Bakwas News

बगीचा से महिला का शव बरामद, क्षेत्र में मची अफरातफरी

अरवल। जिले के कुर्था थानाक्षेत्र स्थित धमौल गांव जाने वाले रास्ते मे मोतेपुर पुल के निकट बगीचे में रविवार को एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। उसका शव बगीचे में बांस के झाड़ी के पास पड़ा देखने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना कुर्था थाने की पुलिस को दी। इस दरम्यान जैसे ही महिला का शव पड़े रहने की सूचना आसपास में फैली लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या के बाद शव बगीचे में फेंका गया है।महिला की पहचान तकेया गांव निवासी शिव चौधरी की 35 वर्षीय पत्नी संगीता देवी के रूप में हुई है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर छानबीन की।

 

वहीं महिला के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे जहां दहाड़ फाड़कर रोने लगे। इस दौरान थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार, पुलिस निरीक्षक अजय कुमार, पुलिस निरीक्षक सह किंजर थानाध्यक्ष राज कौशल, अपर थानाध्यक्ष शमशेर आलम घटनास्थल पर पहुंचकर पूरी मामले की तहकीकात की वहीं शव को फोरेंसिक जांच पूरी होने के बाद पोस्टमार्टम के लिए अरवल सदर अस्पताल भेज दिया गया।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment