Bakwas News

लवकुश रथ यात्रा का किंजर में नवयुवकों ने किया भव्य स्वागत 

किंजर (अरवल) । अयोध्या में श्री राम मंदिर के नवनिर्माण उपरांत प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 22 जनवरी को पूरे देश में धार्मिक अनुष्ठान की कार्यक्रम प्रस्तावित की गई है इसी क्रम में श्रद्धालुओं में उत्साहवर्धन के लिए मंगलवार को किंजर बाजार होते हुए लव कुश रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। हिंदू धर्मावलंबियों ने लव कुश रथ के साथ किंजर शहर में सीमा प्रारंभ से लेकर शहर सीमांत तक भव्य शोभा यात्रा निकाली। इस शोभायात्रा में नवयुवकों ने जय श्री राम की जय घोष करते हुए रथ की शोभा बढ़ा दी।   वहीं बाजारों में जगह-जगह पर रथ को रोक कर लोग श्रद्धा पूर्वक मंगलमय कामना की रथ की स्वागत यात्रा में, अरवल भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी करपी मंडल अध्यक्ष संजीत सिंह भाजपा युवा नेता नीतीश कुमार सिंह अरवल जिला भाजपा किसान प्रकोष्ठ महामंत्री सुनील कुमार सिंह सहित दर्जनों नवयुवक जय श्री राम की जय घोष में झूमते दिखे। लव कुश रथ के साथ दर्जनों लग्जरी गाड़ियां भी शामिल थी जो कतारवद्ध चल रही थी। जिससे इस लव कुश यात्रा की भव्यता और बढ़ गई थी। इस लव कुश रथ यात्रा का आयोजक लव कुश समाज बिहार प्रदेश के थे।

शोकसभा का आयोजन कर स्वर्गीय कर्मी रामस्वरूप यादव को दी गई श्रद्धांजलि

करपी,अरवल । प्रखंड मुख्यालय स्थित सहदेव प्रसाद यादव महाविद्यालय के प्रांगण में शोकसभा का आयोजन कर महाविद्यालय के कर्मी रहे स्वर्गीय रामस्वरूप यादव को श्रद्धांजलि दी गई। शोक सभा की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामचंद्र सिंह ने किया।   इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वर्गीय रामस्वरूप यादव महाविद्यालय के स्थापना काल से ही इस महाविद्यालय से जुड़े हुए थे। महाविद्यालय की प्रगति में इनका अहम योगदान था। महाविद्यालय के विकास के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इनके असामायिक निधन से महाविद्यालय परिवार बहुत ही दुखी है। इसके उपरांत 2 मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस मौके पर कई अन्य लोगों ने भी अपनी बातें रखी।

कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन को सफल बनाने के लिए चलाया गया जनसंपर्क अभियान

अरवल । राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा 17 जनवरी को मुख्यालय शहर में कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जिले क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है इस दौरान लोगों को आयोजित कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन में भाग लेने के लिए आह्वान किया जा रहा है।   जिलाध्यक्ष जगजीवन राम के नेतृत्व में सदर प्रखंड के सदर प्रखंड के इटवा सुखी बिगहा तेजपुरा भगवान विगहा बेला विगहा के अलावे परशादी इंग्लिश मुख्यालय शहर मैं जनसंपर्क अभियान चलाया गया और लोगों को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया इस अवसर पर प्रधान महासचिव घनश्याम प्रसाद वर्मा प्रखंड अध्यक्ष अभय यादव राजद के वरिष्ठ नेता अर्जुन यादव उमेश यादव उमेश्वर यादव जनसंपर्क अभियान में शामिल थे।

विद्यालय के छात्राओ को शुद्ध एवं पौष्टिक भोजन करवाया जाएगा उपलब्ध – रागिनी कुमारी

अरवल। सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डॉ.भीमराव अम्बेडकर अनुसूचित जाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय में जीविका दीदी की रसोई एवं साफ़-सफाई कार्य का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन अरवल पुलिस अधीक्षक मो. कासिम उपविकास आयुक्त रवीन्द्र कुमार, जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक रागिनी कुमारी और जिला कल्याण पदाधिकारी अरविंद कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया | इस अवसर पर जीविका दीदी के हाथों बनाया खाना बच्चों ने खाया और तारीफ की | आवासीय विद्यालय में दीदी की रसोई खुलने से छात्राओं में उत्साह देखने को मिला |   ज्ञात हो की अरवल सदर प्रखंड के अंतर्गत अंतर्गत डॉ.भीमराव अम्बेडकर अनुसूचित जाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय में छात्राओं के रहने एवं खाने की व्यवस्था निःशुल्क है | स्कूल का संचालन एवं प्रबंधन समाज कल्याण विभाग के द्वारा किया जाता है।   समझौता ज्ञापन होने के पश्चात् आवासीय विद्यालय में रहने वाले छात्राओं को खाना खिलाने एवं साफ़-सफाई की जिम्मेदारी जीविका को दी गई | जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक रागिनी कुमारी नें बतायी की इस आवासीय विद्यालय में करीब 376 छात्राएं विभिन्न कक्षाओं में नामांकित हैं, नामांकित छात्रों को जीविका दीदी द्वारा शुद्ध एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाया जायेगा | गरिमा जीविका महिला संकुल संघ के द्वारा 9 जीविका दीदियों का चयन खाना बनाने के लिए एवं साफ़ सफाई के लिए 8 दीदियों का चयन किया गया है|   इस कार्य के लिए सभी दीदियों को जिला स्तर पर प्रशिक्षण दिया गया है | प्रशिक्षण प्राप्त जीविका दीदियां मेनु के अनुसार खाना छात्राओं को उपलब्ध कराएगी। इस अवसर पर जीविका, जिला से सभी कर्मी एवं प्रखंड से प्रखंड परियोजना प्रबंधक राजीव रंजन, प्रखंड के सभी कर्मी, कैडर्स एवं संकुल संघ की जीविका दीदियाँ उपस्थित थी।

जिले के 72 माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा संवाद प्रारंभ

अरवल। जिले के 72 माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा संवाद कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के लोक कल्याणकारी योजनाओं , कार्यक्रमों को अभिभावक एवं बच्चों के बीच पहुँचाने एवं जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शिक्षा संवाद जिले में 15 जनवरी से 22 जनवरी तक चलाया जायेगा। पहले दिन जिले के 12 विद्यालयों में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।   उत्क्र० उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरा एवं उत्क्र० उच्च माध्यमिक विद्यालय भदासी में बिन्दू कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अरवल एवं संजीव कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अरवल, उत्क्र० उच्च माध्यमिक विद्यालय वालिपुर में देवज्योति कुमार, वरीय उप समाहर्त्ता, अरवल एवं नीरज कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा, अरवल, रा०कृत उच्च विद्यालय फखरपुर में भरत पासवान, जिला योजना पदाधिकारी, अरवल एवं दीपक कुमार सिन्हा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना, अरवल, रा०कृत प्लस टू उच्च विद्यालय फतेपुर सण्डा में श् संजय कुमार, उपर समाहर्त्ता, अरवल एवं परमानन्द कुमार प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी कुर्था, रा०कृत प्लस टू उच्च विद्यालय इटवा में सुधांशु शेखर, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अरवल एवं मो० इनायत बी०पी०एम०, बी०आर०सी, कुर्था, रा०कृत प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय अरवल में मनीष कुमार, अन० लोक शि०नि० पदा० अरवल एवं प्रहलाद पंडित, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, बंशी, उत्क्र० उच्च माध्यमिक विद्यालय परासी में अरविन्द कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी, अरवल एवं मो० वकिल अहमद, बी०पी०एम०, बी०आर०सी० करपी, उत्क्र० उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुर चौरम में दिलीप कुमार, स०नि० साम०सुरक्षा कोषांग, अरवल एवं राम रंजन कुमार, डी०पी०एम अरवल, उत्क्र० उच्च माध्यमिक विद्यालय सकरी में प्रियंका कुमारी, श्रम अधीक्षक, अरवल एवं अतु कुमार सिंह, बी०पी०एम०, बी०आर०सी० कलेर, उत्क्र० उच्च माध्यमिक विद्यालय प्योरचक में पद्मजा जयश्री, बाल वि० परि० पदा० अरवल एवं शबाना हारूण, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, करपी, रा०कृत प्लस टू उच्च विद्यालय कोरियम में प्रभात कुमार झाा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अरवल एवं शुभम कुमार, बी०पी०एम०, बी०आर०सी० कलेर के द्वारा कार्यक्रम का सफल आयोजन कराया गया।

जयपुर उच्च विद्यालय के प्रांगण में महिला फुटबॉल मैच का किया गया आयोजन

कलेर,अरवल। मकर संक्रांति के अवसर पर आदर्श युवा क्लब पहलेजा व जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में सर गणेश दत्त हाई स्कूल जयपुर के मैदान पर महिला फुटबॉल मैच का भब्य आयोजन किया गया। यह मैच स्पोर्ट क्लब बलिया, उत्तर प्रदेश एवं पहचान फुटबॉल क्लब मुंगेर, बिहार के बीच खेला गया। मैच का विधिवत्त उद्घाटन पुलिस कप्तान मोहम्मद कासिम द्वारा किक मारकर किया गया।   इसके पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी मोहम्मद कासिम, विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता ई0 संजय कुमार,जयपुर पंचायत के मुखिया राजदेव पासवान, पहलेजा पंचायत के मुखिया मुंद्रिका सिंह एवं थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह वर्धन किया। खेल का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ किया गया। मैच में उत्तरप्रदेश, बलिया की टीम ने बिहार,मुंगेर टीम को एक गोल से पराजित कर मैच एवं कप पर कब्जा जमाया। दोनों ही टीमों ने पूरे मैच के दौरान बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर रही।मैदान पर मैच देखने पहुंचे हजारों दर्शकों ने संघर्षपूर्ण मैच का भरपूर आमैच का एकमात्र गोल बलिया टीम की ओर से रुक्मिणी कुमारी पहले हॉफ में किया।   बेस्ट प्लेयर का अवार्ड रुक्मिणी कुमारी को दिया गया। मैच के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता इंजीनियर संजय कुमार ने दोनों ही टीमों को कप देकर पुरस्कृत किया। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला कोषाध्यक्ष कुंदन पाठक द्वारा किया गया। आयोजन कर्ताओं के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।   पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा नेता पूर्व प्रमुख कलेर इंजीनियर संजय कुमार ने कहा की आज महिला सशक्तिकरण की दिशा में देश आगे बढ़ रहा है इसी का परिणाम है कि दो महिला टीमों के बीच मुकाबला देखने को मिल रहा है। खेल से आपसी प्रेम एवं भाईचारा बढ़ता है। यह मनोरंजन का बड़ा स्रोत है जो शरीर और मन को तरो ताजा रखता है। यह खेल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत से लाभ प्रदान करता है।   आयोजन को सफल बनाने में जिला फुटबॉल टीम के राधेश्याम शर्मा उर्फ सरदार जी, जिला फुटबॉल टीम के प्लेयर अनिल कुमार, समाज सेवी सर्वजीत सिंह एवं अन्य कार्यकर्ताओं की भूमिका काफी सराहनीय रही।

गरीबों एवं असहायों की सेवा करने से आत्म संतुष्टि मिलती है:- चूम्मन सिंह

कुर्था,अरवल। कुर्था प्रखंड क्षेत्र स्थित निघवां पंचायत के लोदीपुर एवं निघवां बाला बाजार गांव में सामाजिक कार्यकर्ता रामप्रकाश सिंह उर्फ चुम्मन के द्वारा गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता रामप्रकाश सिंह उर्फ चुम्मन सिंह ने कहा कि निघवां पंचायत के लोदीपुर एवं निघवां बाला बाजार गांव के करीब चार सौ गरीब व असहाय लोगों को कंबल वितरण की गई है।   इस तरह पूरे निघवां पंचायत के हर गांव में गरीब लाचार लोगों को चिन्हित करते हुए इस भीषण ठंड में कंबल वितरण का कार्य किया जा रहा है उन्होंने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं हैउन्होंने कहा कि जिनके पास इस कपकपाती ठंड में भी तन ढकने के लिए सही कपड़े नहीं है। वैसे लोगों के बीच कंबल वितरण का कार्य किया जा रहा है । लेकिन यह कंबल जरूरतमंदों तक पहुंचे इसके लिए पूर्व से ही क्षेत्र में घूम-घूम कर ऐसे लोगों की लिस्ट बनाए हैं जो पूरी तरह लाचार व विवश हो। उन्होंने ने कहा कि ऐसा करके हमें काफी आत्म संतुष्टि मिलती है।   वहीं उन्होंने सामर्थ्य लोगों को आह्वान करते हुए कहा कि जो लोग सक्षम है वे गरीब एवं असहायों को मदद जरूर करें। कंबल लेकर लौट रहे लोगों के चेहरे पर खुशी देखते बन रही थी वहीं लोग खूब आशीर्वाद भी दे रहे थे।   इस मौके पर अखिलेश कुमार,दुलारचंद यादव,रमेश कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहें।

नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में प्राथमिकी अभियुक्त गिरफ्तार

