Bakwas News

गायब हुआ कुत्ता तो लंदन से भारत पहुंची महिला, पता लगाने वालो को 15 हजार रुपए ईनाम

एक पालतू डॉग बीते 24 सितंबर को अचानक घर से गायब हो गया। जिसको तलाश के लिए डॉग के मालिक ने गली-मोहल्लों में जगह-जगह पोस्टर भी लगाए। पता बनान वाले को 5 हजार रुपए का इनाम देने की बात भी कही। लेकिन, उसका कोई पता नहीं चल सका। तो वहीं, अब परेशान मालकिन अपने पालतू डॉग को तलाश करने के लिए एक हफ्ते की छुट्टी लेकर लंदन (london) से मेरठ अपने घर आ गई हैं।

पता बताने वाले को मिलेगे 15 हजार रुपए

लंदन से मेरठ (Meerut) आई युवती ने अपने पालतू डॉग का पता बताने वाले को 15 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। इसके साथ युवती ने अपने पालतू डॉग के जगह-जगह पोस्टर भी चस्पां किए है और सोशल मीडिया का सहारा भी लिया है। यह मामला मेरठ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के सराय खैरनगर का है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिनेश चंद मिश्रा परिवार के साथ गहलौत रोड स्थित घर में रहते हैं।

मेघा ने एनजीओ से गोद लिया डॉगी

दिनेश चंद मिश्रा की बड़ी बेटी मेघा वर्ष 2014 में दिल्ली में पढ़ाई के दौरान प्रेडीजोंस संस्था से जुड़ीं। यह संस्था दिल्ली में लावारिस कुत्तों की देखभाल करती है। इस दौरान मेघा ने प्रेडीजोंस एनजीओ से एक डॉगी को गोद ले लिया था और उसका नाम अगस्त रखा। इस वक्त वो करीब 8 साल का है। मेघा ने बताया कि 2019 में उसकी शादी हो गई। उसके पति लंदन में है। शादी और नौकरी के लिए वो लंदन चल गईं थी।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment