Bakwas News

बिहार पृथ्वी दिवस के मौके पर विद्यालय में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कलेर,अरवल। बिहार पृथ्वी दिवस पर शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय वलिदाद में जल जीवन हरियाली, तभी होगी खुशहाली स्लोगन के साथ आयोजित कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों को 11 सूत्री संकल्प दिलाया गया।विद्यालय में शैक्षिक गतिविधियों के क्रियान्वयन में हर समय सजग रहने वाले प्रधानाध्यापक राजीव कुमार उर्फ अनय सिंह ने बताया कि विभागीय दिशा निर्देश के अनुसार पर्यावरण संरक्षण से संबंधित 11 सूत्री संकल्प दिलाने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसके तहत बच्चों को पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन के बारे में जागरूक किया गया।   कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को हर साल कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करने, तालाब नदी कुआं पोखर समेत अन्य जल स्रोतों को प्रदूषित न करने, जरूर से ज्यादा जल का उपयोग नहीं करने, आसपास वर्षा जल संचय के लिए परिवार को प्रेरित करने, जरूरत के अनुसार बिजली का उपयोग करने, अपने घर विद्यालय एवं आसपास को स्वच्छ रखने, प्लास्टिक पॉलिथीन का उपयोग न करने, जीव जंतुओं एवं पशु पक्षियों के प्रति प्रेम का भाव रखने, नजदीक का कार्य पैदल करने, कागज का अनावश्यक उपयोग न करने व खुले में शौच नहीं करने का 11 सूत्री संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के साथ-साथ सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।

जदयू के जिला कार्यकारिणी के बैठक का हुआ आयोजन

अरवल। जिला जदयू की एकदिवसीय बैठक में नवमनोनीत अध्यक्ष ने की कई महत्वपूर्ण घोषणा की इस दौरान जिला जदयू के नवमनोनीत अध्यक्ष की उपस्थिति में जिला कार्यकारिणी के सदस्यगण, प्रखंड अध्यक्षगण, प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्षगण एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और नवमनोनीत अध्यक्ष का भव्य स्वागत हुआ।   अपने संबोधन में कहा कि मैंने जिला अध्यक्ष का यह दायित्व लेने के साथ यह संकल्प लिया है कि अरवल जिला जदयू को सभी जिलों में अव्वल स्थान दिलाना है। जिले के सभी साथियों के संग मिलकर मैं ऐसी कार्यशैली विकसित करना चाहता हूँ कि लोग उसकी मिसाल दें। उन्होंने कहा कि 2025 का विधानसभा चुनाव अब ज्यादा दूर नहीं है। हमें बिना वक्त गंवाए अपने काम पर लगना होगा।     इन्होंने पहली घोषणा की कि मैं बारी-बारी से अरवल के सभी प्रखंडों और पंचायतों का सघन दौरा करूँगा। नए-पुराने सभी साथियों के बीच जाऊँगा और जो साथी किसी कारण से नाराज या निष्क्रिय हैं, उन्हें मनाऊँगा। सबको यह अहसास कराना है कि पार्टी हमारी माँ है और हर कार्यकर्ता का इस पर समान अधिकार है। लोगों की सुविधा के लिए पार्टी के जिला कार्यालय में अब हर दिन पाँच जिम्मेदार व्यक्ति बैठा करेंगे। सप्ताह के सात दिन के हिसाब से कुल 35 लोगों का चयन किया जाएगा। इन लोगों का दायित्व होगा कि वे कार्यालय पहुँचने वाले लोगों की समस्या का समाधान करें। चाहे वो समस्या ब्लॉक से जुड़ी हो, थाने से जुड़ी हो, अस्पताल से जुड़ी हो या फिर कोई और समस्या हो।   उन्होंने कहा कि मैं स्वयं इन सारी चीजों की मॉनिटरिंग करूँगा। अगली घोषणा यह की कि पूरे जिले के दौरे के बाद जिला मुख्यालय में एक वृहत् प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेतागण विभिन्न विषयों पर आपसे संवाद करेंगे।हमलोगों का सौभाग्य है कि हमलोग विकासपुरुष नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम कर रहे हैं। उन जैसे नेता युगों में पैदा होते हैं। उन्होंने बिहार में न्याय के साथ विकास की जो अलख जगाई है उसे हमें घर-घर पहुँचाने का काम करना है।     बैठक में उपस्थित पूर्व विधायक सत्यदेव सिंह कुशवाहा, प्रदेश महासचिव जितेन्द्र पटेल, पूर्व जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष दयानंद सिंह , प्रदेश सचिव सत्येन्द्र कुशवाहा,कुर्था प्रखंड अध्यक्ष डा मोहन,अरवल प्रखंड अध्यक्ष निरंजन कुशवाहा, वंशी प्रखंड अध्यक्ष रामसुंदर सिंह, करपी प्रखंड अध्यक्ष रंधीर पटेल, नगर अध्यक्ष नितेश पटेल , विरेन्द्र कुमार, रंजित कुशवाहा, जितेन्द्र कुशवाहा, प्रवक्ता मनोरंजन कुमार, जिला उपाध्यक्ष साकेत कुमार उर्फ टुटू शर्मा ,जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्यगण उपस्थित हुए।

जिला परिषद उपाध्यक्ष यादव कुसुम गणेश निर्वाचित

अरवल। बिहार राज्य निर्वाचन आयोग पटना के निर्देशानुसार अरवल जिला परिषद, उपाध्यक्ष का पद रिक्त होने के फलस्वरूप 08 अगस्त को जिला दंडाधिकारी वर्षा सिंह की अध्यक्षता में जिला परिषद उपाध्यक्ष पद के लिए उप चुनाव का आयोजन किया गया, जिसमें सभी निर्वाचित जिला परिषद सदस्यगण के द्वारा भाग लिया गया। धनंजय कुमार, प्रेक्षक-सह-उप विकास आयुक्त, जहानाबाद के पर्यवेक्षण में जिला परिषद उपाध्यक्ष का निर्वाचन संपन्न हुआ।   जिला परिषद, अरवल के उपाध्यक्ष पद हेतु दो नाम निर्देशन प्राप्त हुए। अमृता रानी एवं यादव कुसुम गणेश द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया। अमृता रानी के प्रस्तावक संध्या देवी एवं समर्थक सरस्वती देवी उर्फ ऋषिकला गुप्ता थी। यादव कुसुम गणेश के प्रस्तावक अशरफुल होदा एवं समर्थक महेश यादव थे। दोनो अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा की गयी तथा दोनो वैध पाये गये। उप चुनाव में अमृता रानी के पक्ष में 02 मत प्राप्त हुए एवं यादव कुसुम गणेश के पक्ष में 07 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार यादव कुसुम गणेश को जिला परिषद के उपाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित घोषित किया गया एवं उपाध्यक्ष पद का शपथ ग्रहण कराया गया। शपथ ग्रहण के पश्चात् धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यवाही समाप्त की गयी।

भूमि विवाद के निराकरण को लेकर डीएम ने की समीक्षात्मक बैठक

अरवल। समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी अरवल,श्रीमती वर्षा सिंह की अध्यक्षता में भूमि विवाद के निराकरण हेतु गुरुवार समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्षों से लंबित भूमि विवादों की विस्तार पूर्वक जानकारी ली गई। सभी थानाध्यक्षों द्वारा बारी-बारी से उनके क्षेत्रों में पड़ने वाले भूमि विवाद की समस्याओं से जिला पदाधिकारी को अवगत कराया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा उन समस्याओं के निष्पादन हेतु कई आवश्यक निदेश दिए गए।   जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि संबंधित पदाधिकारी स्थलीय निरीक्षण करें तथा नोटिस निर्गत कर दोनों पक्षों को बुलाए एवं कागज से मिलान करते हुए निष्पक्ष रूप से भूमि विवाद का निपटारा करें। जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि दोनों पक्षों का आपसी सुलह कराकर भी भूमि विवाद का निपटारा कराया जा सकता है।विवाद जटिल होने पर अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अग्रसारित करने हेतु निदेशित किया गया साथ ही इसकी सूचना जिला स्तर पर भी उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया।सभी थानाध्यक्षों एवं अंचलाधिकारियों को गृह विभाग द्वारा विकसित भू समाधान पोर्टल के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए निदेशित किया गया कि इस पोर्टल पर सभी मामलों को अपलोड करें ताकि प्रत्येक विवाद की समीक्षा उच्च स्तर पर की जा सके। बैठक में पुलिस अधीक्षक, अपर सामाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी के साथ थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।

उधार अंडा नही देने पर बदमाशों ने दुकानदार की पीट पीटकर की हत्या

अरवल। जिले में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। आए दिन लोगों की हत्या छोटी सी विवाद को लेकर कर दी जा रही है। ऐसे में अब एक ताजा मामला अरवल से निकल कर सामने आ रहा है। जहां अपराधियों ने एक बड़े हत्याकांड को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि यहां जब एक बुजुर्ग दुकानदार ने कुछ बदमाशों से अंडा का पैसा मांगा तो उन्होंने पीट-पीट कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया।दरअसल, 61 साल के अयोध्या सिंह अंडा बेचते थे। वो कोहड़ौल गांव के रहने वाले थे और गांव में ही वो अंडा की गुमटी लगाते थे। यहां कुछ लोग उनकी गुमटी के पास आए और उधार में ही अंडा मांगने लगे। लेकिन अयोध्या सिंह ने इन लोगों को उधार में अंडा देने से मना कर दिया। इसके बाद यह बदमाश अयोध्या सिंह से बहस करने लगा। वहीं, धीरे-धीरे यह बहसबाजी मारपीट में तब्दील हो गई। इन बदमाशों ने अचानक बुजुर्ग अयोध्या सिंह पर हमला कर दिया। इस दौरान अयोध्या सिंह की बेरहमी से पिटाई की गई। अयोध्या सिंह को अधमरा कर सभी बदमाश मौके से फरार हो गए। अयोध्या सिंह की पिटाई किए जाने की सूचना मिलने के बाद उनके परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान अयोध्या सिंह की मौत हो गई। अयोध्या सिंह की मौत के बाद उनके परिजनों का गुस्सा सांतवें आसमान पर चढ़ गया। नाराज लोगों ने जहानाबाद-अरवल राष्ट्रीय राजमार्ग 110 को जाम कर दिया। उधर, आक्रोशित लोग इस जघन्य हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। अयोध्या सिंह के बेटे बिमलेश कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि अक्सर यह बदमाश उनके पिता की गुमटी पर उधार में ही अंडा खाकर चले जाते थे और पैसे मांगने पर विवाद करते थे। बुधवार को जब उनके पिता ने उधार देने से मना कर दिया तब इन बदमाशों ने उन्ही की गुमटी में रखे रॉड, पेचकस और अन्य हथियारों से उनकी पिटाई कर दी और आंख भी फोड़ दी।

हर घर तिरंगा यात्रा को सफल बनाने को ले प्रेस कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन

अरवल।  हर घर तिरंगा अभियान के निमित्त भाजपा जिला कार्यालय बैदराबाद अरवल में प्रेस वार्ता आयोजित किया गया इस प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा की भारतीय जनता पार्टी जिला अरवल द्वारा हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने हेतु अरवल जिला के एक छोर से दूसरे छोर तक लगभग 30 किलोमीटर का दूरी तय किया जाएगा। कुर्था से अरवल प्रखंड मुख्यालय में बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को समाप्त किया जाएगा।   इस कार्यक्रम में लगभग 300 दो पहिया वाहन से कार्यकर्ता हाथों में तिरंगा ध्वज लेकर संपूर्ण जिला को राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत करने का काम करेंगे। तिरंगा यात्रा अभियान के निमित्त दिनांक 12 अगस्त को स्वच्छता अभियान किसान मोर्चा एवं महिला मोर्चा के नेतृत्व में किया जाएगा। भारत माता एवं महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम अनुसूचित जनजाति मोर्चा एवं अति पिछड़ा मोर्चा के द्वारा किया जाएगा 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर संगोष्ठी या सम्मेलन के रूप में किया जाएगा।   इस कार्यक्रम में आमंत्रण पत्र के माध्यम से विद्वान अधिवक्ता ,बुद्धिजीवी, शिक्षक ,डॉक्टर एवं कॉलेज के विद्यार्थी एवं पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को आमंत्रण पत्र के द्वारा आमंत्रित किया जाएगा। 15 अगस्त को हर घर तिरंगा अभियान के निमित बूथ अध्यक्ष के नेतृत्व में झंडोतोलन होगा एवं हर गांव के हर घर पर तिरंगा झंडा फहराने का कार्य वृहद पैमाने पर किया जाएगा।     इस प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान पिछले कुछ वर्षों से पूरे देश में हर्षो उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सबका जोश और जुनून राष्ट्र के प्रति समर्पित होता है गरीब अमीर बड़ा घर या छोटा घर सभी लोग तिरंगा लहराकर गर्व का अनुभूति प्राप्त करते हैं। इस प्रेस वार्ता में जिला उपाध्यक्ष भास्कर कुमार, संजीव कुमार, जिला महामंत्री कुशवाहा चंदन, राम आशीष दास ,युवा मोर्चा के संयोजक गुलशन कुशवाहा एवं पार्टी के सभी मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे।

डीएम ने मानसून के दौरान होने वाली अकस्मात दुर्घटनाओं को लेकर एडवाइजरी जारी की

अरवल। जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह के द्वारा  मानसून के दौरान होने वाली अकस्मात दुर्घटनाओं को लेकर एडवाइजरी जारी किया गया है। जारी एडवाइजरी में बताया गया है की जिले में मानसून का आगमन होने से प्रायः वज्रपात की घटनाएँ, सर्पदंश एवं पानी में डूबने की घटनाएँ देखने को मिलती है। अतः इसके न्यूनीकरण हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा जिलेवासियों हेतु एडवाईजरी जारी किया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वज्रपात की स्थिति उत्पन्न होने पर कभी भी खुले आसमान में न रहे, पेड़ के नीचे कदापि न जाए एवं जितना जल्दी हो सके सुरक्षित मकान में शरण लें। यदि आप खुले में है तो जमीन पर कदापि न लेटे तथा कान बंद करके चुकमूक (फूहड़) अवस्था में बैठें।   वज्रपात होने पर लोहे के डंडी वाले छाते का प्रयोग न करें। पानी भरे खेतों, तालाब, नदी, नहर या किसी भी निकाय में जानवरों को धोने, मछली पकड़ने या खेती करने न जाए। समूह में नहीं रहे अर्थात लोगों से दूरी बना लें और सभी को दूरी बनाने के लिए कहें। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अगर आप नदी के तटीय क्षेत्रों में निवास कर रहे है तथा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हो चुकी हो तो कभी भी नदी में प्रवेश न करें।   नाव के प्रयोग से बचें यदि महत्वपूर्ण हो तो पंजीकृत नाव का ही प्रयोग करें। नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने पर जानवरों को नदी क्षेत्र में नहलाने, घूमाने या चराने के लिए न ले जाए। नदी में जल क्रीड़ा न करें एवं किसी भी स्थिति में नहाने हेतु न जाए। बरसात के दौरान खाना ढ़ककर रखें तथा उबला हुआ पानी ही पीयें। चेतावनी व सुझाव के लिए स्थानीय मीडिया तथा पदाधिकारियों के संपर्क में रहे। बरसात के मौसम में जमीन पर न सोये साथ ही मछरदानी का प्रयोग अवश्य करें ताकि सर्पदंश से बचा जा सके।     अगर सर्पदंश की घटना हो जाती है तो व्यक्ति को सांप से दूर ले जाए एवं यह सुनिश्चित करें कि वे आराम करें तथा शांत रहे। साथ ही त्वरित रूप से व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल में लेकर जाए। झाड़-फूंक के चक्कर में न रहे। कभी भी रक्त प्रवाह को रोकने के लिए पट्टा न लगायें। घाव को न काटे तथा विष को चूसने की कोशिश कदापि न करें। अगर व्यक्ति बेहोश हो जाए एवं सांस न ले पाए तो उसे चित लेटा दें तथा किसी प्रशिक्षित व्यक्ति द्वारा सीपीआर दिलाए।

अरिस्टो फार्मा कंपनी के एमडी ने कलेर प्रखंड के 20 गांवों को लिया गोद

कलेर,अरवल । अरिस्टो फार्मा कंपनी के एमडी उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू ने कलेर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत 20 गांव को गोद लिया है। यहां पर वह शिक्षा ,स्वास्थ्य, संपर्क पथ, पानी, शौचालय स्कूल इत्यादि क्षेत्र में विकास का काम कर रहे हैं। उनके द्वारा गांव में सौर ऊर्जा प्लेट लगाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। इसके लिए चयनित गांव में सर्वे का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। वहीं कुछ गांव में विकास कार्य भी शुरू हो गया है।   इस संबंध में सर्वे टीम में शामिल सोहसा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार, अरिस्टो फार्मा सी एस आर के राजेंद्र कुमार, बल्लू शर्मा, शंकर शर्मा, शिव शंकर कुमार आदि ने बताया कि अरिस्टो फार्मा के द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेवारी के तहत विभिन्न गांवों को गोद लेकर काम कराया जा रहा है। यहां अभी चापाकल, सौर्य प्लेट, सामुदायिक भवन, शौचालय निर्माण, नली- गली बनाने का काम किया जाएगा।लोकसभा चुनाव के दौरान भोला बाबू ने गांव के विकास की बात कही थी। इसी के तहत कलेर प्रखंड के विभिन्न पंचायत में सर्वे का काम किया जा रहा है। अभी गोद लिए गांव के हर वार्ड में दो चापाकल एवं सात सोलर लाइट लगाया जा रहा है।गांव में जमीन उपलब्ध होने पर सामुदायिक भवन निर्माण कार्य कराया जाएगा।   उन्होंने बताया की गोद लिए 20 गांव में से 12 गांव का सर्वे पूरा कर लिया गया है। वहीं बेलसार, राजपुरा, राजखरसा, मसदपुर, भगवानपुर, सोहसा गांव में सोलर लाइट एवं चापाकल लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।शेष बचे गांव में भी सर्वे कार्य पूर्ण कर शीघ्र काम शुरू कर दिया जाएगा। अरिस्टो फार्मा के एमडी द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा किया है एवं विश्वास व्यक्त किया है कि आने वाले दिनों में अरवल के विकास में उनके द्वारा किए गए कार्य काफी सहायक सिद्ध होगा।     वैसे तो सरकार द्वारा गांव में विकास कार्य किया गया है किंतु अभी भी कई ऐसे गांव हैं जहां की गलियां रात के अंधेरे में डूबी रहती है, नली गली का हालत भी काफी जर्जर है, वही सामुदायिक भवन नहीं रहने से सामाजिक कार्यों को निपटाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कुछ दिन पहले ही पीने के पानी के लिए हाहाकर मचा हुआ था, इसका मुख्य कारण गांव में गड़े चापाकल से पानी न देना बताया जा रहा था। इन सभी समस्यायों को देखते हुए भोला बाबू के द्वारा किए जा रहे विकास कार्य काफी सराहनीय एवं स्वागत योग्य है जिसकी जितनी भी प्रशंषा की जाए वह कम होगा।

