Bakwas News

गुड़गांव में सड़कों की जर्जर व्यवस्था दुर्घटनाओं का दे रहा आमंत्रण

दिल्ली (एनसीआर) में विशेष संवाददाता मनीष ओझा की रिपोर्ट 

दिल्ली (एनसीआर) । दुर्गा पूजा की लंबी छुट्टियों के बाद जब साइबर -सिटी गुड़गांव की रफ्तार बढ़ी तो लोगों के चेहरे के डर के मारे काले- पीले होती चली गई। आतंक से सहमती सारे लोग पनाही मांगते हुए नजर आए। एशिया का सबसे बड़ा कारपोरेट हब कहां जाने वाला गुड़गांव में जब बकवास न्यूज़ की टीम ने पड़ताल की तो दरबारीपुर, हसनपुर ,सेक्टर- 70 में क्रेशर युक्त ट्रक पलटने का मामला प्रकाश में आया।

 

इतना ही नहीं मारुति कुंज में जहां पर स्टेट का मशहूर जेल भी है उस रोड में भी बड़े-बड़े खड़े गड्ढे नजर आए। वाटिका चौक से पेरीफेरल- एक्सप्रेसवे जो लगभग द्वारका – दिल्ली को जोड़ती है वहां भी घुटने भर की गड्ढे  है। इन सभी बातों से पता चलता है कि हरियाणा में खट्टर सरकार चाहे जी चाहे जितने भी बातें कर ले लेकिन अभी -अभी भी विकास दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा है और कंक्रीट के रोड कमजोर और लचीले नजर आते हैं। मामला जो भी हो ठेकेदार ने खूब जेब भरी है। अपनी और देश की लीपापोती करने में भी कोई कमी नहीं की है। इसका खामियाजा गुरुग्राम वासियों को भुगतना पड़ रहा है। इस प्रकार जान गवा कर लोगों को इसकी कीमत चुकानी पड़ रही है।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment