वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा को वाराणसी का मंडला आयुक्त बनाया गया है साथ ही उनके पास जिलाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा। निवर्तमान कमिश्नर दीपक अग्रवाल की केंद्र मे प्रतीनियुक्ति के बाद शासन ने आयुक्त वाराणसी मंडल के पद पर उनकी नियुक्ति की है।
वाराणसी के कमिश्नर रहे दीपक अग्रवाल का केंद्र मे ज्वाइंट सेकेट्री के पद पर तबादला कर दिया गया है। उन्हें रिलीव कर उनके स्थान पर जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा को मण्डलायुक्त पद पर नियुक्त किया है। कौशलराज शर्मा का आयुक्त पद पर पहले ही प्रमोशन हो चुका था उनका प्रयागराज मंडल के मंडलायुक्त के पद पर स्थानांतरण भी हुआ था लेकिन कुछ समय बाद उनका स्थानांतरण रोक दिया गया।