Bakwas News

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर पीएम ने किया याद

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें याद किया। प्रधानमंत्री मोदी ने लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए कहा लाल बहादुर शास्त्री जी को पूरे भारत में उनकी सादगी के लिए पसंद किया जाता है। लाल बहादुर शास्त्री को उनकी निर्णय लेने की क्षमता के लिए भी याद किया जाता है।   देश में जब मुश्किल समस्या थी तो उनका सख्त नेतृत्व इतिहास में याद किया जाएगा। लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि।लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री संग्रहालय की गैलरी की तस्वीरों को शेयर किया है। पीएम मोदी ने लिखा दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री संग्रहालय में लाल बहादुर शास्त्री जी की बतौर प्रधानमंत्री यात्रा और उपलब्धियों को दर्शाया गया है। आप लोग जरूर इस म्यूजियम को देखने के लिए जाएं।

पीएम मोदी ने किया 5G का लॉन्चिंग

एक लम्बे इंतजार के बाद आज आखिरकार देश में 5G सेवाओं को लॉन्च कर दिया गया. इस सर्विस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे इंडिया मोबाइल कांग्रेस के छठे एडिशन के दौरान लॉन्च किया गया. इंडिया मोबाइल कांग्रेस द्वारा आयोजित किया गए इस इवेंट में मुकेश अम्बानी, आकाश अम्बानी, टेलीकॉम मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव और देवुसिंह चौहान मौजूद रहे. इन टेलीकॉम कंपनियों ने शुरू की 5G Service इंडिया मोबाइल कांग्रेस के छठे एडिशन में Reliance Jio, Bharti Airtel और Vodafone-Idea ने अपनी 5G सर्विसेज लॉन्च की. इन शहरों में शुरू होगी पहली 5G सर्विस 5G सबसे पहले कुछ चुनिंदा शहरों में ही लॉन्च की जाएगी. इन शहरों की सूची पर नजर डालें तो अहमदाबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, चंडीगढ़, दिल्ली, गुरुग्राम, गांधीनगर, कोलकाता, हैदराबाद, जामनगर, लखनऊ, मुंबई और पुणे शामिल है. बाकी सभी शहरों में इसे आने वाले 2 सालों के अंदर पहुंचा दिया जाएगा. इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगा 5G सर्विस अगर आप 5G सर्विस का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपके लिए कुछ बातों का पता होना बेहद जरुरी है. बता दें इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपके स्मार्टफोन में 5G का सपोर्ट होना चाहिए.अगर आप इस सर्विस का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपके स्मार्टफोन पर मुख्य तौर पर N77, N78, N5, N8, N28 जैसे बैंड्स मौजूद होने ही चाहिए. कितनी होगी 5G की स्पीड 4G से अगर 5G स्पीड की तुलना करें तो यह कई गुणा तक ज्यादा होने की उम्मीद है. जहां आपको 4G में 100mbps की स्पीड मिलती थी वहीं अब 5G सर्विस के आने के बाद 20GBPS तक का स्पीड आसानी से मिल जाएगा.

दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए अरविंद केजरीवाल तैयार

सर्दियों की शुरुआत में दिवाली और पराली जलाने की वजह से दिल्ली में प्रदूषण काफी ज्यादा बढ़ जाता है। इससे निपटने के लिए केजरीवाल सरकार ने 15 सूत्रीय योजना तैयार की है। जिस पर बात करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम अक्सर देखते हैं कि सर्दियां शुरू होते ही प्रदूषण काफी ज्यादा बढ़ जाता है। इसको रोकने के लिए हमारी सरकार पिछले कई सालों से मेहनत कर रही। इसी का नतीजा था कि चार साल की तुलना में 2021-22 में प्रदूषण काफी ज्यादा कम हुआ। उन्हीं सब पहलुओं को देखते हुए उनकी सरकार ने 15 सूत्रीय योजना तैयार की है- 1- पराली जलाने की वजह से ही दिल्ली में सबसे ज्यादा प्रदूषण होता है, ऐसे में किसानों को बायो डीकंपोजर फ्री में दिया जाएगा, जिसे पूसा संस्थान ने तैयार किया है। इसकी मदद से पराली नष्ट हो जाएगी और उसे जलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 2- धूल रोधी अभियान 6 अक्टूबर से शुरू होगा। जिसके तहत 586 टीमें निगरानी में लगेंगी। जहां पर 5000 स्क्वायर फीट से ज्यादा का निर्माण क्षेत्र है, वहां के लिए एंटी-स्मॉग गन अनिवार्य है। अभी शहर में कुल 233 एंटी स्मॉग गन हैं। 3- वाहनों के प्रदूषण अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट यानी पीयूसी की जांच के लिए 380 टीमों का गठन। 4- किसी को भी खुले में कूड़ा जलाने की अनुमति नहीं होगी। इसकी निगरानी के लिए 600 टीमों का गठन। 5- औद्योगिक इकाइयां पाइप्ड प्राकृतिक गैस का उपयोग करेंगी। इसे लागू करने के लिए 33 टीमों का गठन किया गया है। 6- हर साल की तरह पटाखों पर प्रतिबंध जारी है। इस नियम को लागू करवाने के लिए 200 से ज्यादा टीमों का गठन किया गया है। 7- आईआईटी कानपुर की मदद ली जा रही। उनके साथ मिलकर प्रदूषण के कारणों का डेटा तैयार हो रहा। इसके लिए एक सुपर साइट बनाई गई है।

दुनिया भर में हिजाब के खिलाफ आंदोलन क्यों ?

ईरान में हिजाब के विरोध में उठे आंदोलन के कारण हिजाब एक बार फिर चर्चा में है। ईरान से शुरू हुआ आंदोलन अब दुनिया के कई देशों में फ़ैल चुका है। भारत में भी सुप्रीम कोर्ट में इस पर एक लंबी बहस हुई है कि क्या स्कूलों में हिजाब पहनने की अनुमति दी जानी चाहिए या नहीं। ऐसे में समाज में भी हिजाब को लेकर तरह तरह के सवाल हो रहे हैं और विभिन्न शिया मुल्क ईरान में हिजाब की शुरुआत 7 मार्च 1979 को कट्टरपंथी नेता अयातुल्ला खोमैनी ने की थी। उससे पहले ईरान में ऐसा कोई कानूनी प्रचलन नहीं था और वहां महिलाओं की मर्जी पर निर्भर करता था कि उन्हें हिजाब पहनना है अथवा नहीं। मगर खोमैनी ने हिजाब को अनिवार्य बना दिया जिसके खिलाफ ईरान में लंबे समय से छुटपुट आंदोलन होते रहे हैं।

पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत ट्रेन को किया रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर स्टेशन पर गांधीनगर-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके बाद पीएम मोदी गांधीनगर से कालूपुर रेलवे स्टेशन तक ट्रेन में यात्रा भी करेंगे. बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है. वंदे भारत एक्सप्रेस की नई जनरेशन ट्रोनों की संख्या अगले 3 वर्षों में 400 तक की जानी है.

अखिलेश यादव को तीसरी बार मिली पार्टी की कमान

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में अखिलेश यादव को तीसरी बार राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। चुनाव अधिकारी रामगोपाल यादव ने उनके निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की। पार्टी नेताओं ने उन्हें बधाई दी और पार्टी के लिए संघर्षशील रहने का भरोसा दिया। सपाका राष्ट्रीय सम्मेलन रमाबाई अंबेडकर मैदान में राष्ट्रगान के साथ शुरू हुआ। अखिलेश यादव ने राष्ट्रध्वज फहराने के बाद पार्टी का ध्वजारोहण किया। अल्पसंख्यक सभा के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष इकबाल कादरी ने स्वागत भाषण ने कहा कि पार्टी को निरंतर ऊर्जा देने की जरूरत है। प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने चुनाव प्रक्रिया शुरू कराई। बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए सिर्फ अखिलेश यादव ने नामांकन किया। पहला प्रस्ताव माता प्रसाद पाण्डेय, ओम प्रकाश सिंह, रविदास मेहरोत्रा, दर सिंह, राम अचल, हाजी इरफान आदि ने किया था। दूसरा प्रस्ताव अंबिका चौधरी, नरेश उत्तम, उदयवीर, सोबरन सिंह, अर्विदन सिंह सहित 25 लोगों ने पास किया था।  तीसरे प्रस्ताव में स्वामी प्रसाद मौर्य, कमलकांत, प्रदीप तिवारी, नेहा यादव, आदि शामिल रहे। सभी प्रस्तावकों के प्रस्ताव को देखते हुए अखिलेश यादव को अध्यक्ष चुना गया।

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला : विवाहित और अविवाहित सभी महिलाओं को कानून के तहत गर्भपात कराने का अधिकार

