Bakwas News

सैफई पहुँचा मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर, अंतिम संस्कार में PM मोदी सहित कई दिग्गज होंगे शामिल, आज दोपहर 3 बजे होगा अंतिम संस्कार

सैफई से विशेष संवाददाता मनीष ओझा की रिपोर्ट  सपा संस्थापक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सैफई पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। पीएम मोदी मंगलवार की सुबह मुलायम का अंतिम दर्शन करने पहुंचेंगे। इसके बाद दोपहर तीन बजे मेला ग्राउंड में मुलायम का अंतिम संस्कार होगा। यह मैदान मुलायम सिंह की कोठी से लगभग 500 मीटर की दूरी पर है। गुरुग्राम के मेंदाता अस्पताल में निधन के बाद सोमवार की शाम मुलायम का पार्थिव शरीर सैफई लाया गया। देर रात तक अपने नेता के अंतिम दर्शन के लिए लोगों का तांता लगा रहा। सीएम योगी भी सैफई कोठी पर पहुंचे और मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा और कमला बहुगुणा की बेटी एवं सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने नेताजी को पुष्पांजलि अर्पित की। मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सैफई के लिए रवाना हो गए हैं। ट्वीट करके ये जानकारी उन्होंने दी है। अंतिम संस्कार के लिए कन्नौज से पहुंचीं डेढ़ कुंतल चंदन की लकड़ियां मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार चंदन की लकड़ियों से होगा इसके साथ ही उन्हें कन्नौज के फूलों से श्रद्धांजलि दी जाएगी। इत्र नगरी कन्नौज से लकड़ियों और फूलों की खेप लेकर सपा नेता सैफई पहुंच गए हैं। तिर्वा निवासी समाजवादी व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष अंशुल गुप्ता ने बताया कि उनके पास सैफई से फोन आया था। इसपर उन्होंने डेढ़ कुंतल चंदन की लकड़ियों का इंतजाम किया है। चंदन और फूलों की खेप के साथ वह सोमवार रात से सैफई में डटे हैं। अंशुल का कहना है कि नेताजी का कन्नौज से दिल का रिश्ता है। इसलिए कन्नौज से भी काफी लोग अपने मुलायम के अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का निधन, पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने जताया दुःख

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) ने 82 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। मुलायम सिंह यादव के निधन की जानकारी उनके बेटे अखिलेश यादव ने दी। मुलायम सिंह यादव पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे, उनका गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था। मुलायम सिंह यादव को सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी, उन्हें आईसीयू में रखा गया था और जीवन रक्षक दवाओं का सेवन कर रहे थे।   मुलायम सिंह यादव के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जाहिर किया है।प्रधानमंत्री मोदी ने मुलायम सिंह यादव के साथ बिताए गए पलों को साझा करते हुए उन्हें याद किया। प्रधानमंत्री ने कहा, मुलायम सिंह यादव जबरदस्त व्यक्तित्व थे, उन्हें जमीनी नेता के तौर पर लोग पसंद करते थे, वह जनसमस्याओं के प्रति हमेशा संवेदनशील रहे। उन्होंने लोगों की सतत सेवा की और पूरा जीवन लोकनायक डॉक्टर जेपी और डॉक्टर लोहिया के सिद्धांतों को आगे बढ़ाने में समर्पित कर दिया। मुलायम सिंह यूपी के साथ देश की राजनीति में खुद की अलग पहचान बनाई। आपातकाल के दौरान वह देश के लोकतंत्र के अग्रणी सैनिक रहे। बतौर रक्षा मंत्री उन्होंने देश को मजबूत करने का काम किया। संसद में उनका हस्तक्षेप काफी गंभीर और राष्ट्रहित में रहा।   प्रधानमंत्री मोदी ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर कई तस्वीरों को साझा किया। पीएम ने ट्वीट करके लिखा, मुलायम सिंह यादव से मेरी कई बार मुलाकात हुई, जब हम अलग-अलग राज्य के मुख्यमंत्री थे। उनके साथ करीबी रिश्ता हमेशा बना रहा, मैं हमेशा उनकी राय का सम्मान करता था। उनके साथ करीबी रिश्ता हमेशा बना रहा। उनके निधन से बेहद दुखी हूं, उनके परिवार वालों और लाखो प्रशंसको के प्रति मेरी संवेदना है।

