Bakwas News

हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत तिरंगा साइकिल रैली का हुआ आयोजन

अरवल । कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन अरवल के संयुक्त तत्वाधान हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत तिरंगा साइकिल रैली का सफल आयोजन बालिका उच्च विद्यालय, अरवल से इंडोर स्टेडियम समाहरणालय अरवल तक किया गया।   भारत सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के तहत हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश्य लोगों में देश-प्रेम और राष्ट्रीयता की भावना जागृत करना है, जिसके परिपेक्ष में कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन द्वारा जिले में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत साइकिल रैली निकाली गई। इसी परिपेक्ष्य में सभी प्रखण्डों में भी साईकिल रैली का सफल आयोजन किया गया।

जिला उर्वरक एवं निगरानी समिति की बैठक का हुआ आयोजन

अरवल। जिलाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह की अध्यक्षता में जिला उर्वरक एवं निगरानी समिति की बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में मंगलवार को आयोजित की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि भौतिक सत्यापन हेतु 500 से अधिक लम्बित आवेदन वाले कृषि समन्वयकों का वेतन अवरूद्ध करते हुए स्पष्टीकरण की माँग करें।जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि अगस्त माह के अंतिम सप्ताह तक सभी लम्बित ई-केवाईसी, एनपीसीआई को हर हाल में पूरा करना सुनिश्चित करें।   जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि आयकर से आयोग्य लाभूकों द्वारा राशि वसूली की कार्रवाई में तेजी लाई जाए तथा जरूरत पड़ने पर विधि सम्मत कार्रवाई भी की जाए साथ ही एक सप्ताह से अधिक नये आवेदन सत्यापन हेतु लम्बित रखने वाले कर्मियों को चिन्हित भी किया जाए।बैठक में अपर समाहर्ता, अरवल, अनुमंडल पदाधिकारी अरवल, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मौजूद थे।

डीएम ने शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की

अरवल । समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह के द्वारा शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। जिला शिक्षा पदाधिकारी अरवल द्वारा बताया गया कि शिक्षा विभाग के द्वारा विकसित ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अबतक जिले में 98579 बच्चों का आधार आधारित इंट्री हो चुका है। जो लक्ष्य का 68 प्रतिशत है। जिले में 32204 बच्चों के पास आधार कार्ड नहीं है। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी के साथ आपसी समन्वय स्थापित करते हुये पूर्ण करने का निदेश दिया गया। साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को जिले के स्कूलों में निर्माण संबंधी कार्य नई गइडलाईन के अनुरूप करने हेतु निदेशित किया गया। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

जिला प्रशासन के नेतृत्व में निकाला गया तिरंगा यात्रा

अरवल । जिला प्रशासन के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा यात्रा निकाली गई।तिरंगा यात्रा के कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र अरवल एवं बालिका उच्च विद्यालय के सैकड़ो छात्र एवं युवा भाग लिए। तिरंगा यात्रा का शुरुआत बालिका उच्च विद्यालय अरवल से इंडोर स्टेडियम अरवल में जाकर संपर्क हुई। पैदल तिरंगा यात्रा में इस जिला के उप विकास आयुक्त रविंद्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी ओम प्रकाश एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल, जिला शिक्षा पदाधिकारी बिंदु कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी अरवल एवं नेहरू युवा केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक राजेश कुमार सिन्हा ने पैदल यात्रा में भाग लिया एवं यात्रा का नेतृत्व किया। साथ में सदर अस्पताल के डीपीएम एवं स्कूल के शिक्षक गण तिरंगा यात्रा में भाग लेने वाले छात्राएं को यात्रा में सहयोग में लगे हुए थे तिरंगा यात्रा में बच्चों द्वारा नारा हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा, भारत माता की जय नारो से बाजार गूंज उठा।   उप विकास आयुक्त द्वारा बच्चों को अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील किया। नेहरू युवा केंद्र के द्वारा सभी सक्रिय युवा क्लब में 15 अगस्त को झोंडो तोलन समारोह का आयोजन किया जाएगा तथा गांव-गांव में घर-घर में तिरंगा फहराने की अपील किया गया है। साथ ही स्वतंत्रता दिवस केअवसर पर प्रभात फेरी, तिरंगा यात्रा, खेलकूद, तिरंगा सेल्फी इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में सम्राट युवा क्लब के सूरज कुमार, विकास कुमार एवम निशांत कुमार ने योगदान दिया।

पुलिस ने कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब किया बरामद

कलेर,अरवल। पुलिस द्वारा कलेर स्थित एनएच139 यादव लाइन होटल के समीप से एक स्विफ्ट डिजायर कार पर लदे विदेशी शराब की खेप मंगलवार को बरामद किया गया है। इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है .कलेर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि प्रशिक्षु दरोगा विपुल कुमार के द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था इसी क्रम में औरंगाबाद की तरफ से चलकर आ रही एक स्विफ्ट डिजायर कार को रुकवाया गया और जब उसकी विधिवत तलाशी ली गई तो उसके अंदर से फ्रुटी पैक 28लीटर विदेशी शराब बरामद हुई।शराब यूपी से लाई जा रही थी।कार चालक ने गेट में तहखाना बनाकर शराब छुपाई थी। इस मामले में चालक एवं उपचालक को गिरफ्तार किया गया है।   गिरफ्तार चालक चंदन कुमार पिता दीप नारायण सहनी एवं उपचालक अविनाश कुमार पिता राजकुमार सहनी दोनों ग्राम लालगंज, थाना लालगंज व जिला वैशाली के रहने वाले हैं। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से शराब लोड़ कर वैशाली जिला के लालगंज ले जा रहे थे। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार धंधेबाज के खिलाफ शराब अधिनियम का मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई में जुटी है।

उपेंद्र कुशवाहा ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

अरवल। रालोसपा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा मंगलवार की शाम करपी प्रखंड क्षेत्र कोहरौल गांव पहुंचे।उन्होंने मृतक अयोध्या कुशवाहा के स्वजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।मृतक के पुत्र विमलेश कुमार से उन्होंने इस हत्याकांड की विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने हत्या की ईस घटना को अत्यंत दुखद बताया। उन्होंने कहा कि बिहार में सुशासन की राज है। अपराध करने वाले बक्से नहीं जाएंगेइस हत्याकांड में शामिल अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार की जाएगी। एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। अन्य लोग भी शीघ्र गिरफ्तार किए जाएंगे। इन्होंने उपस्थित परिवार के लोगों एवं अन्य स्थानीय ग्रामीणों के साथ इस हत्याकांड के सिलसिले में विस्तृत रूप से विचार विमर्श किया। दूरभाष पर पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार भील से वार्ता की तथा इस कांड में शामिल सभी अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का अनुरोध किया। इन्होंने परिवार जनों को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।इन्होंने बताया कि यह परिवार अत्यंत निर्धन है। मृतक अंडा बेचकर अपना जीवन यापन कर रहे थे। एकमात्र पुत्र के द्वारा भी छोटी दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण किया जा रहा था ।इसी बीच अपराधी किस्म के स्थानीय युवकों के द्वारा उधार मांगने के सवाल पर पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। यह अत्यंत दुखद है।   समाज में इस प्रकार की घटनाएं नहीं होनी चाहिए। इन्होंने समाज के लोगों से भी अपील किया कि सभी लोग अपने गांव में शांतिपूर्ण माहौल बनाएं।अगर कहीं इस प्रकार की घटना होने की संभावना हो तो सभी लोग मिलकर इसका विरोध करें। सबको न्याय मिले ,यही बिहार सरकार की यही मंसा है। जो लोग भी कानून के साथ खिलवाड़ करेंगे उन्हें किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा। डीएसपी कृति कमल तथा थाना अध्यक्ष उमेश राम समेत अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता पप्पू वर्मा ,परमानंद सिंह, जिला अध्यक्ष रविंद्र राम, सुभाष चंद्र यादव, जदयू के प्रदेश सचिव सत्येंद्र कुशवाहा, मुरारी पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार रंजन सहित अन्य लोग मौजूद थे। 

सशक्त स्थाई समिति का बैठक का हुआ आयोजन

अरवल। नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी की अध्यक्षता में सशक्त स्थाई समिति का बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान अध्यक्षया ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्रों में अधिष्ठापित ख़राब स्ट्रीट लाइटों के प्राप्त शिकायतों का निराकरण नहीं किया जा रहा है जिसके कारण क्षेत्र में जाने के दौरान आमजनों से यह सुनना पड़ता है कि एक लाइट नहीं बन पा रहा है यह अपने आप में संतोषजनक नहीं लगता है। साथ ही साथ लगातार कई बैठक में कई वार्ड पार्षद के द्वारा एवं जनता दरबार के दौरान भी कई नगरवासियों के द्वारा लाइटों की शिकायत प्राप्त हुई है।   इसके लिए कार्यपालक पदाधिकारी को बैठक के दौरान निदेषित किया गया है कि नगर क्षेत्रों में खराब पड़े लाइटों की मरम्मती जल्द से जल्द कराई जाय। जिसपर कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा विभाग को इस संदर्भ में पत्र भेजने का सहमति जताई गई।प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभुकों के लंबित किस्तों का भुगतान तीव्रता से किया जाएगा।क्यूंकि जनता दरवार में आए हुए कई लाभार्थी लगातार कई बार आते है तो ठीक नहीं लगता है। इस पर पदाधिकारी से बात हुई है। सभी वैसे लाभुक जो सर्तों के मुताबिक अपना मकान बना लिए है उनका भुगतान जल्द से जल्द करने का निर्णय लिया गया।साथ ही साफ़-सफ़ाई पर चर्चा के क्रम में कहा गया कि आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हमारा पूर्ण प्रयास रहेगा की नगर परिषद क्षेत्र के वैसी सभी जगहों का विशेष साफ़ सफ़ाई कराई जाएगी जहाँ झंडातोलन का कार्यक्रम कि जाती है। बैठक में नगर परिषद उपाध्यक्ष जमीला खातून, सशक्त स्थाई समिति के सदस्य, नेहा प्रवीण, कमला देवी एवं वार्ड पार्षद दीपू रंजन कुमार एवं कार्यालय कर्मीगण शामिल रहें।

