Bakwas News

विद्यालय के भवन निर्माण में आ रही है खेल मैदान का विवाद

अरवल। सोनभद्र बंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के मंगा बीघा खेल मैदान पर इंटर स्तरीय अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय विद्यालय का भवन निर्माण करवाया जा रहा है। इसके लिए टेंडर के माध्यम से खेल मैदान पर निर्माण सामग्री पहुंच चुकी है ।इस संबंध में जानकारी होते ही विद्यालय के पोषक क्षेत्र के मंगा बीघा, बखोरी बीघा, बटन बीघा समेत आधा दर्जन गांव के खिलाड़ी, युवा एवं ग्रामीण खेल मैदान में पहुंच गए तथा भवन निर्माण का विरोध करना शुरू कर दिया। इसकी सूचना अंचल अधिकारी बंसी बिकेश कुमार सिंह, स्थानीय मुखिया ललन कुमार एवं अरवल जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव राजीव कुमार रंजन को भी दी गई।

 

सूचना मिलते ही सभी खेल मैदान पर पहुंच गए। अंचल अधिकारी को दूरभाष पर खिलाड़ियों ने इसकी जानकारी दी तथा खेल मैदान के अस्तित्व के संबंध में भी अपनी समस्या से अवगत करवाया। अंचल अधिकारी विकेश कुमार सिंह ने पूछने पर बताया कि ग्रामीणों ने इस समस्या के लिए दूरभाष पर संपर्क स्थापित किया था। इन्होंने बताया कि इस स्थल पर 13 एकड़ जमीन है। 5 एकड़ जमीन कल्याण विभाग के द्वारा काफी पूर्व में ही छात्रावास के लिए अधिकृत किया गया था।

 

इसके उपरांत टेंडर होने पर भवन निर्माण विभाग के द्वारा विद्यालय भवन बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिला फुटबाल संघ के सचिव एवं स्थानीय मुखिया तथा अन्य ग्रामीणों ने अंचल अधिकारी से मांग किया है कि खेल मैदान के लिए पर्याप्त जगह की व्यवस्था करने के उपरांत ही भवन निर्माण करवाया जाए।क्योंकि इस क्षेत्र में यह इकलौता खेल मैदान है जहां लोग भारतीय सेना एवं अर्धसैनिक बलों में नौकरी के लिए प्रैक्टिस करते हैं।

 

इसके अतिरिक्त इस मैदान पर जिला फुटबॉल लीग मैच, पुलिस पब्लिक फुटबॉल मैच, क्रिकेट मैच समेत अन्य खेल का भी आयोजन किया जाता है। अगर खेल मैदान नहीं रहेगा तो लोगों के समक्ष काफी समस्याएं खड़ी होगी। इस मौके पर भवन निर्माण विभाग के कनीय अभियंता अविनाश कुमार, समाजसेवी मृत्युंजय कुमार रंजन, खिलाड़ी राम बच्चन कुमार, विमल कुमार, लालदेव सिंह समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment