अरवल । लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक राजू तिवारी के नेतृत्व में बिहार फर्स्ट — बिहारी फर्स्ट संकल्प यात्रा के तहत ज़िला के संगठन का समीक्षा बैठक ज़िला मुख्यालय के अमृत होटल में की गई । समीक्षा बैठक की अध्यक्षता ज़िला लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने किया ।
समीक्षा बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक राजू तिवारी ने कहा कि बिहार फर्स्ट — बिहारी फर्स्ट संकल्प यात्रा को आम – अवाम अपना विजन बनाएं , इसके लिए पार्टी के हर कार्यकर्ता को अपनी पूरी ताकत झोंकनी होगी । प्रत्येक गांव के ग्रामीण को इस विजन से अवगत कराएं , ताकि पार्टी के सुप्रीमो सांसद चिराग पासवान के इस छेड़ी गई मुहिम को पूरा बल मिल सके । सांसद चिराग पासवान ने बिहार के युवाओं के भविष्य शिक्षा , रोजगार एवं स्वास्थ्य की ब्यवस्था को ध्यान में रखते हुए इस विजन को तैयार किया गया है , इसे साकार करने के लिए पूरा बिहार भ्रमण कर रहा हूं ।
बिहार में बिहार फर्स्ट — बिहारी फर्स्ट संकल्प यात्रा दो तीन माह से चल रहा है । आज संकल्प यात्रा कार्यक्रम अरवल में हुआ। सभी जगह पर हमारे पार्टी का संगठन जमीनी स्तर पर मजबूत है, यह हमारे लिए गर्व की बात है। अरवल के तमाम प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष, प्रखंड से लेकर पंचायत अध्यक्षों से रूबरू हुआ हूं । इस बीच उन्होंने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि नीतीश कुमार ने रोजगार, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के नाम पर बिहारी के साथ खिलवाड़ किया है ।
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के वरिष्ठ नेता सुनील यादव के तरफ से ज़िला प्रवक्ता रविन्द्र कनौजिया एवं ज़िला सचिव नीतीश कुमार ने प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी को चांदी के मुकुट , अंगवस्त्र एवं तलवार भेंट कर सम्मानित किया । कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किए । मंच संचालन ज़िला संगठन मंत्री रमेश रजक ने किया ।
इस मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री इंजीनियर रबिन्द्र सिंह , युवा प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय , अनुसूचित जाति / जनजाति के प्रदेश अध्यक्ष परशुराम पासवान , ज़िला संगठन प्रभारी रानी कुमारी , महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शोभा पासवान , पंचायती प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष इंदिरा देवी , आई0 टी0 सेल प्रदेश अध्यक्ष अमित रानू , लेबर सेल के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश यादव, चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार, सुधीर कुमार शाहिल प्रवीण , सभी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष, सभी प्रखंड अध्यक्ष , पंचायत अध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।