अरवल । जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में अगामी लोकसभा आम निर्वाचन-24 से संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान सभी सेक्टर दण्डाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करें।
निरीक्षण के क्रम में सभी बी एल ओ से सम्पर्क स्थापित कर भ्रमण किये गए मतदान केन्द्र का नाम, संख्या, रैम्प, पहुँच पथ, पेयजल, शेड की सुविधाएँ, वाशरूम, बिजली कनेक्शन, प्लग प्वाइंट, पर्याप्त फर्निचर, भूमितल पर मतदान केन्द्र एवं मतदाताओं की कुल संख्या इत्यादि फॉरमेट को भरकर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के पास उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया।
प्रत्येक बुथ के मतदान केन्द्रों के आस-पास के दस लोगों के नाम एवं मोबाईल नं० उपलब्ध कराना है ताकि सूचना एकत्रित किया जा सके। पिछले दो चुनावों की पूर्ण जानकारी एकत्रित करें एवं वैसे व्यक्ति की सूची तैयार करें जिन्होंने मतदाताओं को डराने, गलत तरीके से प्रभावित करने की कोशिश की है ताकि उनपर धारा 107 लागू किया जा सके। अपने मतदान केन्द्रों का नजरी नक्शा तैयार करने हेतु निदेशित किया गया।
इसके साथ ही सभी दण्डाधिकारियों को विशेष रूप से निर्देशित किया गया कि कोई मतदाता का नाम न छुटे इसका पूरी तरह से ध्यान रखें। प्रत्येक मतदान केन्द्र के भेद मतदाता की पहचान करनी है। साथ ही इसके कारक की भी पहचान करनी है। निरीक्षण में कोई कोताही न बरते, कोताही करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी सेक्टर पदाधिकारी के साथ अन्य उपस्थित रहे।