अरवल । कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन अरवल के संयुक्त तत्वाधान हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत तिरंगा साइकिल रैली का सफल आयोजन बालिका उच्च विद्यालय, अरवल से इंडोर स्टेडियम समाहरणालय अरवल तक किया गया।
भारत सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के तहत हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश्य लोगों में देश-प्रेम और राष्ट्रीयता की भावना जागृत करना है, जिसके परिपेक्ष में कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन द्वारा जिले में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत साइकिल रैली निकाली गई। इसी परिपेक्ष्य में सभी प्रखण्डों में भी साईकिल रैली का सफल आयोजन किया गया।