विरोध करना शुरू कर दिया। इसकी सूचना अंचल अधिकारी बंसी बिकेश कुमार सिंह, स्थानीय मुखिया ललन कुमार एवं अरवल जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव राजीव कुमार रंजन को भी दी गई।   सूचना मिलते ही सभी खेल मैदान पर पहुंच गए। अंचल अधिकारी को दूरभाष पर खिलाड़ियों ने इसकी जानकारी दी तथा खेल मैदान के अस्तित्व के संबंध में भी अपनी समस्या से अवगत करवाया। अंचल अधिकारी विकेश कुमार सिंह ने पूछने पर बताया कि ग्रामीणों ने इस समस्या के लिए दूरभाष पर संपर्क स्थापित किया था। इन्होंने बताया कि इस स्थल पर 13 एकड़ जमीन है। 5 एकड़ जमीन कल्याण विभाग के द्वारा काफी पूर्व में ही छात्रावास के लिए अधिकृत किया गया था।   इसके उपरांत टेंडर होने पर भवन निर्माण विभाग के द्वारा विद्यालय भवन बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिला फुटबाल संघ के सचिव एवं स्थानीय मुखिया तथा अन्य ग्रामीणों ने अंचल अधिकारी से मांग किया है कि खेल मैदान के लिए पर्याप्त जगह की व्यवस्था करने के उपरांत ही भवन निर्माण करवाया जाए।क्योंकि इस क्षेत्र में यह इकलौता खेल मैदान है जहां लोग भारतीय सेना एवं अर्धसैनिक बलों में नौकरी के लिए प्रैक्टिस करते हैं।   इसके अतिरिक्त इस मैदान पर जिला फुटबॉल लीग मैच, पुलिस पब्लिक फुटबॉल मैच, क्रिकेट मैच समेत अन्य खेल का भी आयोजन किया जाता है। अगर खेल मैदान नहीं रहेगा तो लोगों के समक्ष काफी समस्याएं खड़ी होगी। इस मौके पर भवन निर्माण विभाग के कनीय अभियंता अविनाश कुमार, समाजसेवी मृत्युंजय कुमार रंजन, खिलाड़ी राम बच्चन कुमार, विमल कुमार, लालदेव सिंह समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

बैठक में सभी मतदान केंद्र का निरीक्षण करने का सेक्टर दंडाधिकारियों को दिया गया निर्देश

अरवल । जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में अगामी लोकसभा आम निर्वाचन-24 से संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान सभी सेक्टर दण्डाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करें।   निरीक्षण के क्रम में सभी बी एल ओ से सम्पर्क स्थापित कर भ्रमण किये गए मतदान केन्द्र का नाम, संख्या, रैम्प, पहुँच पथ, पेयजल, शेड की सुविधाएँ, वाशरूम, बिजली कनेक्शन, प्लग प्वाइंट, पर्याप्त फर्निचर, भूमितल पर मतदान केन्द्र एवं मतदाताओं की कुल संख्या इत्यादि फॉरमेट को भरकर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के पास उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया।   प्रत्येक बुथ के मतदान केन्द्रों के आस-पास के दस लोगों के नाम एवं मोबाईल नं० उपलब्ध कराना है ताकि सूचना एकत्रित किया जा सके। पिछले दो चुनावों की पूर्ण जानकारी एकत्रित करें एवं वैसे व्यक्ति की सूची तैयार करें जिन्होंने मतदाताओं को डराने, गलत तरीके से प्रभावित करने की कोशिश की है ताकि उनपर धारा 107 लागू किया जा सके। अपने मतदान केन्द्रों का नजरी नक्शा तैयार करने हेतु निदेशित किया गया।   इसके साथ ही सभी दण्डाधिकारियों को विशेष रूप से निर्देशित किया गया कि कोई मतदाता का नाम न छुटे इसका पूरी तरह से ध्यान रखें। प्रत्येक मतदान केन्द्र के भेद मतदाता की पहचान करनी है। साथ ही इसके कारक की भी पहचान करनी है। निरीक्षण में कोई कोताही न बरते, कोताही करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी सेक्टर पदाधिकारी के साथ अन्य उपस्थित रहे।

कृषि विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं का किया गया समीक्षा बैठक

अरवल । जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में कृषि विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, जैविक खेती प्रोत्साहन कार्यक्रम, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, सात निश्वय-2 अंतर्गत पक्का चेक जैम निर्माण, राज्य योजना 23-24 अंतर्गत आहर जीर्णोद्धार, निजी तालाब का निमार्ण, मेढ़बंदी, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना, सब्जी विकास योजना, झोपड़ी में मशरूम, संरक्षित खेती द्वारा बागवानी विकास योजना पर विचार विमर्श किया गया।   जिला पदाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत लाभूक किसानों के लंबित ई के वाई सी एवं एन पी सी एल का शत् प्रतिशत निस्पादन 13 जनवरी तक एवं लक्ष्यानुसार मृदा स्वास्थ्य कार्ड तैयार कर योजनाओं को ससमय पूर्ण करने का निदेश दिया गया।