Bakwas News

उत्तर प्रदेश में लेखापाल की परीक्षा में एसटीएफ ने साल्वर गैंग के 21 लोगों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

उत्तर प्रदेश में रविवार को होने वाली लेखपाल भर्ती की परीक्षा में प्रदेश के विभिन्न जिलों से एसटीएफ ने साल्वर गैंग के 21 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह सभी दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे और नकल कराने के प्रयास में लगे थे। इन 21 में सरगना भी शामिल है। एसटीएफ की इस कार्यवाही से साल्वर गैंग में हड़कम्प की स्थिति बनी है। राजस्व लेखपाल भर्ती की रविवार को मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थियों से काफी धन लेकर साल्वर बैठाने तथा अन्य माध्यमों से प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा को बाधित करने के प्रयास में बड़ी कार्यवाही की है। एसटीएफ ने इस मामले में साल्वर्स, नकल कराने के गैंग लीडर्स तथा अभ्यर्थियों सहित 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से कई साल्वर बिहार के भी हैं। उत्तर प्रदेश एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने बताया कि यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा में धांधली के मामले में पूरे प्रदेश में अभी तक कुल 21 लोगों को विभिन्न थानों से गिरफ्तार किया गया है। प्रयागराज से भी विजय कांत पटेल नाम सरगना की गिरफ्तारी की गई है। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने रविवार को अयोध्या, अलीगढ़, आगरा, बरेली, मेरठ, गोरखपुर, प्रयागराज, मुरादाबाद, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ के साथ वाराणसी के कुल 501 परीक्षा केन्द्रों पर अपनी टीम का जाल डाल दिया था। पहली पाली में परीक्षा दस से 12 बजे तक तथा दूसरी पाली में दो से चार बजे तक थी। एसटीएफ की टीम ने जिलों में एलआइयू से परीक्षा को लेकर इनपुट मांगा था। इसके आधार पर 21 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर उनको जेल भेजा गया है।         किया गया। परीक्षा में नकल कराने के लिए सक्रिय साल्वर गैंग को उत्तर प्रदेश एसटीएफ की चपलता के कारण पकड़ा गया।

औरंगाबाद : रफीगंज के भदुकी खुर्द के बधार में व्रजपात गिरने से दो महिला की मौत

रफीगंज प्रखंड के लोहरा पंचायत के भदुकी खुर्द के बधार में जानवर चराने के दौरान में दो महिला की वज्रपात गिरने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीण निजी अस्पताल ले गए जहाँ  डॉक्टरों ने दोनों महिलाओं को मृत घोषित कर दिया। दोनों महिला की मौत होने से पूरा गांव में मातम छा गया। मौके पर कासमा थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। महिला की पहचान भदूकी खुर्द गाँव के बिनय यादव की 36 वर्षीय पत्नी कलावती देवी एवं विनोद यादव के 38 वर्षीय पत्नी  शिला  देवी के रूप में की गयी । कलावती देवी के तीन लड़का है , शिला देवी के दो लड़का एक लड़की है। इन दोनों के पति बाहर में रहकर मजदूरी करते हैं और मृत महिला दोनो आपस में गोतनी है। उपप्रमुख प्रतिनिधी कमलेश यादव ने बताया कि अंचलाधिकारी से बात कर उचित मुआवजा शीघ्र दिलाने का प्रयास करेगे। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि इमरान ताहिर, राजनंदन यादव, सरपंच प्रतिनिधी विष्णु प्रसाद यादव,  पैक्स अध्यक्ष महेश सिंह, पूर्व वार्ड सदस्य राजेश कुमार, जलेंद्र यादव, कुमार गौतम उर्फ टुनटुन सहित अन्य लोग मौजूद थे।

बिहार में आज बदलेगा मौसम का मिजाज, किसानों के चेहरे पर झलक सकती है ख़ुशी की लहर

मॉनसून की बेरूखी झेल रहे किसानो के लिए बिहार में अच्छी खबर आई है। अगले कुछ दिनों में राज्यभर में बारिश संबंधी गतिविधियों तेजी से बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में 2 अगस्त तक मेघगर्जन और तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान कुछ जगहों पर ठनका गिरने की भी आशंका है। राज्यभर में अगले चार दिन तक अच्छी बारिश होने का अनुमान है, ऐसे में सूखे की मार झेल रहे बिहार  में किसानों को राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को उत्तर पश्चिम, उत्तर मध्य और उत्तर पूर्व बिहार में कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है। दक्षिण बिहार में 31 जुलाई तक कुछ जगहों पर बारिश होने के आसार हैं। वहीं दो अगस्त तक उत्तर और दक्षिण बिहार के अधिकतर जिलों में झमाझम बरसात होने का अनुमान जताया गया है। बिहार में एक जून से 29 जुलाई के बीच 485.4 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी, मगर ये आंकड़ा अभी आधे पर ही पहुंच पाया है। ऐसे में कई जिलों में सूखे की स्थिति बनी हुई है। अगर राज्य भर में अगले कुछ दिनों में अच्छी बारिश होती है तो सूखे से राहत मिलेगी।  

