Bakwas News

खलिहान में अचानक लगी आग, हजारों का पुआल जलकर राख

अरवल। ठंड के मौसम में भी आग लगी की काफी घटनाएं हो रही है। शुक्रवार को मेहंदिया थाना क्षेत्र के सोहसा स्थित सुखदेव बिगहा में लखन राम के खलिहान में रखे पुआल में आग लग गई। जिसमे करीब पांच बिगहे का पुआल जल के राख हो गया। आग की लपटे उठते देख आसपास के लोगों ने आग बुझाने की पुरजोर कोशिश की। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इस बात की सुचना अग्निशमन विभाग को दी गई।   मौके पर अग्निशमन विभाग की गाड़ी पहुंची। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता पांच बिगहे का पुआल जल कर राख हो चुका था। हालांकि आग पर काबू पाए जाने के कारण आग आसपास रखें फसल को अपनी चपेट में नहीं ले सका। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो रहा है।

साइबर फ्रॉड ने खाते से उड़ाए 62 हजार, प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

अरवल। आज के समय में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन या किसी भी प्रकार की ऑनलाइन वेरिफिकेशन के लिए टू-फैक्टर-ऑथेंटिकेशन और ओटीपी सर्विस को काफी जरूर माना जाता है। चाहें बैंक ट्रांजेक्शन हो या फिर कोई अन्य कार्य हो सभी में इसकी जरूत होती है। लेकिन इसमें काफी फ्रॉड के मामले में भी सामने आते रहते हैं। साइबर क्रिमिनल इसी ओटीपी के जरिए धन में सेंध लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं।   इसी प्रकार का मामला कुर्था थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव में मोबाइल कॉलर के द्वारा ओटीपी भेज कर उनके खाते में 62000 रुपए भेजे जाने का लोभ देकर फ्रॉड कर ली गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गंगापुर गांव के मुस्ताक अलम और जफर कैथी के खाते से कुल 62000 ओटीपी मांग कर फ्रॉडिंग कर ली गई। इस मामले में थाने में आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

देश विदेश से आए बौद्ध भिक्षुओ का महाविद्यालय में किया गया भव्य स्वागत

अरवल। किंजर के मिर्जापुर स्थित मुंद्रिका सिंह यादव महाविद्यालय परिसर मे, काफी संख्या में देश-विदेश के बौद्ध धर्मालम्बी पहुंचे। जिसमें ज्यादातर वियतनाम के थे। थाउथा जैन ग्रुप एन्ड फैमिली के सदस्यों के साथ-साथ बोधगया के बौद्ध भिक्षु विमल भंते, उदय भंते, सुमन सौरभ, डॉ उमेश कुमार का भव्य स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अवधेश प्रसाद एवं महाविद्यालय से जुड़े शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों ने किया।   इस अवसर पर बौद्ध भिक्षुओं एवं बौद्ध धर्मालम्बियों ने महाविद्यालय परिसर में बौद्ध धर्म के विधि विधान के अनुसार पूजा अर्चना भी की एवं भगवान बुद्ध के बताए गए, अष्टांगिक मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। महाविद्यालय में पधारकर सभी बौद्ध भिक्षु एवं वियतनाम से आए लोग काफी प्रसन्नचित थे। महाविद्यालय द्वारा स्वागत से वे सभी काफी गदगद थे। इस मौके पर प्रोफेसर अरुण कुमार, सियाराम सिंह यादव, लाल बाबू सिंह यादव, बिंदेश्वर सिंह यादव, राजेश्वर सिंह, किरण कुमार राही, सुरेश सिंह आदि मौजूद थे।

डीएम ने अनुकंपा के लाभुकों को दिया नियुक्ति पत्र

अरवल। जिलाधिकारी वर्षा सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में कई महीनो से सेवाकाल के दौरान मृत्यु होने के उपरांत चौकीदार के निकटतम स्वजन को नौकरी का नियुक्ति पत्र दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल चार लोगों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी मिली है। जिसमें कोमल कुमारी, अवधेश कुमार, रेणु कुमारी और राजू कुमार शामिल है। इन सभी को जिलाधिकारी ने अपने हाथों से नियुक्ति पत्र भी दिया।   इस मौके पर एसपी विद्यासागर भी मौजूद थे। इस दौरान डीएम ने कहा कि सभी लोग योगदान करते हुए पूरी निष्ठा के साथ सेवा प्रदान करें। सरकार परिजनों के लिए यह योजना इस उद्देश्य से संचालित कर रही है कि उन्हें आर्थिक समस्या का सामना करना नहीं पड़े। नियुक्ति पत्र पाकर परिजन काफी खुश थे।

घर में लगी भीषण आग, सभी सामान जलकर हुआ खाक

अरवल। वंशी थाना क्षेत्र के सोनभद्र मठिया गांव में आग लग जाने के कारण घर में रखा हजारों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि ग्रामीण रंजन कुमार के घर में अचानक आग लग गई। जिससे दो कमरे के मकान जो ईट मिट्टी और फुस से बना हुआ था।   आग लगने से घर में रखे चावल, कपड़ा, चौकी, आधार कार्ड नगद राशि तथा कपड़े समेत अन्य सभी सामग्री जलकर खाक हो गया।बताते चले कि रंजन कुमार गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करने वाले हैं। वैसी स्थिति में उनके घर में आग लगने के कारण अब खाने-पीने रहने पहने के लिए लाले पड़ गए हैं ।इसकी सूचना वंशी थाना व अंचलाधिकारी को दे दी गई है। अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

विधायक ने किया सामुदायिक भवन का उद्घाटन

अरवल। कलेर प्रखंड के गुठली बीघा गांव में करीब 8 लाख की राशि से निर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन विधायक महानंद सिंह ने किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि यह गांव दलित गरीबों का गांव है और वलीदाद पंचायत का सबसे पिछड़ा गांव है। जहां गरीबों के लिए कोई दालान नहीं है । गरीब के पास मात्र रहने भर घर है । ऐसी स्थिति में उन्हें एक सार्वजनिक भवन का निर्माण करना जरूरी था । गांव के लिए सामुदायिक भवन बनकर तैयार हो गया।   उन्होंने कहा कि आज की मौजूदा स्थिति में परिस्थितियां काफी बदल गई है। गरीबों को जो कुछ भी हासिल हुआ है उसके लिए लड़ना पड़ा है। जिस जमीन पर सामुदायिक भवन का निर्माण हुआ है, यह जमीन दबंगों के कब्जे में गैर मजरूआ जमीन था। जिसे 80 के दशक में कब्जा कराया गया था ।

फर्जी निकासी मामले में तीन सदस्यीय कमेटी करेगी जांच

अरवल। जिले के करपी प्रखंड अंतर्गत वाजिदपुर साहित अन्य स्वास्थ्य केंद्र में सामुदायिक केंद्र करपी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के सहयोग से गबन को लेकर जांच कमेटी गठित किया गया है। इस संबंध में सिविल सर्जन राय कमलेश्वर नाथ सहाय ने जानकारी देते हुए कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जांच कमेटी गठित की गई है। जिसमें राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत किए गए शिकायत की जांच की जाएगा। तीन सदस्य कमेटी के जांच रिपोर्ट आने के बाद ही दोषी के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत सरकार के निर्गत राशि को फर्जी तरीके से निकासी करना बिल्कुल गलत है। लेकिन इस मामले का सरगर्मी से 3 सदस्य कमेटी जांच कर रही है। विदित है की इस मामले में बहादुरपुर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिनियुक्ति एएनएम चंचला कुमारी के बयान पर नगर थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई गई है।   दर्ज प्राथमिकी के अनुसार कहा गया है कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा लिखित आदेश दी गई कि अपना संपूर्ण प्रभार एएनएम पिंकी कुमारी को देने का आदेश प्राप्त हुआ। आदेश के बाद राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत बाजितपुर अस्पताल के बैंक आफ इंडिया अरवल में खाता पर 90 हजार गलत तरीके से ट्रांसफर करने निकासी कर ली गई है। जिसमें एएनएम किरण कुमारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बख्तारी एवं सीता कुमारी का तस्वीर बैंक अकाउंट में गलत तरीके से हस्ताक्षर और करपी के सामुदायिक केंद्र के प्रभारी द्वारा अभीप्रमाणित कर खाते का संधारण किया गया है।

बिजली का खंभा टूटने से विद्युत आपूर्ति ठप, ग्रामीणों की बढ़ी मुश्किल

अरवल। किंजर सूर्य मंदिर धाम के समीप एक पेड़ की डाली टूट कर 11 हजार केवीए विद्युत तार पर गिर गई। जिससे कारण 11000 केवीए का पोल भी टूट गया है और विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई है। बिजली का खम्भा टूटने से किंजर सूर्य मंदिर परिसर, उज्जैन पट्टी, परमार पट्टी मुहल्ला में 24 घंटे से विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप है। जिसके कारण उपभोक्ताओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर विधुतकर्मियों ने बतलाया कि जल्द बिजली आपूर्ति सुचारू हो जाएगी।विधुतकर्मी बिजली व्यवस्था को व्यवस्थित करने में जुटे हुए हैं।

फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की सफलता को लेकर हुई बैठक

अरवल । सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड के सभागार में स्वास्थ विभाग की बैठक आयोजित की गई । इस बैठक में 10 फरवरी से आयोजित होने वाला फाइलेरिया अन्मुलन कार्यक्रम हेतु सर्वजन औषधि सेवन के सफल क्रियान्वन हेतु विचार विमर्श किया गया । मौके पर प्रखंड के सभी आठो पंचायत के मुखिया, प्रखंड स्तरीय संबंधित विभागों के पदाधिकारियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।   इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक अखलेश वर्मा ने फाइलेरिया से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि दो वर्ष से नीचे के बच्चे, गर्भवती महिलाओं तथा गंभीर रूप से बीमार वक्तियों को छोड़कर सभी को डीइसी तथा अल्बेंडाजोल की गोली अनिवार्य रूप से खिलाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है जिसमें खाली पेट दवा बिलकुल नहीं खिलाया जाना चाहिए।उन्मुखीकरण कार्यकर्म में पंचायतीराज पदाधिकारी मनीष रंजन, बाल विकास परियोजना कार्यालय के प्रखंड समन्वयक अंजली कुमारी, प्रतिनिधि समाजकल्याण विभाग पिरामल स्वास्थ्य के अभिषेक कुमार, कार्यक्रम प्रबंधक सरोज कुमार, प्रखंड समन्वायक समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

डीएम द्वारा गठित टीम ने उत्पाद थाना और कार्यालय का किया निरीक्षण, दिया निर्देश

अरवल। जिलाधिकारी के निर्देश पर तीन सदस्यी टीम उत्पाद विभाग के कार्यालय और थाने का औचक निरीक्षण किया। इस टीम में उप विकास आयुक्त रविंद्र कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण अधिकारी मनीष और एटीओ मनोज कुमार को शामिल किया गया था। कार्यालय और थाने का निरीक्षण के क्रम में कहा गया कि थाने में सीसीटीवी अनिवार्य है जिसे लगाए जाने को लेकर निर्देशित किया गया। टीम के द्वारा अधिकारियों के साथ बैठक कर उत्पाद से संबंधित मामलों की समीक्षा की गई।   समीक्षा बैठक में उत्पाद अधीक्षक सीमा चौरसिया के सभी पदाधिकारी मौजूद थे। सभी पीठासीन पदाधिकारियों को कार्रवाई में तेजी लाने एवं लंबित मामलों को त्वरित गति से निष्पादित करने को कहा गया। उत्पाद थाने के जांच के क्रम में पाया गया की जगह का अभाव है। जिस गाड़ियों से शराब पकड़ी गई है। उसी गाड़ी में शराब और स्पिरिट बंद पड़ा हुआ है। जिस पर टीम ने कड़ी नाराज जताई। टीम के द्वारा शराब विनष्टीकरण में तेजी लाए का निर्देश दिया गया। समीक्षा के दौरान पाया गया कि अंचलों से शराब के मामलों में रिपोर्ट समय पर भेजने का निर्देश दिया गया । जांच टीम के द्वारा बताया गया कि पूरे मामले की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भी सौंपेंगे ताकि उत्पाद विभाग के थाने और कार्यालय में बेहतर सुधार हो सके।