Bakwas News

नवनियुक्त प्रकोष्ठ संयोजक को संगठन की मजबूती के साथ केंद्र सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचने का किया आह्वान

अरवल । भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी के द्वारा जिला प्रकोष्ठ संयोजक की घोषणा किया गया। इसके तहत भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक का दायित्व प्रो. प्रेम कुमार चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक के दायित्व डाॅ.ओम प्रकाश मिश्रा को नियुक्त किया गया।   इस घोषणा के पश्चात भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने नव मनोनित सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं के साथ उज्ज्वल भविष्य का कामना किया जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने नवनियुक प्रकोष्ठ संयोजको को संगठन की मजबूती और केंद्र सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं को घर घर तक पहुंचाने का आह्वान की। सभी ने आगामी चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए जमीनी स्तर पर काम करने का संकल्प लिया।   वहीं उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर केन्द्र सरकार के जनकल्याणकारी योजनाएं सबका साथ, सबका विकास, अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण, आयुष्मान भारत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मातृ गौरव और महिला सशक्तीकरण, उज्ज्वला योजना, पीएम आवास योजना, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करना, ट्रिपल तलाक उन्मूलन अधिनियम, कोरोना राहत, मुफ्त टीकाकरण, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, महिला सुरक्षा एवं अधिकार, आजादी का अमृत महोत्सव, पोषण अभियान, भारतीय सेना में महिलाओं को स्थायी कमीशन, कामकाजी महिलाओं को मातृत्व लाभ (संशोधन) विधेयक प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के विश्व में बढ़ रह जलवा को सभी के बीच रखें और संगठन को मजबूत और सशक्त बनाने में मदद करें । मनोनीत प्रकोष्ठ संयोजक को भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बधाई दिया

बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट संकल्प को आम अवाम अपना विजन बनाएं, प्रत्येक गांव के ग्रामीण को इस विजन से कार्यकर्ता कराए अवगत -राजू तिवारी

अरवल । लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक राजू तिवारी के नेतृत्व में बिहार फर्स्ट — बिहारी फर्स्ट संकल्प यात्रा के तहत ज़िला के संगठन का समीक्षा बैठक ज़िला मुख्यालय के अमृत होटल में की गई । समीक्षा बैठक की अध्यक्षता ज़िला लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने किया ।   समीक्षा बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक राजू तिवारी ने कहा कि बिहार फर्स्ट — बिहारी फर्स्ट संकल्प यात्रा को आम – अवाम अपना विजन बनाएं , इसके लिए पार्टी के हर कार्यकर्ता को अपनी पूरी ताकत झोंकनी होगी । प्रत्येक गांव के ग्रामीण को इस विजन से अवगत कराएं , ताकि पार्टी के सुप्रीमो सांसद चिराग पासवान के इस छेड़ी गई मुहिम को पूरा बल मिल सके । सांसद चिराग पासवान ने बिहार के युवाओं के भविष्य शिक्षा , रोजगार एवं स्वास्थ्य की ब्यवस्था को ध्यान में रखते हुए इस विजन को तैयार किया गया है , इसे साकार करने के लिए पूरा बिहार भ्रमण कर रहा हूं ।   बिहार में बिहार फर्स्ट — बिहारी फर्स्ट संकल्प यात्रा दो तीन माह से चल रहा है । आज संकल्प यात्रा कार्यक्रम अरवल में हुआ। सभी जगह पर हमारे पार्टी का संगठन जमीनी स्तर पर मजबूत है, यह हमारे लिए गर्व की बात है। अरवल के तमाम प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष, प्रखंड से लेकर पंचायत अध्यक्षों से रूबरू हुआ हूं । इस बीच उन्होंने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि नीतीश कुमार ने रोजगार, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के नाम पर बिहारी के साथ खिलवाड़ किया है ।   लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के वरिष्ठ नेता सुनील यादव के तरफ से ज़िला प्रवक्ता रविन्द्र कनौजिया एवं ज़िला सचिव नीतीश कुमार ने प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी को चांदी के मुकुट , अंगवस्त्र एवं तलवार भेंट कर सम्मानित किया । कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किए । मंच संचालन ज़िला संगठन मंत्री रमेश रजक ने किया ।   इस मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री इंजीनियर रबिन्द्र सिंह , युवा प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय , अनुसूचित जाति / जनजाति के प्रदेश अध्यक्ष परशुराम पासवान , ज़िला संगठन प्रभारी रानी कुमारी , महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शोभा पासवान , पंचायती प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष इंदिरा देवी , आई0 टी0 सेल प्रदेश अध्यक्ष अमित रानू , लेबर सेल के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश यादव, चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार, सुधीर कुमार शाहिल प्रवीण , सभी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष, सभी प्रखंड अध्यक्ष , पंचायत अध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।  

नेवारी लदा पिकअप वाहन पलटा, बाल बाल बचे चालक

कुर्था,अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र स्थित पिंजरावा पंचायत अंतर्गत मानेपाकड़ गांव के वार्ड संख्या चार में नेवारी लदे पिकअप वाहन पलट गई जिसमें चालक सहित अन्य लोग बाल बाल बच गए।   मिली जानकारी के अनुसार पिंजरावा गांव के वार्ड संख्या चार से ब्यापारी नेवारी खरीदकर पटना की ओर ले जा रहा था कि गांव में ही सड़क पर कीचड़ लगे रहने के कारण सड़क में गड्ढा रहने के कारण पिकअप वाहन का पहिया फंस गया जिसके बाद टोकन कर खींचने के लिए ट्रैक्टर मंगवाया गया जिससे टोकन कर पिकअप वाहन को खींचा जा रहा था लेकिन पिकअप पर ओवर लोड नेवारी लदे रहने के कारण ट्रैक्टर से खींचने के दौरान वाहन अनियंत्रित होने से पलट गई गनीमत रही कि चालक सहित अन्य लोग किसी तरह कूदकर अपनी जान बचा ली नहीं तो किसी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता था। पिकअप वाहन पलटने के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई।

शिक्षक विद्यालय के बच्चों को प्रभावपूर्ण तरीके के साथ स्वच्छ वातावरण में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे – प्रभारी मंत्री

अरवल । इंडोर स्टेडियम अरवल में बिहार लोक सेवा आयोग विज्ञापन संख्या 26/ 2023 में विद्यालय अध्यापकों के चयनित अभ्यर्थियों को कॉन्सिलिंग के पश्चात औपबंधिक नियुक्ति पत्र मंत्री पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार सरकार सह प्रभारी मंत्री जिला अरवल तेज प्रताप यादव के द्वारा कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया।   कार्यक्रम के मौके पर जिले के विद्यालयों के छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया तथा आगत अतिथियों का स्वागत किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रभारी मंत्री को पौधा देकर स्वागत किया गया तथा अन्य गणमान्य अतिथियों को भी पौधा देकर सम्मानित किया गया   मौके पर प्रभारी मंत्री अरवल तेज प्रताप यादव द्वारा बताया गया कि जिले में कुल 1143 नवनियुक्त शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। साथ ही उनके कर कमलों द्वारा 22- नवनियुक्त शिक्षकों को औपबंधिक प्रमाण पत्र के साथ पौधा प्रदान किया गया।   वितरण करने के पूर्व विद्यालय अध्यापकों का नाम संदेश में प्रभारी मंत्री के द्वारा यह अपील की गई कि सभी शिक्षक विद्यालय में जाये और प्रभावपूर्ण तरीके के साथ विद्यालय के बच्चों को स्वच्छ वातावरण में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दें। भविष्य में और भी शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया जारी रहेगी तथा बिहार शिक्षा के क्षेत्र में नम्बर एक स्थान पर होगा। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि शिक्षक के साथ-साथ अन्य विभाग में भी इसी तरह से वृहत रूप में नियुक्तियां की जायेगी और बिहार के युवकों को सरकार के वादे के अनुसार इसका लाभ जरूर मिले।   मिलेगा। इस क्रम में सदस्य बिहार विधान परिषद प्रो० श्री रामबली सिंह एवं जिला पदाधिकारी, अरवल द्वारा भी नवनियुक्त विद्यालय अध्यापकों के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदस्य बिहार विधान परिषद, प्रो० श्री रामबली सिंह के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में बिहार को अग्रणी बताते हुए शिक्षा और शिक्षकों के बीच बेहतर संबंध के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई।   जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के द्वारा बताया गया कि विद्यालयों के निरीक्षण से विद्यालय में जो भौतिक सुविधाओं का अभाव दिख रहा था वो धीरे-धीरे पटरी पर आने लगी है और भविष्य में सरकारी विद्यालयों की स्थिति और बेहतर हो जायेगी। शिक्षा और शिक्षकों के बीच आपसी प्रेम के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि भविष्य में सरकारी विद्यालय की स्थिति निजी विद्यालययो से अच्छी हो जायेगी। जिला पदाधिकारी द्वारा अपने अभिभाषण में यह भरोसा जताया गया कि शिक्षकों की नियुक्ति होने से बच्चों के लिए एक नया सवेरा का आगमन होगा तथा उनका भविष्य उज्जवल होगा।   उनके द्वारा यह भी बताया गया कि विद्यालय केवल पठन पाठन तक ही सीमित नहीं होता है अपितु यह व्यक्ति को बेहतर इंसान भी बनाता है। उनके द्वारा शिक्षकों से यह अपेक्षा की गई कि ये इस कार्य को कुशलता पूर्वक करेंगे। समारोह में पुलिस अधीक्षक अरवल जिला वन पदाधिकारी (औरंगाबाद प्रमंडल) जिले के सभी पदाधिकारी के साथ नवनियुक्त शिक्षक एवं अन्य मौजूद थे।

चयनित नवनियुक्त शिक्षकों को जिला पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर पटना किया रवाना

अरवल। बिहार लोक सेवा आयोग विज्ञापन संख्या 26/ 23 में अरवल जिले से चयनित नवनियुक्त शिक्षकों को गाँधी मैदान पटना में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में भाग लेने के लिए एवं अपना औपबंधिक नियुक्ति पत्र ग्रहण करने के लिए प्रातः 08:30 बजे जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर गाँधी मैदान पटना के लिए भेजा गया।   मौके पर जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि राज्य के सभी जिले से पटना के गाँधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में नवनियुक्त शिक्षक अपना नियुक्ति पत्र ग्रहण करेंगे। इस क्रम में अरवल जिले के नवनियुक्त शिक्षकों की भागीदारी होगी एवं मुख्यमंत्री के कर कमलों के द्वारा इन्हें भी नियुक्ति पत्र दिया जायेगा। लगभग 05 गाड़ियों में 200 की संख्या में नवनियुक्त शिक्षकों को गाँधी मैदान पटना के लिए रवाना किया गया।

भागवत कथा श्रवण मनुष्य के संपूर्ण क्लेश को दूर कर भक्ति की ओर अग्रसर करती है- स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य

अरवल  । जिला के करपी प्रखंड के तेरा गांव में आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह श्री मद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ में व्यास पीठ पर विराजमान श्री श्री 1008 स्वामी पुरुषोतमाचार्य जी महाराज ने कथा के प्रथम दिन भागवत की महता के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि भागवत कथा के श्रवण मात्र से हीं व्यक्ति भवसागर से पार हो जाता हैं।   श्रीमद्भागवत से जीव में भक्ति, ज्ञान एवं वैराग्य के भाव उत्पन्न होते हैं विचारों में बदलाव होने पर व्यक्ति के आचरण में भी स्वयं बदलाव हो जाता है। स्वामी जी ने कहा कि भगवान की लीला अपरंपार है।वे अपनी लीलाओं के माध्यम से मनुष्य व देवताओं के धर्मानुसार आचरण करने के लिए प्रेरित करते हैं ।   श्रीमदभागवत कथा के महत्व को समझाते हुए स्वामी जी ने कहा कि भागवत कथा में जीवन का सार तत्व मौजूद है, आवश्यकता है निर्मल मन ओर स्थिर चित्त के साथ कथा श्रवण करने की।   भागवत श्रवण से मनुष्य को परमानन्द की प्राप्ति होती है ।चित्त की स्थिरता के साथ ही श्रीमदभागवत कथा सुननी चाहिए।भागवत श्रवण मनुष्य केे सम्पूर्ण कलेश को दूर कर भक्ति की ओर अग्रसर करती हैं उन्होंने अच्छे और बुरे कर्मो की परिणिति को विस्तार से समझाते हुए आत्मदेव के पुत्र धुंधकारी और गौमाता के पुत्र गोकरण के कर्मो के बारे में विस्तार से समझाया ।   इस अवसर पर ज़िला परिषद अध्यक्ष संध्या देवी भाजपा नेता संजय शर्मा समाजसेवी सुधीर शर्मा नीतीश पटेल मुखिया सुनील पटेल बिंकटेश शर्मा सहित हजारों श्रोता मौजुद थे।

देश का प्रधानमंत्री ने फिलिस्तीन का समर्थन न कर पड़ोसियों से भी अलग-थलग कर दिया है -दीपांकर भट्टाचार्य