बीएसएफ के जवान के घर में भीषण चोरी

कुर्था,अरवल। मानिकपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत सिमुआरा गांव में मंगलवार की रात्रि बीएसएफ के जवान कौशल किशोर शर्मा के बंद घर में घुसकर चोरों ने करीब साढ़े चार लाख रुपये कीमत के जेवर,वर्तन व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। बताया जाता है कि उनके घर मे चोरी की घटना दो वर्षों में दो बार हुई है। दो साल पूर्व भी घर मे अज्ञात चोरों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था। मिली जानकारी के अनुसार सिमुआरा गांव निवासी कौशल किशोर शर्मा बीएसएफ जवान के तौर पर श्रीनगर में कार्यरत हैं। बताया जाता है कि एक सप्ताह पूर्व ही वे घर पर वे आए हुए थे।   बुधवार सुबह पड़ोसियों ने जब उनका घर का ताला टूटा हुआ पाया और गांव के पूरब बधार में अटैची,बक्शा कागजात वगैरह फेंका हुआ देखा तो जवान के परिवार के लोगों को सूचना दी। जवान के परिवार जहानाबाद स्थित मकान में रहता है और बीच बीच मे गांव स्थित घर में आया हुआ करते हैं। ग्रामीणों द्वारा सूचना देने पर आए परिजनों ने घर में सामान फैला देखा तो पैरो तले जमीन खिसक गई। घर मे सारा सामान बिखरा पड़ा था तथा गहने वगैरह गायब था। हालांकि ग्रामीणों ने इसकी सूचना मानिकपुर थाने को दी सूचना मिलते ही पुलिस अवर निरीक्षक सुमन कुमारी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची और मामले की तहकीकात की।   इस संबंध में बीएसएफ जवान की पत्नी ममता देवी ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने उल्लेख किया है कि ग्रामीणों द्वारा सूचना देने के बाद जहानाबाद से जब सिमुआरा स्थित घर पर आए तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और घर मे रखा पीतल के कीमती बर्तन जिसका कीमत 35,000 हजार रुपए है, वीआईपी अटैची जो दिवान पलंग में रखा हुआ था उसे तोड़कर सोने का सिकड़ी,झुमका,बाली,तीन अंगूठी,टिका नथिया जिसकी कीमत करीब 4 लाख रुपए है तथा घर में रखे जमीन के कागजात नगद 25 हजार रुपये समेत अन्य कीमती सामान गायब है। उन्होंने बताया कि पूरा परिवार एक महीना पूर्व से जहानाबाद स्थित घर मे रह रहे हैं।     और चोरी की घटना मेरे घर मे दो वर्ष के अंदर दो बार हो गया। जवान की पत्नी की लिखित आवेदन पर मानिकपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ज्ञातव्य हो कि चोरों का निशाना बंद घरों पर है इससे पहले भी कई बंद घरों पर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था एक दिन पूर्व सोमवार रात्रि को ही कुर्था थानाक्षेत्र के राणानगर गांव में राकेश कुमार के बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया था। जिसमें गृहस्वामी द्वारा कुर्था थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

कुएं में गिरी भैंस को काफी मशक्कत के बाद निकाली गई बाहर

अरवल। 06 अगस्त 2024 की रात्रि में अरवल प्रखण्ड अंतर्गत अमरा पंचायत के बनिया बिगहा ग्राम में कुएँ में एक भैंस की डूबने की घटना प्रशासन के प्रकाश में आई। जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार त्वरित रूप से मौके पर अंचलाधिकारी, एसडीआरएफ, जिला पशुपालन पदाधिकारी तथा फायर ब्रिग्रेड की टीम पहुँची।एसडीआरएफ तथा फायर ब्रिगेड की टीम के द्वारा रस्सी की सहायता से उक्त पशु को कुएँ से बाहर निकाला गया।   मौके पर मौजूद जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा पशु की इलाज की गई एवं उसे स्वस्थ्य पाया गया। जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार वर्तमान समय को देखते हुए अरवल जिले में एसडीआरएफ की एक टीम की प्रतिनियुक्ति कराई गई है।