दिल्ली के तिहाड़ जेल में भूख हड़ताल पर बैठे यासीन मलिक की तबियत बिगड़ी, राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती

आतंकी संगठन जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के चीफ यासीन मलिक को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। तिहाड़ जेल में भूख हड़ताल पर बैठे मलिक की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। तबीयत खराब होने के बाद मलिक को दिल्ली राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में यासीन मलिक 6 दिन से भूख हड़ताल पर था। कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक को ड्रिप (नलियों) के जरिए लिक्विड डाइट दिया जा रहा था। मलिक ने रुबैया सईद के अपहरण से जुड़े मामले में जम्मू की अदालत में व्यक्तिगत रूप से पेश होने का अनुरोध किया था, लेकिन केंद्र सरकार से इस पर कोई जवाब नहीं मिलने पर उसने भूख हड़ताल शुरू कर दी। मलिक इस मामले में आरोपी है। प्रतिबंधित जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के प्रमुख मलिक (56) ने शुक्रवार को सुबह भूख हड़ताल शुरू की थी। एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया, ”कड़ी सुरक्षा के बीच जेल नंबर 7 में एक अलग सेल में रखा गया मलिक शुक्रवार की सुबह से कुछ नहीं खा रहा है। वह अब भी भूख हड़ताल पर है और चिकित्सक उसके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखा जा रहा है।”

भोजपुर : प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी चरपोखरी के खिलाफ उप प्रमुख ने खोला मोर्चा

  प्रखंड उप प्रमुख पप्पू कुमार साह ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के मनमानी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उप प्रमुख ने कहा कि हर कार्यों में आपूर्ति पदाधिकारी अपनी मनमानी करते हैं। महीने में एक भी दिन प्रखंड में नहीं रहते हैं जिससे आम जनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। राशन कार्ड लेकर लोग इधर-उधर भटकते फिरते हैं लेकिन उनका कहीं पर अता पता नहीं रहता है। अगर वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं तो मजबूरन हमको जनता के साथ में सड़कों पर उतरना पड़ेगा

राष्ट्रपति पद की द्रौपदी मुर्मू ने ली शपथ, कहा : आज मैं खुद को भारत का नेतृत्व करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रही हूं

शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर द्रौपदी मुर्मू ने कहा, ‘आज मैं खुद को भारत का नेतृत्व करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। मैं आज देश की महिलाओं और युवाओं को याद दिलाती हूं कि मेरे लिए उनके हित सर्वोपरि हैं। मेरे सामने राष्ट्रपति पद की ऐसी महान विरासत है, जिसने दुनिया में भारत के लोकतंत्र की प्रतिष्ठा को मजबूत किया है। संविधान के आलोक में मैं पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्य का निर्वहन करूंगी। मेरे लिए लोकतांत्रिक आदर्श और समस्त देशवासी ऊर्जा का स्रोत रहेंगे।’ उन्होंने इस दौरान कारगिल विजय दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं भी दीं। बता दे कि द्रौपदी मुर्मू ने देश की पहली महिला आदिवासी के तौर पर राष्ट्रपति पद की शपथ ले ली है। चीफ जस्टिस एनवी रमना ने उन्हें शपथ दिलवाई। इस दौरान द्रौपदी मुर्मू ने अपने संबोधन में कहा कि मेरे लिए महिलाओं के हित सर्वोपरि होंगे। इसके साथ ही दलितों, पिछड़ों और गरीबों के हितों के लिए भी काम करने की बात कही। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की शक्ति ने मुझे यहां तक पहुंचाया। देश के गरीब आदिवासी, दलित और पिछड़े मुझमें अपना प्रतिबिंब देख सकते हैं। मेरे इस निर्वाचन में पुरानी लीक से हटकर आज के दौर में आगे बढ़ने वाले युवाओं का भी योगदान शामिल हैं। द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि मैं देश की ऐसी पहली राष्ट्रपति भी हूँ जिसका जन्म आज़ाद भारत में हुआ है।

भोजपुर में कोचिंग सेंटरों के आस पास घुमने वाले लफंगों पर प्रशासन की रहेगी पैनी नजर, एसपी ने दी जानकारी

भोजपुर एसपी के निर्देश जारी होते ही प्रशासन एक्टिव मोड में आ गई। भोजपुर एसपी के अनुसार कोचिंग सेंटरों के आस पास घुमने वाले लफंगों पर प्रशासन पैनी नजर नजर रखेगी। इस व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए और लफंगो पर विशेष नजर रखने के लिए कोचिंग संचालको और प्रशासन के बीच के वाट्सऐप ग्रुप बनाया गया है। आरा महिला थानाध्यक्ष नीतू प्रिया ने भोजपुर जिले के दर्जनों  कोचिंग सेंटरों के ईद-गिर्द के माहौल की निगरानी की। छात्राओं से बातचीत  कर उनसे जानकारी लेने का प्रयास किया। अब कोचिंग सेंटरों के ईद-गिर्द अब लफंगों की सक्रियता बढ़ने की शिकायत के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है।  एजेंसी रोड, स्टेशन रोड, जज कोठी, कतिरा, पकड़ी गैस, व जैन कालेज-कतिरा आदि इलाके में कई कोचिंग सेंटर संचालित है, जहां पर प्रतिदिन छात्राएं पढ़ने के लिए आती है। ऐसे में लफंगों की करतूतों के चलते उनसे परेशानी भी उठानी पड़ती है। ऐसे में महिला पुलिस ने भी गश्त लगाना शुरू कर दिया है।

सावन की दूसरी सोमवारी : भोजपुर जिले के बहरी महादेव धाम में 10 हजार श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

भक्त और भगवान की पावन नगरी व आस्था का केंद्र बहरी महादेव   धाम में सावन मास की दूसरी सोमवारी को आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा। पूरा मंदिर परिसर भगवान शिव के जयकारे की गूंज से शिवमय हो गया। रविवार की रात से ही श्रद्धालुओं का आना जारी रहा। भक्त व श्रद्धालु धाम परिसर में अवस्थित सरोवर से  जल भर कर बहरी महादेव धाम में  भगवान शिव पर जलाभिषेक कर पूजा- अर्चना की। रंग बिरंगे परिधानों में सजे श्रद्धालुओं का जत्था अहले सुबह से ही अधिकाधिक संख्या में मंदिर परिसर में पहुंच  जलाभिषेक किया। इस दौरान बोल बम व हर हर महादेव के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। करीब 10 हजार से अधिक श्रद्धालु- भक्तों ने जलाभिषेक के साथ पूजा-पाठ कर सुख शांति के लिए मन्नतें मांगी। अत्यधिक भीड़ को देखते हुए एसडीओ अमरेन्द्र कुमार और एसडीपीओ राहुल सिंह के निर्देश पर  प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था की वजह से श्रद्धालुओं को जलार्पण में सुविधा मिली। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कतें नहीं हो इसके लिए नियंत्रण कक्ष में सीसीटीवी फुटेज पर नजर बनाए हुए थे। इसके अलावे महिला – पुलिस बल भी तैनात किए गए थे। आस्थावान भक्तों ने भांग, धतूरा, बेलपत्र, मधु, मखाना, फूल, फल, दूध, दही, घी, मक्खन आदि अर्पित कर महादेव की विशेष श्रृंगार पूजा की। युवतियां अच्छे वर के लिए करती हैं पूजा सोमवारी पर युवतियां अच्छे वर पाने की कामना को लेकर पूजा करती हैं। इस पूजा को लेकर खासकर युवतियों का उत्साह देखते ही बनता है। सावन की प्रतिक्षा वह बड़ी बेसब्री से करती हैं। इसके बाद पूजा की थाल में नारियल, सेव, खीरा, नासपाती, केला, बताशा, ईलायची दाना, लड्डू आदि का प्रसाद लेकर शिवालयों में पहुंचती हैं और जलाभिषेक करती हैं।

केंद्र सरकार को सुरक्षा एजेंसियों ने किया हाई अलर्ट, केंद्र के खिलाफ चीन हथकंडे अपनाने से नहीं आ रही बाज

भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने सरकार को इस बात की जानकारी दी है कि एक चीनी निर्माण कंपनी ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में अपना कार्यालय स्थापित किया है। साथ ही मुजफ्फराबाद और अथमुकम से सटे क्षेत्रों में हो रहे कार्यों को नियंत्रित कर रही है। भारत के खिलाफ चीन हथकंडे अपनाने से बाज नहीं आ रही है। बता दें कि पाकिस्तान का करीबी सहयोगी चीन इससे पहले भी कई मौकों पर सुर में सुर मिला चुका है। भारत ने अगले साल जम्मू और कश्मीर में जी-20 नेताओं की बैठक आयोजित करने की योजना बनाई है। भारत के इस कदम को लेकर चीन ने पाकिस्तान के साथ मिलकर आपत्ति जताई थी। ड्रैगन ने अपने करीबी सहयोगी पाकिस्तान के स्वर में स्वर मिलाते हुए कहा कि संबंधित पक्षों को मुद्दे को राजनीतिक रंग देने से बचना चाहिए। एजेंसियों ने कहा कि चीनी कंपनी मई से पाकिस्तानी सेना के लिए बंकरों का नवीनीकरण और नए निर्माण कर रही है। चीनी कंपनियों ने पहले भी पीओके में निर्माण किया है, लेकिन यह पहली बार है जब एलओसी पर इस तरह की परियोजना शुरू की गई है। आपको बता दें कि यह क्षेत्र पीओके की नीलम घाटी से सटे केल सेक्टर में पाकिस्तानी सेना 32 डिवीजन के अंतर्गत आता है। बीजिंग ने पहले अपने जवानों और मशीनों को राजस्थान में बीकानेर के सामने पाकिस्तानी धरती पर भेजा था। यहां एक फॉरवर्ड एयरबेस को अपग्रेड किया गया था और 350 से अधिक स्टोन बंकरों और सीमा चौकियों का नवीनीकरण किया गया था।  

24 जुलाई को यानि आज रेलवे ने 221 ट्रेनों को किया रद्द, चेक करे स्टेटस

आईआरसीटीसी की वेबसाइट के अनुसार, कैंसिल की गई ट्रेनों की लिस्ट में देश भर के कई शहरों से चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं। जो यात्री आज यात्रा कर रहे हैं वे रद्द की गई ट्रेनों की पूरी सूची national transporter’s official website पर देख सकते हैं। अगर आप यात्रा करने वाले हैं और आज आपकी ट्रेन है तो आपके लिए यह खबर काम की हो सकती है। दरअसल, भारतीय रेलवे ने रविवार 24 जुलाई को कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट के अनुसार, रविवार को कुल 221 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। बता दें कि देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। यही वजह है कि कैंसिल की गई ट्रेनों में ज्यादातर ट्रेनें उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों की रद्द की गई है। ऐसे चेक करें ट्रेन का स्टेटस कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए आप enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। यहां आपको दाईं तरफ में Exceptional Trains ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको Cancel Train List, Reschedule या फिर Divert ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं। देखें, 24 जुलाई रविवार को रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट 00913 , 01539 , 01540 , 01605 , 01606 , 01607 , 01608 , 01609 , 01610 , 03035 , 03036 , 03058 , 03083 , 03085 , 03086 , 03087 , 03094 , 03095 , 03096 , 03097 , 03098 , 03502 , 03549 , 03657 , 03658 , 04129 , 04130 , 04181 , 04182 , 04183 , 04194 , 04601 , 04602 , 04647 , 04648 , 04685 , 04686 , 04699 , 04700 , 04883 , 05137 , 05169 , 05170 , 05334 , 05366 , 05445 , 05446 , 06429 , 06430 , 06846 , 06977 , 06980 , 07519 , 07906 , 07907 , 09071 , 09072 , 09108 , 09109 , 09110 , 09113 , 09483 , 09484 , 09501 , 09502 , 10101 , 10102 , 11027 , 11421 , 11422 , 12824 , 12929 , 12930 , 13033 , 14235 , 14893 , 15232 , 17267 , 17268 , 18109 , 18202 , 18258 , 19035 , 19036 , 19426 , 20972 , 22167 , 22620 , 22910 , 22929 , 22930 , 22959 , 22960 , 31411 , 31414 , 31617 , 31622 , 31711 , 31712 , 36033 , 36034 , 37211 , 37216 , 37246 , 37247 , 37253 , 37256 , 37305 , 37306 , 37307 , 37308 , 37312 , 37319 , 37327 , 37330 , 37335 , 37338 , 37343 , 37348 , 37411 , 37412 , 37415 , 37416 , 37611 , 37614 , 37657 , 37658 , 37741 , 37746 , 37782 , 37783 , 37785 , 37786 , 47105 , 47109 , 47110 , 47111 , 47112 , 47114 , 47116 , 47118 , 47120 , 47129 , 47132 , 47133 , 47135 , 47136 , 47137 , 47138 , 47139 , 47140 , 47150 , 47153 , 47164 , 47165 , 47166 , 47170 , 47176 , 47187 , 47189 , 47190 , 47191 , 47192 , 47195 , 47203 , 47210 , 47220, 66002, 66004, 66015, 66016, 66016, 93002.