लोजपा रामविलास के प्रदेश पदाधिकारी ने राजद के बीमार जिला प्रवक्ता से जाना हाल

अरवल। लोजपा रामविलास के प्रदेश पदाधिकारी रामाज्ञा यादव रविवार को कुर्था नगर पंचायत के बाला पर मुहल्ला का दौरा कर गम्भीर रूप से बीमार राजद के प्रखर नेता सह जिला प्रवक्ता रामदीप यादव से मिलकर उनका कुशल झेम पूछा।   इस मौके पर रामाज्ञा यादव ने कहा कि रामदीप यादव छात्र आंदोलन से ही काफी सक्रिय है। लोहियावादी विचार धारा से अपनी राजनैतिक कैरियर की शुरुआत कर सामाजिक न्याय की धार को मजबूत करते रहे हैं। करीब 50 वर्षो से अधिक समय से राजनीति में है।स दौरान रामाज्ञा यादव ने उनके परिजनों को ढांढस बंधाते हुये इनके इलाज के बारे में जानकारी ली एवं राजद नेता को जल्द स्वस्थ्य होने की कामना किया।इस अवसर पर राजद नेता सुनील यादव,नवनीत कुशवाहा,लोजपा नेता जमुना यादव,कामेश्वर सिंह आदि मौजूद थे।

बिहार पुलिस के परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

अरवल। अरवल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करनेवाले आठ अभियुक्तो को अरवल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 11 अगस्त को केन्द्रीय चयन परिषद के द्वारा सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। आरोपियों के पास से कई इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण भी बरामद किए गए। मालूम हो कि 11 अगस्त को केन्द्रीय चयन परिषद ने राज्य भर में सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन किया। इस दौरान अरवल थाना अन्तर्गत बालिका उच्च विद्यालय, अरवल केन्द्र से 04 अभियर्थियों को कान में ब्लूटूथ डिवाइस लगाए हुए चेकिंग के दौरान पकड़े गए।   साथ ही पकड़ाये परीक्षार्थी के निशानदेही पर बाहर से वावरलेस से परीक्षार्थियों को मदद करने वाले चार अन्य को भी पकड़ा है। इस संबंध में अरवल थाना में दर्ज कर लिया आगे का अनुसंधान जारी है।औरंगाबाद के गोह थानाक्षेत्र के दद्यपी निवासी उपेंद्र साह के 25 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार और उमेश यादव के 21 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार, दाउदनगर थाना क्षेत्र के कामेंद्र थाना क्षेत्र के 24 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार, हसनपुर थाना क्षेत्र के नवादा निवासी श्यामनारायण यादव के 23 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार, दाउदनगर थाना क्षेत्र के कनाप निवासी रामप्रवेश पासवान के 21 वर्षीय पुत्र निशांत कुमार, रतनपुर निवासी इंद्रदेव राम के 22 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार, देवकुष्ठ थाना क्षेत्र के आंधी विगहा निवासी विजय सिंह के 24 वर्षीय पुत्र रवि कुमार, ठसपुर के चांदी निवासी ललन पासवान के 24 वर्षीय पुत्र रवि कुमार को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार आरोपियों के पास से मोबाइल फ़ोन, दो वायरलेस सेट पाँच ब्लूटूब डिवाइस एवं एक नेक बेण्ड, चार ईयर पीस को जब्त किया गया है। वहीं, बता दें कि दर्ज प्राथमिकी के अनुसार अभियर्थियो की संख्या 4 अभियुक्तों के साथ ही 4 अन्य कदाचार में सहयोग करने वालों को गिरफ्तार किया गया है। सभी लोग बिहार पुलिस परीक्षा सेटिंग के आरोपी है।    

बगीचा से महिला का शव बरामद, क्षेत्र में मची अफरातफरी

अरवल। जिले के कुर्था थानाक्षेत्र स्थित धमौल गांव जाने वाले रास्ते मे मोतेपुर पुल के निकट बगीचे में रविवार को एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। उसका शव बगीचे में बांस के झाड़ी के पास पड़ा देखने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना कुर्था थाने की पुलिस को दी। इस दरम्यान जैसे ही महिला का शव पड़े रहने की सूचना आसपास में फैली लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या के बाद शव बगीचे में फेंका गया है।महिला की पहचान तकेया गांव निवासी शिव चौधरी की 35 वर्षीय पत्नी संगीता देवी के रूप में हुई है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर छानबीन की।   वहीं महिला के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे जहां दहाड़ फाड़कर रोने लगे। इस दौरान थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार, पुलिस निरीक्षक अजय कुमार, पुलिस निरीक्षक सह किंजर थानाध्यक्ष राज कौशल, अपर थानाध्यक्ष शमशेर आलम घटनास्थल पर पहुंचकर पूरी मामले की तहकीकात की वहीं शव को फोरेंसिक जांच पूरी होने के बाद पोस्टमार्टम के लिए अरवल सदर अस्पताल भेज दिया गया।