Bakwas News

चलो गांव की ओर कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर बैठक का हुआ आयोजन

अरवल। जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट संगठन अरवल के द्वारा तृतीय कार्यकारिणी समिति की बैठक कुर्था के रामदेव भवन में चलो गांव की और मिशन के तहत रविवार को आयोजित किया गया। जिसमें औषधि व्यवसाय के क्रय विक्रय एवं उचित संघारण के विषय पर विस्तृत रूप से जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार के द्वारा प्रकाश डाला गया, साथ ही भागलपुर के आत्माराम मेडिकल स्टोर के प्रोपराइटर बलराम केडिया के 22 वर्षीय पुत्र रौनक केडिया की अपराधियों के द्वारा निर्मम हत्या करने की घोर निंदा की गई एवं प्रशासन से जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गई।   अरवल जिले में भी सभी औषधि व्यवसाय के दुकानों की सुरक्षा हेतु प्रशासन से उचित कार्रवाई करने हेतु अपनी मांग को रखा क्योंकि मरीजों की जान बचाने के लिए औषधि प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर रात दिन अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों की सेवा करते हैं। इस बैठक में मोहम्मद मुशर्रफ जया, खुर्शीद आलम ,परमेश सिंह ,संजय सिंह ,राम विनय सिंह, राहुल कुमार ,मनोज कुमार, शिवप्रसाद सिंह ,तनु अग्रवाल सहित दो दर्जन केमिस्ट बैठक में भाग लिए।

भाकपा माले अरवल जिला कमेटी का बैठक पार्टी कार्यालय में संपन्न

अरवल । भाकपा माले, अरवल जिला कमिटी का बैठक पार्टी कार्यालय में सम्पन हुई। जिसकी अध्यक्षता भाकपा माले जिला सचिव जितेंद्र यादव ने किया। बैठक में अरवल प्रखंड सचिव कामरेड महेंद्र प्रसाद, करपी प्रखंड सचिव मधेश्वर प्रसाद नगर सचिव नंदकिशोर ठाकुर, अखिल भारतीय किसान महासभा जिला अध्यक्ष रामकुमार वर्मा, त्रिभुवन शर्मा गणेश यादव, ऐपवा नेत्री कांति देवी सहित सभी जिला कमिटी सदस्य बैठक में उपस्थित थे।   बैठक को संबोधित करते हुए कामरेड महानंद सिंह ने कहा गरीबों के वास, आवास, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, और जन कल्याणकारी योजनाओं में केंद्र एवं राज्य सरकार भारी कटौती कर रही है।भूमिहीन गरीबों को 5 डिसमिल जमीन देने की वादा किया गया था लेकिन अभी तक उन गरीबों को जमीन मुहैया नहीं कराया गया व पीढ़ी दर पीढ़ी बसे हुए आहार पोखर सड़क के जमीन में उनको भी उजाड़ने की पूरी कोशिश में लगी है।   केंद्र एवं राज्य की सरकार बिहार में जातीय जनगणना करने के बाद नीतीश सरकार सभी 94 लाख गरीब परिवारों को दो लाख की सहायता राशि देने की बात कही थी लेकिन अभी तक गरीबों को नहीं मिला है। इंडिया गठबंधन की सरकार में गरीबों को सहायता की वादा किया था लेकिन सत्ता बदलते नीतीश सरकार के वादा भी बदल गया था।स्वास्थ्य के क्षेत्र में नीतीश एवं मोदी की सरकार गरीबों की बेहतर तरीके से इलाज भी नहीं दे रहे हैं बिहार के सरकारी अस्पतालों में 50 प्रतिशत दवाई काउंटर से गायब हो गए हैं लेकिन आभा एक एजेंसी के जरिए लाचार एवं वृद्ध लोगों के पास एंड्रॉयड फोन नहीं होने से सरकारी अस्पतालों में इलाज से भी वंचित किया जा रहा है।   केंद्र सरकार के द्वारा आयुष्मान भारत कार्ड निर्गित किया गया लेकिन ग्रामीण एवं शहरो में उसे कार्ड से इलाज भी नहीं हो रहा है। इससे बेहतर होता सभी अस्पतालों में बेहतर इलाज की गारंटी होता।जनता का टैक्स लेकर जनता पूंजी पत्तियों को दिया जा रहा है और अपने सामानों को और महंगे दामों में बेच रहे हैं मोदी सरकार चुप रह रही है जिससे गरीबी दर भारत में और बढ़ते जा रहा है। नए-नए तरीके लाकर जनता को सरकार के प्रति ध्यान भड़काया जा रहा है।   इन समस्याओं को लेकर सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर धरना एवं प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।रविन्द्र यादव, महेन्द्र प्रसाद, नंदकीशोर कुमार ,देवामंदिर सिंद, सुएब आलम,मिथलेश यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