कुर्था,अरवल। बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर नाबालिगों की गुमशुदगी तथा अन्य किसी प्रकार के गुमशुदगी के मामले में संवेदनशीलता बरतने और तुरंत कार्रवाई को लेकर रविवार को कुर्था थाना में शपथ दिलाई गई थी जिसके कुछ ही घंटे बाद एक नाबालिग लड़की की शादी के नियत से अपहरण कर लेने का मामला कुर्था थाने पहुँचा।   जैसे हीं थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार एवं पुलिस इंस्पेक्टर उमाशंकर सिंह को लड़की के पिता ने जानकारी दी उसके बाद तुरंत दोनों अधिकारी एक्टिव हो गए और परिजन से पूरी जानकारी लेते हुए अपना तंत्र लगा दिया और पुलिस अधीक्षक को भी जानकारी दी गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तकनीकी सर्विलांस के मदद से दोनों को एनएच 139 से औरंगाबाद की ओर जाने की जानकारी प्राप्त हुई।   जिसके बाद अरवल पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के निर्देशानुसार कुर्था थानाध्यक्ष ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए बिना देर किए अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार एवं महिला पुलिस अधिकारी रिंकु कुमारी एवं सशस्त्र बल को तकनीकी सर्विलांस टीम के मदद से लड़की एवं अभ्युक्त को पकड़ने के लिए भेजा गया हालांकि नाबालिग लड़की एवं प्राथमिकी अभ्युक्त ढोन्ढ़रा गांव निवासी नवाब अंसारी को प्राथमिकी दर्ज के छह घंटे के बाद हीं देर संध्या सासाराम टोल टैक्स के निकट से गिरफ्तार कर लिया गया।   जिसके बाद थाना लाकर पूछताछ की गई तथा कागजी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए सोमवार को नाबालिग लड़की को अरवल व्यवहार न्यायालय में मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 का बयान दर्ज करने के लिए ले जाया गया। गौरतलब हो कि ढोंढरा गांव का उक्त युवक शादीशुदा है। पूर्व में भी नाबालिक लड़की के साथ उक्त युवक ने ऐसी हरक्कत की थी और भगा ले गया था जिसके बाद ग्रामीणों और प्रबुद्ध नागरिको के पहल पर घर पहुंचा दिया था। इस बार पुनः शनिवार के रात्रि में शादी के नियत से अपने साथ लेकर फरार हो गया था।

मोबाइल प्रदर्शनी वाहन को हरी झंडी दिखा कर किया गया रवाना

अरवल । समाहरणालय परिसर अरवल से अगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों अरवल एवं कुर्था के लिए एक- एक कुल दो ईवीएम , वीवीपैट के प्रदर्शन हेतु मोबाईल प्रदर्शनी वाहन को हरी झंडी दिखाकर भू अर्जन पदाधिकारी एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा रवाना किया गया। जिसमे निर्वाचन आयोग के सभी मानकों का ध्यान रखा गया है।   यह प्रदर्शनी वाहन जिले के विभिन्न प्रखण्डों में घूम-घूमकर मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य करेगा। साथ ही जिन मतदाताओं का नाम अभी तक मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है, उनके लिए भी सूचना एवं संदेश का कार्य करेगा। मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के साथ अन्य मौजूद रहे।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भाजपा नेताओं ने चलाया स्वच्छता अभियान

अरवल । भारतीय जनता पार्टी अरवल के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर नगर अध्यक्ष चंदन खत्री के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी के उपस्थिति में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान अहियापुर लख के समीप पंचमुखी मंदिर परिसर में यह कार्यक्रम क्रियान्वित किया गया।   इस अवसर पर जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने अपने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया की सभी प्रमुख कार्यकर्ता स्वच्छता अभियान के जन जागरण हेतु विशेष प्रचार प्रसार करें। यह अभियान 14 जनवरी से 22 जनवरी तक मंदिर एवं पूजा स्थल के आसपास क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाए पार्टी के सभी नेता एवं कार्यकर्ता इस अभियान से जुड़े और अपने आसपास के सभी मठ मंदिर एवम् देवालय में स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम निश्चित रूप से करने का कार्य करें एवं नमो ऐप पर फोटो अपलोड करे।   स्वच्छता अभियान चलाकर इस देश को स्वस्थ बनाने में पार्टी कार्यकर्ताओं को पूरी तत्परता से अहम भूमिका निभानी है 22 जनवरी को अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलाला के प्राण प्रतिष्ठा एवं राम मंदिर के उद्घाटन के शुभ अवसर पर अपने-अपने घरों में श्री राम ज्योति जलाएं एवं दीपावली मनाएं प्राण प्रतिष्ठा के समय सभी मठ मंदिर पूजा स्थल पर पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता स्थानीय लोगों के साथ कार्यक्रम का लाइव देखने का काम करें।   इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री चंदन कुशवाहा जिला उपाध्यक्ष भास्कर कुमार ,संजीव कुमार जिला प्रवक्ता छोटी नीतीश ,झुन्ना कुमार सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।