अरवल। भाकपा माले के नेता कॉमरेड शाह चाँद का 9 वें स्मृति दिवस पर ” युद्ध विरोधी सभा ” की गयी। अरवल स्थित कर्बला मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में बिभिन्न गाँवों के मजदूर -किसानों के साथ इंडिया गठबंधन के प्रतिनिधि शामिल हुए। सभा से पूर्व अरवल ब्लॉक परिसर के समीप “युद्ध विरोधी नागरिक मार्च” निकाला गया।   मार्च का नेतृत्व भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड दीपांकर भट्टाचार्य ,माले पॉलिट ब्यरों सदस्य व अखिल भारतीय किसान महासभा के महासचिव कॉमरेड राजाराम सिंह ,पार्टी मगध जोन प्रभारी कॉमरेड अमर ,अरवल माले विधायक कॉमरेड महानन्द सिंह ,तरारी विधायक कॉमरेड सुदामा प्रसाद ,व पालीगंज के विधायक कॉमरेड संदीप सौरभ समेत अरवल जिला सचिव कॉमरेड जितेंद्र यादव व रवीद्र यादव के अलावे कई वरिष्ठ नेताओं ने किया ।   कॉमरेड शाह चाँद स्मृति संकल्प सभा व “युद्ध विरोधी सभा “की शुरुवात कॉमरेड शाह चाँद समेत गाजा में मारे जा रहे मासूम बच्चों -नागरिकों की स्मृति में एक मिनट की मौन श्रद्धांजली व शाह चाँद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर शुरू की गयी। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता माले महसाचिव कॉमरेड दीपांकर भट्टाचार्य ने अरवल की जनता को धन्यवाद दिया कि आज उन्होने कॉमरेड शाह चाँद के संघर्ष कि विरासत को विस्तार देते हुए -कहा कि गाजा में इजराइयल द्वारा निर्दोष नागरिक -बच्चों को जारी जनसंघार रोकने और तत्काल युद्ध बंद कर अमन बहाली की मांग को लेकर सड़कों पर मार्च निकालकर मांग उठाई है।   साथ ही यह भी कहा कि जब संयुक्त राष्ट्र संघ से लेकर दुनिया के अधिकांश देशों ने इज़राईल द्वारा गाजा में किए जा रहे जनसंघार के खिलाफ खड़े हो रहे है तो इस प्रस्ताव के पक्ष में खड़े नहीं होकर देश के प्रधानमंत्री ने हिंदुस्तान ,जो वर्षों से फिलिस्तीन का समर्थक रहा है। उसे शर्मशार कर अपने पड़ोसियों तक से अलग -थलग कर दिया है। अमेरिका के शह पर इज़राईल आज फिलिस्तीन में जबरन घुसकर वहाँ के लोगों को अपने ही देश में गुलाम बनाए हुए है। जिसके खिलाफ आज पूरी दुनिया के लोग आवाज उठा रहे है।   कॉमरेड दीपांकर ने कहा कि कॉमरेड शाह चाँद के संघर्षों की चर्चा करते हुए कहा कि जैसे एक समय में माले को मिटाने के लिए जनसंघार और माले नेताओं की फर्जी मुकदमों में गिरफ्तारी का सिलसिला चलाया गया था ,लेकिन माले नहीं मिटी । कॉमरेड शाह चाँद जनता के जिन सवालों को लेकर भाकपा माले के झंडे तले संघर्ष किया -और जो हमला माले पर किया गया । आज सत्ता का वहीं हमला पूरे विपक्ष को मिटाने के लिए किया जा रहा है ।   सत्ता का दमन क्या होता है ,माले सबसे अधिक जानती है । इसलिए वह गाजा में फिलिस्तीन की जनता पर हो रहे दमन को समझती है। इधर देश में मणिपुर जल रहा है लेकिन मोदी औ उनकी सरकार को कोई चिंता नहीं। इज़राईल के प्रधानमंत्री की वे भी भारत में हमास पर हिन्दू -मुसलमान की चुनावी राजनीति कर रहे है ।   2024 का चुनाव सामने है और बिलकुल आर -पार की लड़ाई है जैसा माहौल है देश की आजादी के आंदोलन से हासिल सविंधान और लोकतन्त्र को खत्म करने पर मोदी सरकार है जो आर एस एस के खतरनाक अजेंडों को लागू कर जैसे फिलिस्तीन में अमेरिका ने इज़राईल को घुसाया भारत के मोदी सरकार खेती किसानों में अडानी -अंबानी को घुसाकर पूरे देश का निजीकरण करना चाहती है ।   इसलिए गठबंधन को पूरी ताकत से सफल बनाने के लिए भाकपा माले ने भी संकल्प लिया है कि -मिलकर लड़ेंगे कॉमरेड शाह चाँद कि संघर्ष विरासत को सच्ची श्रद्धांजली होगी। सभा को संबोधित करते हुए स्थानीय सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंदर्वंशी ने कॉमरेड शाह चाँद को संघर्षमय जीवन की चर्चा की।आज के समय मे प्रदेश व देश के समक्ष मौजूद चुनौतियों के वास्तविक समाधान के लिए व्यापक विपक्षी एकता का अहवान किया।   तरारी से भाकपा माले विधायक कॉमरेड सुदामा प्रसाद कॉमरेड सुदामा ने कहा कि गरीबों वंचित कि लड़ाई लड़नेवाली भाकपा माले को मजबूत बनाकर हम सच्ची श्रद्धांजली दे सकते है। पालीगंज के युवा विधायक कॉमरेड संदीप सौरभ ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री इजराइयल को इसलिए समर्थन दे रहे है क्यों कि वे खुद तानाशाही पसंद करते है और पूरी दुनिया के सभी तानाशाहों से गहरी रही है । इस सोच के खिलाफ सड़कों पर संघर्ष खड़ा करना ही कॉमरेड शाह चाँद का वारिस होना है।   राजद के प्रदेश सचिव रामईश्वर चौधरी ,राजद के पूर्व विधायक रवीद्र सिंह ,जदयु के नेता राम किशोर वर्मा काँग्रेस के जिला अध्यक्ष धनंजय शर्मा समेत कई अन्य नेताओं ने भी अपना सम्बोधन में कॉमरेड शाह चाँद के संघर्ष जीवन को नमन किया। सभा के अध्यक्ष मण्डल में शाह चाँद के लंबे सहयोगी रहे व भाकपा माले के वरिष्ठ नेता कॉमरेड त्रिभुवन शर्मा ,जमीला खातून और माले के जिला सचिव कॉमरेड जितेंद्र यादव। सभा का संचालन करते हुए भाकपा माले अरवल के विधायक कॉमरेड महानन्द सिंह ने शाह चाँद जी के लाल झण्डा का आगुआ नायक बताते हुए उनके विचारों और सपने के लिए एकजुट होने का अह्वान किया।   सभा को ए आई पी एफ राज्य संयोजक कमलेश शर्मा व अरवल नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी ने भी संबोधित किया। सभा में आए लोगों का धन्यवाद ज्ञापन शाह चाँद के बेटे और अरवल जिला परिषद सदस्य शाह शाद ने किया । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अरवल शहर के गण्यमान्य नागरिक समाज के लोग शामिल हुए। जन संस्कृति मंच के भोजपुर -अरवल व औरंगाबाद इकाइयों तथा पुकार टिम और अनुगूँज टिम के जन कलकारों ने जनगीतों से उपस्थित लोगों का जोश बढ़ाया।

अपनी मांगों को लेकर सेविका -सहायिक ने दिया धरना

अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल के समर्थन में आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं ने शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय बिक्रमगंज पर धरना दिया।   गौरतलब हो कि सेविका सहायिका संघ का अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर 09 अक्टूबर से लगातार अनिश्चितकाल हड़ताल जारी है। अपने हड़ताल के समर्थन में सेविका सहायिकाओं ने प्रखंड कार्यालय पर धरना दिया।   धरना का नेतृत्व बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ के उपाध्यक्ष रेखा देवी ने की। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार दोनों के द्वारा महिलाओं का शोषण किया जा रहा है।   सेविकाओं को न्यूनतम मजदूरी भी नहीं दिया जा रहा है। अपनी मांगों को लेकर 08 नवंबर को विधानसभा घेरने के लिए बिहार की सभी सेविकाओं को पटना चलने की अपील की।   धरना में मुख्य रूप से लालती देवी, भागमनी देवी, ललिता देवी, आशा देवी, उर्मिला देवी क्रांति देवी, गीता देवी, प्रियंका देवी , रेखा देवी, विंदु देवी , रेनू देवी, जयश्री देवी, अंजु देवी, शर्मा देवी, अंजु कुंवर, ममता देवी, सुभद्रा देवी सहित प्रखंड क्षेत्र के सभी सेविका व सहायिका उपस्थित थीं।

सासाराम में डीएम व प्रभारी मंत्री जयंत राज ने शिक्षकों को बांटा नियुक्ति पत्र, शिक्षकों में खुशी

रोहतास शहर के फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम में गुरुवार को एक कार्यक्रम का आयोजन कर बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा के सफल शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटा गया।   कार्यक्रम के शुरुआत में मुख्य अतिथि बिहार सरकार के मंत्री जयंत राज का पौधा देकर स्वागत किया गया। जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पटना में आयोजित शिक्षक नियुक्ति वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया।   इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित जिले के सभी आला अधिकारी एवं भारी संख्या में उपस्थित सफल शिक्षकों ने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री सहित अन्य गणमान्य लोगों के संबोधन को सुना तथा मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री द्वारा सफल शिक्षकों के बीच वितरित किए जा रहे नियुक्ति पत्र का सीधा प्रसारण दिखाया गया।   हालांकि कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में नव नियुक्त शिक्षकों के साथ उनके परिजन भी सम्मिलित हुए। जिनके चेहरे पर साफ तौर से खुशी देखी जा रही थी। शिक्षक नियुक्ति वितरण कार्यक्रम में शामिल सभी नव नियुक्त शिक्षकों को बारी-बारी से जिले के प्रभारी सह बिहार सरकार के मंत्री जयंत राज ने नियुक्ति पत्र बांटा।   इसके बाद जिलाधिकारी नवीन कुमार, उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, अपर समाहर्ता चंद्रशेखर प्रसाद ने भी कई नवनियुक्त शिक्षकों को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र दिए। वहीं शिक्षक नियुक्ति पत्र मिलने से इस दौरान शिक्षकों में काफी उत्साह देखा गया तथा कार्यक्रम स्थल पर हीं इस पल को संजोने के लिए शिक्षकों में तस्वीर लेने की होड़ मच गई। किसी ने अपने अभिभावक का पैर छूकर आशीर्वाद लिया तो किसी ने विक्ट्री साइन दिखाकर अपनी खुशी का इजहार किया।   कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित शिक्षकों से जब बात की गई तो उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना करते हुए इसे अभूतपूर्व क्षण बताया। कई महिला एवं पुरुष नव नियुक्त शिक्षकों ने बताया कि बीपीएससी के माध्यम से शिक्षक बनने के बाद काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं तथा पूरे परिवार में काफी खुशी का माहौल है।   कार्यक्रम के दौरान सदर आशुतोष रंजन, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार, ओएसडी सौरव आलोक, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी धर्मवीर सिंह सहित काफी संख्या में नव नियुक्त शिक्षक व उनके परिजन मौजूद रहे।

मीटर बाईपास कर विद्युत ऊर्जा चोरी करने को लेकर 4 लोगो पर प्राथमिकी दर्ज

प्रखंड बिक्रमगंज के अंतर्गत बिजली चोरी के विरुद्ध छापेमारी एवं मीटर गुणवत्ता की जांच को लेकर गठित टीम में सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज राज कुमार, कनीय विद्युत अभियंता बिक्रमगंज नवदीप गोयल एवं अन्य विद्युत कर्मियों ने शीर्ष कंपनी के आदेशानुसार मीटर गुणवत्ता की जांच हेतु घर घर जाकर मीटर की जांच की।   जिसमे अवैध रूप से बिजली चोरी या मीटर बाईपास कर बिजली का उपयोग कर रहे उपभोक्ताओं पर कानूनी कार्रवाई की गई। जांच दल ने मानी गांव में निरीक्षण किया गया जिसमें मीटर बाइपास कर अवैध रूप से बिजली चोरी करने को लेकर महेंद्र सिंह पर 25021 एवं तारामुनी देवी पर 25283 रुपये दंडित राशि लगाई गई है।   आगे बताते चलें कि उक्त जांच दल द्वारा घुसिया टोला पहुँच पाया कि घरेलू परिसर में एल.टी. लाइन से टोंका फंसाकर तथा मीटर बाईपास कर बिजली की चोरी की जा रही है। बिजली चोरी को लेकर मालधनी सिंह पर 19735 एवं लाल बहादुर सिंह पर 7434 रुपये राजस्व की क्षति दर्शायी गयी है।   सभी अभियुक्तों के द्वारा मीटर बाइपास करने के कारण वास्तविक पठन अवरुद्ध हो रहा था। जेई बिक्रमगंज नवदीप गोयल के द्वारा बताया गया कि शीर्ष कंपनी के आदेशानुसार यह अभियान चलाया जा रहा है तथा आगे भी अभियान जारी रहेगा।   छापेमारी दल में लाइनमैन अविनाश कुमार, क्षेत्रीय मानवबल मिस्त्री उदय सिंह, सोनू सिंह उपस्थित थे।