विभिन्न मांगों को लेकर राज्यपाल से मिला शिष्टमंडल

अरवल । बिहार नगर पालिका संशोधन विधेयक 2024 के द्वारा जो बिहार नगरपालिका संशोधन विधेयक 2024 के संशोधित कानून एवं धाराओं में जो बदलाव किए गए हैं उसके खिलाफ नगर निकाय महासंघ के द्वारा बिहार के राज्यपाल से मिल कर सौंपा मांग पत्र।मांग पत्र में अधिनियम 2007 के किसी भी अनुच्छेद में किसी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं करने एवं नगर क्षेत्र में पूर्व से ईईएसएल के द्वारा लगाये गए लाइटों का रख रखाव एवं नए लाइटों को क्रय करने का अधिकार नगर परिषद को स्वतंत्र रूप से देने के साथ ही सभी नगर निकाय के क्षेत्र में किसी भी प्रकार का सरकारी जमीन हो तो उस जमीन को नगर निकाय के अधीन करने। विजली विभाग से दो प्रतिशत राजस्व उपलब्ध करवाने की मांग रखी गई।   सभी मुख्य पार्षदों के साथ आय दिन घट रही घटनाओं को देखते हुए आग्नेयास्त्र लाइसेंस सुलभ तरीके से देने एवं अंग रक्षक की भी व्यवस्था करने, नगर पंचायत के अध्यक्ष के लिए गाड़ी की व्यवस्था करने के साथ अन्य मांगों को रखा गया है। माननीय राज्यपाल के द्वारा संशोधित धरावों एवं विधेयक में कोई बदलाव नहीं किए जाने का आश्वाशन दिया गया है। इस मौके पर नगर निकाय महासंघ, बिहार के अध्यक्ष -सह- महापौर पटना नगर निगम सीता साहू, नगर निकाय महासंघ, बिहार के संयोजक-सह- पूर्व उप महापौर गया नगर निगम सह ससक्त स्थायी समिति सदस्य मनोज श्रीवास्तव, नगर निकाय महासंघ, बिहार के महासचिव-सह-नगर परिषद अरवल के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रामाकान्त कुमार टून्ना एवं नगर निकाय महासंघ बिहार वार्ड पार्षद संघ के संजोजक पंकज कुमार मौजूद रहें।

जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष ने पीड़ित से की मुलाकात

अरवल। जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा रविवार को करपी प्रखंड क्षेत्र स्थित कोहंडौल गांव में पहुंचकर मृतक अयोध्या कुशवाहा के परिजनों से मिल और उन्हें सांत्वना दी । अंडा विक्रेता अयोध्या कुशवाहा की तीन दिन पूर्व रात्रि के समय पीट कर गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा हत्या कर दी गई थी। प्रदेश अध्यक्ष ने पुलिस अधिकारियों से इस मामले में बात कर हत्याकांड में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी प्राप्त की।   उपस्थित थाना अध्यक्ष उमेश राम से हत्याकांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने का अनुरोध किया । मौके पर उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी से सरकारी नियमानुसार मिलने वाली सहायता को जितना जल्दी हो स्वजनो को उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया ।उन्होंने कहा कि बिहार में सुशासन की सरकार चल रही है। किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है। सुशासन की सरकार में गलत करने वालो को कभी बक्शा नही जाता ।इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को पुलिस के द्वारा शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने स्वजनो को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया।  इस मौके पर जदयू के प्रदेश महासचिव जितेंद्र पटेल,जदयू जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार यादव जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष मंजू देवी समेत अन्य स्थानीय नेता मौजूद थे।