गुड़गांव में सड़कों की जर्जर व्यवस्था दुर्घटनाओं का दे रहा आमंत्रण

दिल्ली (एनसीआर) में विशेष संवाददाता मनीष ओझा की रिपोर्ट  दिल्ली (एनसीआर) । दुर्गा पूजा की लंबी छुट्टियों के बाद जब साइबर -सिटी गुड़गांव की रफ्तार बढ़ी तो लोगों के चेहरे के डर के मारे काले- पीले होती चली गई। आतंक से सहमती सारे लोग पनाही मांगते हुए नजर आए। एशिया का सबसे बड़ा कारपोरेट हब कहां जाने वाला गुड़गांव में जब बकवास न्यूज़ की टीम ने पड़ताल की तो दरबारीपुर, हसनपुर ,सेक्टर- 70 में क्रेशर युक्त ट्रक पलटने का मामला प्रकाश में आया।   इतना ही नहीं मारुति कुंज में जहां पर स्टेट का मशहूर जेल भी है उस रोड में भी बड़े-बड़े खड़े गड्ढे नजर आए। वाटिका चौक से पेरीफेरल- एक्सप्रेसवे जो लगभग द्वारका – दिल्ली को जोड़ती है वहां भी घुटने भर की गड्ढे  है। इन सभी बातों से पता चलता है कि हरियाणा में खट्टर सरकार चाहे जी चाहे जितने भी बातें कर ले लेकिन अभी -अभी भी विकास दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा है और कंक्रीट के रोड कमजोर और लचीले नजर आते हैं। मामला जो भी हो ठेकेदार ने खूब जेब भरी है। अपनी और देश की लीपापोती करने में भी कोई कमी नहीं की है। इसका खामियाजा गुरुग्राम वासियों को भुगतना पड़ रहा है। इस प्रकार जान गवा कर लोगों को इसकी कीमत चुकानी पड़ रही है।

नासिक में हादसा के बाद बस में लगी आग, 11 लोग जिंदा जले

महाराष्ट्र के नासिक में बीते शुक्रवार रात एक बस में आग लगने से कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल की इस घटना में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि शव और घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया है.   घटना की जानकारी देते हुए नासिक पुलिस ने कहा कि हम अभी भी डॉक्टर की पुष्टि के साथ मृतकों की सही संख्या का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि रेसक्यू ऑपरेशन जारी है. महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने हादसे को लेकर दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है

गायब हुआ कुत्ता तो लंदन से भारत पहुंची महिला, पता लगाने वालो को 15 हजार रुपए ईनाम

एक पालतू डॉग बीते 24 सितंबर को अचानक घर से गायब हो गया। जिसको तलाश के लिए डॉग के मालिक ने गली-मोहल्लों में जगह-जगह पोस्टर भी लगाए। पता बनान वाले को 5 हजार रुपए का इनाम देने की बात भी कही। लेकिन, उसका कोई पता नहीं चल सका। तो वहीं, अब परेशान मालकिन अपने पालतू डॉग को तलाश करने के लिए एक हफ्ते की छुट्टी लेकर लंदन (london) से मेरठ अपने घर आ गई हैं। पता बताने वाले को मिलेगे 15 हजार रुपए लंदन से मेरठ (Meerut) आई युवती ने अपने पालतू डॉग का पता बताने वाले को 15 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। इसके साथ युवती ने अपने पालतू डॉग के जगह-जगह पोस्टर भी चस्पां किए है और सोशल मीडिया का सहारा भी लिया है। यह मामला मेरठ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के सराय खैरनगर का है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिनेश चंद मिश्रा परिवार के साथ गहलौत रोड स्थित घर में रहते हैं। मेघा ने एनजीओ से गोद लिया डॉगी दिनेश चंद मिश्रा की बड़ी बेटी मेघा वर्ष 2014 में दिल्ली में पढ़ाई के दौरान प्रेडीजोंस संस्था से जुड़ीं। यह संस्था दिल्ली में लावारिस कुत्तों की देखभाल करती है। इस दौरान मेघा ने प्रेडीजोंस एनजीओ से एक डॉगी को गोद ले लिया था और उसका नाम अगस्त रखा। इस वक्त वो करीब 8 साल का है। मेघा ने बताया कि 2019 में उसकी शादी हो गई। उसके पति लंदन में है। शादी और नौकरी के लिए वो लंदन चल गईं थी।

गुजरात चुनाव में क्या केजरीवाल मोदी के खेल बिगाड़ सकते हैं

देश की राजनीति में इस समय यह सवाल चर्चा में है कि क्या केजरीवाल गुजरात में मोदी का खेल बिगाड़ देंगे? यह सवाल इस लिए बड़ा है, क्योंकि मोदी अगर गुजरात हार जाते हैं, तो देश पर शासन का उनका नैतिक बल ही टूट जाएगा। पंजाब विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद यह सवाल हास्यस्पद नहीं है। पंजाब में आम आदमी पार्टी ने सरकार बनाकर अपने बारे में धारणा बदली है। यह कहना ठीक नहीं होगा कि आम आदमी पार्टी चुनावों की मार्केटिंग अच्छी कर लेती है, लेकिन जमीन पर कहीं नहीं है। पंजाब ने यह धारणा भी तोड़ी है कि आम आदमी पार्टी सिर्फ शहरी वोटरों को प्रभावित करती है। उत्तराखंड और गोवा दोनों राज्यों में ज्यादातर सीटें शहरी थीं, दोनों राज्यों में आम आदमी पार्टी की दाल नहीं गली। उत्तराखंड में उसे सिर्फ 3 प्रतिशत वोट मिले और सीट एक भी नहीं मिली। उधर गोवा में उसे सिर्फ 2 सीटें और 6 प्रतिशत वोट मिले। पंजाब की ज्यादा सीटें ग्रामीण हैं, पंजाब की 117 में से 77 सीटें ग्रामीण हैं इसलिए आम आदमी पार्टी ने शहरी वोटरों को प्रभावित करने वाली धारणा भी तोड़ी है।आम आदमी पार्टी गुजरात के चुनाव को पंजाब की तरह लड़ रही है। पंजाब की तरह गुजरात में भी ग्रामीण सीटें ज्यादा हैं। 182 में से 143 सीटें ग्रामीण हैं। गुजरात में शहरी सीटें सिर्फ 39 हैं और पिछली बार कड़े मुकाबले में भी भाजपा 39 में से 35 शहरी सीटें जीतीं थी। इसका मतलब साफ़ है कि भाजपा का शहरी किला ज्यादा मजबूत है, जबकि 143 ग्रामीण सीटों में से सिर्फ 64 सीटें ही जीत पाई थी। किसान और पाटीदार आंदोलन के कारण गुजरात के सौराष्ट्र के कुछ जिलों में भाजपा का सफाया हो गया था। विशेषकर अमरेली और गीर सोमनाथ में, जहां वह कांग्रेस से सभी सीटों पर हार गई थी। लेकिन अब स्थिति बदली है, पाटीदार आन्दोलन के अगुआ हार्दिक पटेल भाजपा में शामिल हो चुके हैं। भाजपा ने ग्रामीण क्षेत्रों की सीटें बढाने के लिए नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से गुजरात के सभी 16000 गाँवों में “नमो किसान पंचायत” अभियान शुरू किया है। आम आदमी पार्टी भी शहरी सीटों पर ज्यादा जोर लगाने की बजाए ग्रामीण सीटों पर ज्यादा जोर लगा रही है, जहां कांग्रेस की जड़ें ज्यादा मजबूत हैं। कांग्रेस ने 2017 में भाजपा को कडा मुकाबला देते हुए 77 विधानसभा सीटें जीतीं थीं जिनमें से 74 ग्रामीण इलाकों की थीं। तो सीधा सीधा मतलब है कि आम आदमी पार्टी भाजपा के मुकाबले कांग्रेस को ज्यादा नुकसान पहुंचाएगी। इसका सीधा फायदा भाजपा को होगा, और भाजपा 2017 से ज्यादा सीटें जीतने की स्थिति में आ जाएगी। मोटे तौर पर जो तस्वीर बन रही है, वह यह है कि आम आदमी पार्टी सरकार बनाने के लिए नहीं, बल्कि प्रमुख विपक्षी दल का दर्जा हासिल करने के लिए चुनाव लड़ रही है। दिल्ली और पंजाब दोनों जगह उसने यही प्रयोग किया था। दोनों ही राज्यों में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस से सत्ता छिनी है, इन दोनों ही राज्यों में उसे पहली बार ही पूर्ण सत्ता नहीं मिली थी। दिल्ली में जरुर आम आदमी पार्टी पहली बार ही सब से बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी और कांग्रेस की मदद से सरकार बनाई थी। जबकि पंजाब में 2017 में 22 विधानसभा सीटें जीत कर और अकाली दल को पछाड़ कर प्रमुख विपक्षी पार्टी बनी थी।

