अरवल। 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर जिला पदाधिकारी अरवल, वर्षा सिंह के द्वारा आज मंगलवार को जिले के ऐतिहासिक गाँधी मैदान अरवल में होने वाली राष्ट्रीय ध्वजारोहण की सफल तैयारियों को लेकर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा गाँधी मैदान की साफ-सफाई, वैरीकेडिंग, मंच की साज-सजावट एवं अतिथियों के बैठने की व्यवस्थाओं को और भी अच्छे ढंग से व्यवस्थित कराने का निदेश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। ज्ञातव्य है कि इस अवसर पर गाँधी मैदान में बहुत से जनप्रतिनिधियों, गणमान्य व्यक्तियों एवं दर्शकगण की उपस्थिति होती है।
इस संबंध में जिला नजारत उप समाहर्ता को निदेश दिया गया कि सभी व्यक्तियों के बैठने हेतु समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को मैदान की साफ-सफाई तथा परेड ग्राउंड को तैयार करने हेतु निदेशित किया गया। मंच की सजावट कराने हेतु जिला नजारत उप समाहर्ता को निदेशित किया गया। सिविल सर्जन को गाँधी मैदान में एम्बुलेंस की व्यवस्था कराने हेतु निदेशित किया गया। साथ ही जिला अग्निशमन पदाधिकारी अरवल को गाँधी मैदान में फायर ब्रिगेड की एक टीम को उपलब्ध कराने हेतु निदेश दिया गया।