पुलिस ने विभिन्न कांडों के 06 आरोपितों को किया गिरफ्तार

अरवल। अपराधियों व शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने विभिन्न कांडों के 06 आरोपितों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया गया है।   पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार भील के अनुसार गिरफ्तार आरोपितों में हत्या के प्रयास, वारंटी व शराब तस्कर शामिल हैं। साथ ही वाहन जांच अभियान में 1000 जुर्माना एवं 05.03 लीटर देसी शराब व 1000 लीटर जवां महुआ को जप्त किया गया ।

चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने बिजली की समस्या को लेकर की बैठक

अरवल  । मुख्यालय शहर को बिजली लाइन के टाउन वन फेज में जोड़ने को लेकर चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स के उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी अंगद कुमार ने किया। बैठक के दौरान मुख्यालय शहर में अनियमित विद्युत आपूर्ति से निजात पाने के लिए चर्चा किया गया इस दौरान बताया गया कि स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि महसूस कम पर बाजार क्षेत्र को बिजली विभाग के द्वारा लाइन को विभाजित किया गया है.     जहां से टाउन वन फेस से अलग रखते हुए बिजली की कटौती से हम दुकानदारों को व्यापार प्रभावित हो रहा है इसके साथ ही टाउन फेज टू में रखा गया है जिसके कारण बाजार क्षेत्र में चोरी की घटना की भी आशंका बनी रहती है जानकारी के मुताबिक बिजली विभाग के द्वारा पटना दाउदनगर रोड अरवल बाजार क्षेत्र को फेज टू में रखा गया है अरवल नगर परिषद के अहियापुर से लेकर हैदराबाद शाही मोहल्ला पुरानी अरवल जनकपुर धाम और सिपाही पुल तक फिर तू रखा गया है.   मुख्यालय शहर के ज्यादातर इलाकों में फेस टू से बिजली की सप्लाई की जा रही है जबकि फेस टू के गुजरने वाले रास्ते में कई स्थानों पर पेड़ पौधे लगे रहने के कारण घंटे विद्युत सप्लाई बाधित रहती है जिसका असर सीधे व्यवसाईयों पर पड़ता है व्यवसाईयों ने मांग किया है कि अरवल बाजार के पटना रोड में अरवल थाना से लेकर दाउदनगर रोड के केनरा बैंक तक बिजली लाइन टाउन वन से सप्लाई किया जाए ताकि विद्युत सप्लाई निरंतर जारी रहे इस संदर्भ में मुख्यालय वासियो के हस्ताक्षर युक्त आवेदन कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग को देने के लिए निर्णय लिया गया.     इसके अलावा अगर विभाग द्वारा अति शीघ्र कार्य पूरा नहीं किया जाता है तो बाजार वासियो द्वारा मुख्यालय शहर के दुकानों को सामूहिक रूप से बंद करने का भी ऐलान किया जा सकता है बैठक में अरवल चैंबर शॉप कमर के संरक्षक गोपाल प्रसाद पूर्व अध्यक्ष रविकांत उर्फ पिंकू गुप्ता प्रदीप कुमार रंजन चौरसिया संजय यादव सुधीर कुमार रोहित पासवान मुकेश मालाकार मोहम्मद असगर आलम अरमान आलम राजकुमार प्रसाद जितेंद्र सिंह के अलावे काफी संख्या में दुकानदार संघ के लोग शामिल थे.