एक संयुक्त सचिव ने नाबालिग लड़की के साथ किया अश्लील हरकत, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में नाबालिग लड़की से शर्मनाक हरकत करने पर दिल्ली के संयुक्त सचिव को गिरफ्तार कर लिया है।  किशोरी से छेड़छाड़ के आरोपी दिल्ली सचिवालय के संयुक्त सचिव  को अल्मोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। दिल्ली निवासी 11वीं की एक छात्रा ने बीते सोमवार को अल्मोड़ा में राजस्व पुलिस को तहरीर सौंपी थी। किशोरी का आरोप था कि दिल्ली सचिवालय में तैनात संयुक्त सचिव एवी प्रेमनाथ उसे अल्मोड़ा के डंडाकांडा स्थित अपने प्लीजेंट वैली फाउंडेशन लेकर आए थे। छात्रा का आरोप है कि एवी प्रेमनाथ ने उससे छेड़छाड़ की। उस पर कई तरह से दबाव डाल गए। साथ ही कई बार उसे व्हाट्सएप और टैक्स्ट मैसेज भी भेजे गए थे। पीड़िता की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने एवी प्रेमनाथ के खिलाफ सोमवार रात 7/8 पॉक्सो, 354 और आईटी एक्ट में मुकदमा पंजिकृत करते हुए मामले को रेग्युलर पुलिस को ट्रांसफर कर दिया था। इधर एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने बताया कि छेड़छाड़ के आरोपी को रानीखेत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है

नौकरी मिलने के चलते दशहरे के दिन राक्षस राज के पुतला दहन के बदले की जाती है आरती, जाने पूरी कहानी…….

देश भर में विजयदशमी का पर्व रावण पर राम की जीत के उत्सव के तौर पर मनाया जाता है। देश भर में इस मौके पर कुंभकर्ण, मेघनाद और रावण के पुतले फूंके जाते हैं। हालांकि कई गांव ऐसे भी हैं, जहां रावण की पूजा होती है। ऐसा ही एक गांव महाराष्ट्र के अकोला में भी है, जहां दशहरे पर पुतला दहन नहीं होता है बल्कि राक्षस राज रावण की आरती होती है। अकोला जिले के संगोला गांव के कई निवासियों का मानना है कि वे रावण के आशीर्वाद के कारण नौकरी करते हैं और अपनी आजीविका चलाने में सक्षम हैं और उनके गांव में शांति व खुशी राक्षस राज की वजह से है। स्थानीय लोगों का दावा है कि रावण को उसकी ‘बुद्धि और तपस्वी गुणों’ के लिए पूजे जाने की परंपरा पिछले 300 वर्षों से गांव में चल रही है। गांव के केंद्र में 10 सिरों वाले रावण की एक लंबी काले पत्थर की मूर्ति है।स्थानीय निवासी भिवाजी ढाकरे ने बुधवार को दशहरा के अवसर पर बताया कि ग्रामीण भगवान राम में विश्वास करते हैं, लेकिन उनका रावण में भी विश्वास है और उसका पुतला नहीं जलाया जाता है। स्थानीय लोगों ने कहा कि देश भर से लोग हर साल दशहरे पर लंका नरेश की प्रतिमा देखने इस छोटे से गांव में आते हैं और कुछ तो पूजा भी करते हैं। संगोला के रहने वाले सुबोध हटोले ने कहा, ‘महात्मा रावण के आशीर्वाद से आज गांव में कई लोग कार्यरत हैं। दशहरे के दिन हम महा-आरती के साथ रावण की मूर्ति की पूजा करते हैं।’ ढाकरे ने कहा कि कुछ ग्रामीण रावण को विद्वान मानते हैं और उन्हें लगता है कि उसने ‘राजनीतिक कारणों से सीता का अपहरण किया और उनकी पवित्रता को बनाए रखा।’ स्थानीय मंदिर के पुजारी हरिभाऊ लखड़े ने कहा कि जहां देश के बाकी हिस्सों में दशहरे पर रावण के पुतले जलाए जाते हैं, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, संगोला के निवासी ‘बुद्धि और तपस्वी गुणों’ के लिए लंका के राजा की पूजा करते हैं। लखड़े ने कहा कि उनका परिवार लंबे समय से रावण की पूजा कर रहा है और दावा किया कि गांव में सुख, शांति और संतोष लंका के राजा की वजह से है।

