अरवल । ऑटो रिक्शा चालक संघ द्वारा ऑटो चालक अशोक कुमार के परिजनों को सहायता राशि दी गई। दरअसल जिले के गद्दोपुर निवासी ऑटो चालक अशोक कुमार की मौत हार्ट अटैक से पिछले दिन निधन हो गया था। संघ के अध्यक्ष यशवंत कुमार अन्य लोगों के साथ गद्दोपुर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर पांच हजार आर्थिक सहयोग किया गया। संघ के अध्यक्ष ने परिजनों को कहा कि इस दुख के घड़ी में संघ के लोग पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। संघ के लोगों ने कहा कि बेतहाशा महंगाई के कारण बीमार परिवार को भी इलाज अच्छे तरीके से ऑटो चालक नहीं कर पा रहे हैं।
महंगाई के कारण पौष्टिक आहार भी मिलना परिवार के लोगों को कोसो दूर हो गया है । कुछ खास लोगों को ही आयुष्मान भारत कार्ड मिला है। कई गरीब आज भी आयुष्मान भारत कार्ड से दूर हैं।