विद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

कलेर,अरवल । स्थानीय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय बलिदाद में प्रधानाध्यापक राजिव कुमार उर्फ अनय सिंह के द्वारा शनिवार को मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव कुमार उर्फ़ अनय सिंह ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताएं समय-समय विद्यालय में आयोजित की जाती है जिससे बच्चों के कलात्मक एवं रचनात्मक विकास के साथ-साथ उनके उनमें छिपी प्रतिभाओं को भी निखारा जाता है।   उन्होंने बच्चों को सावन माह का महत्व और सावन में छाई हरियाली से होने वाले लाभ की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि अपने जीवन में एक पौधा लगाकर इस हरियाली को बरकरार रखें। आज के मेहंदी प्रतियोगिता में कक्षा 9 के छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में छात्राओं को अपने शिक्षिकाओं के हाथ में मेहंदी लगाना था जिस हाथ की मेहंदी आकर्षक एवं सुंदर होगी उसे चयनित कर पुरस्कृत किया जाएगा। सभी छात्राओं ने उत्साह पूर्वक शिक्षिकाओं के हाथ में मेहंदी रचाई।   इस दौरान कक्षा 9 की सोनम कुमारी ने शिक्षिका सुजाता कुमारी,अनुराधा कुमारी ने रीता कुमारी, ईंनसीया ने बबली स्वराज,वासु कुमारी ने प्रियंका भारती, पूजा भारती ने रीता कुमारी, खुशी कुमारी एवं प्रिया प्रिया कुमारी ने शाहिना मैम साधना कुमारी एवं मुस्कान कुमारी ने ममता कुमारी एवं नव्या कुमारी ने शिक्षिका वर्षा रानी के हाथ में मेहंदी रचाई। प्रतियोगिता के दौरान सभी छात्राएं काफी उत्साहीत दिखी। इस संबंध में प्रधानाध्यापक ने बताया कि प्रतियोगिता में चयनित सभी छात्राओं को 15 अगस्त के दिन पुरस्कृत किया जाएगा।

जनता दरबार में 30 परिवादियों के फरियाद को डीएम ने की सुनवाई

अरवल । समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी, अरवल, श्रीमती वर्षा सिंह के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में 30 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा राशन कार्ड, आवास योजना, भूमि विवाद, अनियमितता, मापी, मनरेगा, बकाया राशि, मारपीट, सामुदायिक भवन, वन स्टॉप सेन्टर, बाल संरक्षण विभाग, शिक्षा विभाग, पेयजल, पंचायती राज विभाग, विद्युत विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे। फरियादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये। रामपुर चौरम थाना स्थित ग्राम खेदरू बिगहा निवासी सत्येन्द्र कुमार द्वारा बताया गया कि हमलोग के गाँव में नल जल योजना सुचारू रूप से नहीं चल रहा है तथा गाँव का जलस्तर नीचे चला गया है, जिससे चापकल का पानी सुख गया है एवं पेयजल के लिए काफी दिक्कत हो रही है। नल जल योजना चालू करवाने की कृपा की जाए। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी एवं विद्युत विभाग अरवल को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेशित किया गया।   परासी थाना स्थित ग्राम रामपुर वैना निवासी कमला देवी द्वारा बताया गया कि मेरे पति की मृत्यु माह जून 2024 में पीपरा बंगला के समीप सड़क दुर्घटना में हो गई है। मृत्यु उपरांत मिलने वाली सहायता राशि की स्वीकृति प्रदान करने की कृपा की जाए। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा कोषांग एवं जिला परिवहन पदाधिकारी अरवल को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेशित किया गया। कलेर प्रखण्ड स्थित रा०म०वि० उसरी के छात्र-छात्राओं द्वारा बताया गया कि हमलोग रा०म०वि० उसरी के नियमित विद्यार्थी है। प्रधानाध्यापक द्वारा किसी तरह की विभागीय राशि हमलोग को नहीं दी जाती है। साथ ही इस विद्यालय में शौचालय भी नहीं है। प्रधानाध्यापक पर उचित कार्रवाई कर विभागीय राशि उपलब्ध करवाने की कृपा की जाए। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी शिक्षा विभाग अरवल को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेशित किया गया। कुर्था प्रखण्ड स्थित ग्राम धमौल निवासी अफसाना नाज द्वारा बताया गया कि मेरे पति दूसरी शादी कर लिये है तथा मुझे खर्च भी नहीं दे रहे है। उचित कार्रवाई करने की कृपा की जाए। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा वन स्टॉप सेन्टर, महिला हेल्प लाईन अरवल को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेशित किया गया।

