किंजर (अरवल) । अयोध्या में श्री राम मंदिर के नवनिर्माण उपरांत प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 22 जनवरी को पूरे देश में धार्मिक अनुष्ठान की कार्यक्रम प्रस्तावित की गई है इसी क्रम में श्रद्धालुओं में उत्साहवर्धन के लिए मंगलवार को किंजर बाजार होते हुए लव कुश रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। हिंदू धर्मावलंबियों ने लव कुश रथ के साथ किंजर शहर में सीमा प्रारंभ से लेकर शहर सीमांत तक भव्य शोभा यात्रा निकाली। इस शोभायात्रा में नवयुवकों ने जय श्री राम की जय घोष करते हुए रथ की शोभा बढ़ा दी।
वहीं बाजारों में जगह-जगह पर रथ को रोक कर लोग श्रद्धा पूर्वक मंगलमय कामना की रथ की स्वागत यात्रा में, अरवल भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी करपी मंडल अध्यक्ष संजीत सिंह भाजपा युवा नेता नीतीश कुमार सिंह अरवल जिला भाजपा किसान प्रकोष्ठ महामंत्री सुनील कुमार सिंह सहित दर्जनों नवयुवक जय श्री राम की जय घोष में झूमते दिखे। लव कुश रथ के साथ दर्जनों लग्जरी गाड़ियां भी शामिल थी जो कतारवद्ध चल रही थी। जिससे इस लव कुश यात्रा की भव्यता और बढ़ गई थी। इस लव कुश रथ यात्रा का आयोजक लव कुश समाज बिहार प्रदेश के थे।