बिक्रमगंज नगर क्षेत्र के धनगाई बस्ती शिव मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा गुरुपूजन महोत्सव का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित स्वयंसेवकों ने गुरु भगवा ध्वज का पूजन किया। बाहर से आए स्वयंसेवकों का परीचय स्थानीय कार्यकर्ताओं के बीच संतोष भंडारी द्वारा कराया गया। बौद्धिककर्त्ता के रूप में पहुंची पायलट बाबा आश्रम की साध्वी स्वंसेवीका लक्ष्मी माता ने गुरु पूजन का महत्व बताते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के भगवा ध्वज पूजन पर प्रकाश डाला। इस दौरान समसामयिक घटनाक्रम पर चर्चा करते हुए स्वयंसेवकों के लिए राष्ट्रहित की चिंता सर्वोपरि बताया।विषम परिस्थितियों में सरल एवं सहज तथा नि:स्वार्थ भाव से असहायों को सहायता पहुंचाने का कार्य करने वाला व्यक्ति सिर्फ व सिर्फ एक संघ का कार्यकर्त्ता हो सकता है और दूसरा कोई नहीं।
इस वाक्य को कहते हुए उन्होंने वर्तमान में में केवल के वायनाड में आई विभिषिका का स्मरण कराते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पीड़ितों को सहायता पहुंचाने से लेकर इस दौरान दो स्वयंसेवकों की दी गई बलिदान को याद किया। भारतीय के विरुद्ध चल रहे षड्यंत्र पर चर्चा करते हुए देशवासियों को इससे बचने और समाज को बचाने का अह्वान किया। बांग्लादेश में हिन्दू परिवार पर हो रहे जघन्य अत्याचार का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि उन परिस्थितियों से लड़ने के लिए हमें भी सदैव तैयार रहने की आवश्यकता है। जात-पात की भेद को मिटाने एवं हिन्दू – हिन्दू सहोदर भाई की पद्धति पर जीवनयापन करने का अनुरोध किया। मौके पर उपस्थित जिला प्रचारक विभाष ने संघ प्रार्थना का गायन किया एवं समरसता पुरुष संजय तिवारी ने हिन्दू जागरण का संदेश दिया। निलेश सिंह द्वारा अतिथियों का सत्कार तिलक लगाकर किया गया।