पूर्व सांसद ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

अरवल । पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने शनिवार को करपी प्रखंड क्षेत्र स्थित कोहंडौल गांव में पहुंचकर मृतक अयोध्या कुशवाहा के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी ।अंडा विक्रेता अयोध्या कुशवाहा को बीते दिनों रात्रि के समय पीट कर हत्या कर दी गई थी ।इस संबंध में पूर्व सांसद ने पुलिस अधिकारियों से इस मामले में बात कर हत्याकांड में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा सभी को गिरफ्तार करने का अनुरोध किया।   उन्होंने बताया कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुशासन की सरकार चल रही है। किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है। इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को पुलिस के द्वारा शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा ।पूर्व सांसद ने परिजनों को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया साथ ही साथ सरकार के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से भी शीघ्र देने का निर्देश अधिकारियों को दिया।     इस मौके पर भाजपा नेता आनंद चंद्रवंशी, जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष मंजू देवी , जदयू के वरिष्ठ नेता जितेंद्र कुशवाहा, अमरेश कुशवाहा, सकेत शर्मा उर्फ टुटु शर्मा सहित अन्य स्थानीय नेता उपस्थित थे।

भारत स्काउट गाइड प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

कुर्था,अरवल। भारत स्काउट गाइड जिला अरवल के द्वारा प्लस टू सर्वोदय उच्च विद्यालय लारी में प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ इस मौके पर भारत स्काउट गाइड जिला अरवल के जिला संगठन आयुक्त राजेश कुमार ने बताया कि स्काउट गाइड शिक्षा का एक अंग है इसके प्रशिक्षण लेकर बच्चे अनुशासन रहकर कर अपने जीवन के लक्ष्य तक पहुंचते हैं वही प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर में शिविर प्रधान एडवांस स्काउट मास्टर अभिषेक कुमार वर्मा ने बताया कि इस कैंप के दौरान छात्र-छात्राओं को पीटी परेड पिरामिड प्राथमिक उपचार की जानकारी दी गई। आज के मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी निशा कुमारी ने बताया कि स्काउट गाइड के कैडेट के द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन चुनाव में मतदाता जागरूकता अभियान एवं मतदान के दिन वृद्धि एवं दिव्यांग मतदाताओं को वोट दिलाने में उनके घर से लाकर सहयोग किया।   वहीं कुर्था थाना प्रभारी ‌सुरेंद्र कुमार ने बताया कि स्काउट गाइड के ट्रेनिंग से बच्चों में मानसिक शारीरिक बौद्धिक आध्यात्मिक गुणो का विकास होता है।   वही कुर्था थाना के सब इंस्पेक्टर स्मिता उपाध्याय ने बताया कि स्काउट गाइड की ट्रेनिंग करने से बच्चों में आत्मनिर्भर की क्षमता का विकास होता है वही बच्चों ने भारत माता का झांकी पिरामिड देशभक्ति गाना का प्रस्तुति कर अतिथियों को भाव विभोर कर दिया प्लस टू सर्वोदय उच्च विद्यालय लारी के प्रधानाध्यापक के द्वारा स्वागत भाषण दिया गया।   अंत में धन्यवाद ज्ञापन सहायक शिक्षक चंदन प्रसाद के द्वारा किया गया इस मौके पर छात्रा ललिता कुमारी ऋषि राज कपूर सुमन कुमारी उमा भारती सहित सैकड़ो छात्र-छात्र उपस्थित थे।