अरवल। जिलाधिकारी के निर्देश पर तीन सदस्यी टीम उत्पाद विभाग के कार्यालय और थाने का औचक निरीक्षण किया। इस टीम में उप विकास आयुक्त रविंद्र कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण अधिकारी मनीष और एटीओ मनोज कुमार को शामिल किया गया था। कार्यालय और थाने का निरीक्षण के क्रम में कहा गया कि थाने में सीसीटीवी अनिवार्य है जिसे लगाए जाने को लेकर निर्देशित किया गया। टीम के द्वारा अधिकारियों के साथ बैठक कर उत्पाद से संबंधित मामलों की समीक्षा की गई।
समीक्षा बैठक में उत्पाद अधीक्षक सीमा चौरसिया के सभी पदाधिकारी मौजूद थे। सभी पीठासीन पदाधिकारियों को कार्रवाई में तेजी लाने एवं लंबित मामलों को त्वरित गति से निष्पादित करने को कहा गया। उत्पाद थाने के जांच के क्रम में पाया गया की जगह का अभाव है। जिस गाड़ियों से शराब पकड़ी गई है। उसी गाड़ी में शराब और स्पिरिट बंद पड़ा हुआ है। जिस पर टीम ने कड़ी नाराज जताई। टीम के द्वारा शराब विनष्टीकरण में तेजी लाए का निर्देश दिया गया। समीक्षा के दौरान पाया गया कि अंचलों से शराब के मामलों में रिपोर्ट समय पर भेजने का निर्देश दिया गया । जांच टीम के द्वारा बताया गया कि पूरे मामले की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भी सौंपेंगे ताकि उत्पाद विभाग के थाने और कार्यालय में बेहतर सुधार हो सके।