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी (एमटीपी) मामले में फैसला सुनाते हुए महिलाओं को बड़ी राहत दी। उन्होंने कहा कि सभी महिलाओं को गर्भपात कराने का अधिकार है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि सभी महिलाएं सुरक्षित और कानूनी गर्भपात की हकदार हैं। गर्भ को गिराने के अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि किसी महिला की वैवाहिक स्थिति को अनचाहे गर्भ को गिराने के अधिकार से वंचित करने का आधार नहीं हो सकता है। सिंगल और अविवाहित महिलाओं को गर्भावस्था के 24 सप्ताह तक मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी और कानून के तहत गर्भपात कराने का अधिकार है। सभी महिलाओं को 24 सप्ताह के अंदर गर्भपात कराने का अधिकार अदालत ने अपने फैसले में कहा कि सिंगल या अविवाहित गर्भवती महिलाओं को भी विवाहित की तरह 24 सप्ताह के अंदर गर्भपात कराने का अधिकार है। गर्भपात का अधिकार अब विवाहित महिला के साथ-साथ अविवाहित और सिंगल महिलाओं के लिए भी समान होगा।

कर्नाटक के कानून मंत्री मधुस्वामी बोले- राजनेता भ्रष्ट नहीं होते, सिस्टम उन्हें बना देता है

कर्नाटक के कानून और संसदीय कार्यमंत्री जी सी मधुस्‍वामी अपने बयान के कारण एक बार फिर सुर्खियों में हैं। जहां मोदी सरकार भ्रष्‍टाचार मुक्‍त के नारे लगाते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे रही है वहीं कर्नाटक जहां भाजपा की सरकार है उनके मंत्री ने भ्रष्‍टाचार को लेकर बड़ा ही अजीब बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है। कर्नाटक के कानून और संसदीय कार्य मंत्री जे सी मधुस्वामी ने कहा कि आज के समय में भ्रष्टाचार मुक्त जीवन जीना एक कठिन कार्य है क्योंकि सिस्टम राजनेताओं को भ्रष्ट बनने की मांग करता है। भाजपा नेता ने कहा कि राजनेता भ्रष्ट नहीं होते बल्कि जनता और व्यवस्था उन्हें ऐसा बनाती है।

रूस के एक स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग, 6 लोगों की मौत

रूस से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है. रूस के इज़ेव्स्क शहर में एक बंदूकधारी ने एक स्कूल में छह लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी. रूस के आंतरिक मंत्रालय ने टेलीग्राम पर एक बयान में इस घटना की जानकारी दी. इस गोलीबारी में लगभग 20 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है. घटना की जानकारी देते हुए गृह मंत्रालय की उदमुर्तिया शाखा ने कहा कि बंदूकधारी ने खुद को मार डाला और 20 लोग घायल हो गए. एक सुरक्षाकर्मी और कुछ बच्चों की हत्या मध्य रूस स्थित एक स्कूल में सोमवार सुबह एक बंदूकधारी ने हमला कर दिया, जिसमें छह लोगों की मौत हो गयी और 20 अन्य लोग घायल हो गए. उदमुर्तिया क्षेत्र के गवर्नर अलेक्जेंद्र ब्रोचालोव ने एक वीडियो जारी करके बताया कि अज्ञात हमलावर क्षेत्र की राजधानी इझेवस्क स्थित एक स्कूल में घुसा, उसने एक सुरक्षाकर्मी और वहां मौजूद कुछ बच्चों की हत्या कर दी.

93वां एपिसोड का पीएम मोदी ने की मन की बात

रविवार सुबह 11 बजे देश के पीएम नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम में जनता को संबोधित किया. बता दें कि यह उनके रेडियो प्रोग्राम का 93वां एपिसोड है. इस कार्यक्रम का प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन के अलावा यूट्यूब व अन्य सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म्‍स पर भी किया गया. इस दौरान पीएम मोदी ने नामीबिया से लाये गए चीतों की सुरक्षा के लिए लोगों को काम सौंपा है. इस अभियान के लिए जनता से अभियान का नाम पूछा. उन्होंने कहा कि अब हमारे मौलिक कर्तव्य में भी पशुओं की सुरक्षा शामिल हो गयी है. साथ ही उन्होंने घोषणा की है कि चंडीगढ़ हवाई अड्डा का नाम शहीद भगत सिंह पर रखा जाएगा.