अरवल । जिला पदाधिकारी अरवल के निदेशानुसार संध्या देवी अध्यक्ष, जिला परिषद अरवल एवं उप विकास आयुक्त श्री रविन्द्र कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ सामान्य बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत किये गये विभिन्न प्रकार के बिंदूओं पर चर्चा की गई।
इस दौरान सभी प्रखण्ड के प्रखण्ड प्रमुख, जिला परिषद सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित मामलें संबंधित पदाधिकारियों के सामने रखें एवं इसके निराकरण के बारे में भी पूछा।
बैठक में सभी विभागों के पदाधिकारी यथा पंचायती राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, मत्स्य पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी, कल्याण पदाधिकारी, परिवहन पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी विद्युत विभाग इत्यादि मौजूद थे। इस दौरान शिक्षा पदाधिकारी से जनप्रतिनिधि द्वारा कुछ प्रखण्डों में भवन निर्माण हो चुका है पर विद्यालय संचालित नहीं है। जैसे मुद्दे उठाये गये जिसका जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा मामलें को नोट करते हुए जाँच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।
स्वास्थ्य विभाग से प्रतिनिधियों ने शिकायत की कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सक नियमानुसार नहीं पहुँचते है। ग्रामीण कार्य विभाग से पुल, सड़क एवं नहर से जुड़े मामलें पर भी चर्चा की गई। विद्युत विभाग के पदाधिकारी से जनप्रतिनिधियों ने शिकायत की कि बहुत सारे जगहों पर अभी भी बिजली की नंगी तारें हैं, जिनकों कवर कर सुरक्षित किया जाय।
बैंकिंग क्षेत्र से भी फर्जीवाड़े एवं लोन की कार्यवाही शीघ्र करने जैसे मामलों पर वार्ता की गई। इस तरह से सभी विभाग के पदाधिकारियों से जनप्रतिनिधियों ने संबंधित मामलें उठाये जिसका सभी पदाधिकारियों द्वारा यथा प्रयास कर निष्पादन हेतु आश्वासन दिया गया।