सेना का चीता हेलीकाप्टर तवांग में क्रैश होने से पायलट की मौत

अरुणाचल प्रदेश में बड़ा हादसा हो गया है। तवांग में सेना का चीता हेलिकाप्टर क्रैश हो गया। खबर है कि हादसे में पायलट की मौत हो गई है। खास बात है कि बीते साल दिसंबर में तमिलनाडु के कोयंबटूर और सुलूर के बीच हेलिकॉप्टर क्रैश में ही तत्कालीन चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत का भी निधन हो गया था। खबर है कि बुधवार दोपहर हुई हादसे में पायलट कर्नल सौरभ यादव हादसे में बुरी तरह घायल हो गए थे। बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है। वहीं, दल के अन्य सदस्यों का इलाज जारी है।

7 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को ले बजी डुगडुगी, 3 नवंबर को होगा मतदान

इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग की ओर जारी लिस्ट के मुताबिक, इन सभी सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होगा। नतीजों का ऐलान 6 नवंबर को किया जाएगा। जिन 7 विधानसभा सीटों पर पर उपचुनाव होने हैं, उनमें बिहार की 2 और महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, तेलंगाना, ओडिशा की एक-एक सीटें शामिल हैं। मालूम हो कि बिहार की मोकामा और गोपालगंज, महाराष्ट्र की अंधेरी ईस्ट, हरियाणा की आदमपुर, तेलंगाना की मनुगोड़, उत्तर प्रदेश की गोला गोकरणनाथ और ओडिशा की धामनगर (सुरक्षित) सीट पर उपचुनाव होने हैं। चुनाव का शेड्यूल : अधिसूचना जारी होने की तारीख- 7 अक्टूबर 2022 नामांकन की आखिरी तारीख- 14 अक्टूबर 2022 नामांकन की जांच- 15 अक्टूबर 2022 नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख- 17 अक्टूबर 2022 मतदान- 3 नवंबर 2022 मतगणना- 6 नवंबर 2022 चुनाव संपन्न कराने की आखिरी तारीख- 8 नवंबर 2022 क्यों खाली हुईं ये सीटें? बिहार की गोपालगंज सीट भाजपा नेता सुभाष सिंह के निधन के बाद खाली हुई है। मोकामा विधानसभा सीट से राजद के अनंत सिंह चुनाव जीते थे। घर में AK-47 रखने के आरोप में उन्हें आरोपी करार दिया गया और उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई। अब यह सीट खाली है। वहीं, यूपी के लखीमपुर खीरी जिले की गोला गोकर्ण नाथ सीट विधायक अरविंद गिरि के निधन से खाली हुई है। अगर हरियाणा की बात करें तो यहां की आदमपुर विधानसभा सीट कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफे के बाद खाली हुई। बिश्नोई कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए। महाराष्ट्र की अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट से शिवसेना के रमेश लटके जीते थे, लेकिन उनका निधन होने के बाद से सीट खाली है।