Bakwas News

डीएम ने शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की

अरवल । समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह के द्वारा शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। जिला शिक्षा पदाधिकारी अरवल द्वारा बताया गया कि शिक्षा विभाग के द्वारा विकसित ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अबतक जिले में 98579 बच्चों का आधार आधारित इंट्री हो चुका है। जो लक्ष्य का 68 प्रतिशत है। जिले में 32204 बच्चों के पास आधार कार्ड नहीं है।

जिला पदाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी के साथ आपसी समन्वय स्थापित करते हुये पूर्ण करने का निदेश दिया गया। साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को जिले के स्कूलों में निर्माण संबंधी कार्य नई गइडलाईन के अनुरूप करने हेतु निदेशित किया गया। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment