Bakwas News

बिक्रमगंज में मूर्ति विसर्जन कर लौट रहे लोगों पर पथराव, एक दर्जन जख्मी

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट 

बिक्रमगंज। शिवपुर हाल्ट पर मूर्ति विसर्जन कर लौट रहे ग्रामीणों पर असमाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया। यह घटना शुक्रवार की देर शाम की है। बताया जाता है कि शिवपुर के ग्रामीण शिवपुर से मूर्ति विसर्जन करने जुलूस के साथ कस्तर टेढ़की पुल पर गए थे। देर शाम मूर्ति विसर्जन कर ट्रैक्टर से लौट रहे थे। इसी बीच लौटने के क्रम में जैसे ही वे लोग शिवपुर हाल्ट पर पहुंचे छत और आसपास से कुछ लोगों की भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। घायल संजीत कुमार के अजीत कुमार ने बताया कि लौटने के क्रम में साथ मे पुलिस भी थी और पुलिस की उपस्थिति में यह घटना उपद्रवियों ने अशांति फैलाने के उद्देश्य से किया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में 12 लोग जख्मी हैं जिसमें तीन लोगों का सर फट गया है और उन्हें गंभीर चोट आई जबकि अन्य कई भी जख्मी हैं। अधिकांश घायलों का इलाज बिक्रमगंज अनुमंडल अस्पताल में हुआ। घायलों में शिवपुर निवासी गंगा गुप्ता, संजीत कुमार, रिशु, अभी कुमार, राहुल कुमार, गोलू, बिल्ला, निशांत, आकाश, शुभम, कन्हैया, चिक्कू आदि हैं। थानाध्यक्ष देवराज राय ने बताया कि घटना की जांच पुलिस कर रही है और प्राथमिकी दर्ज की कार्रवाई हो रही है। घटना को लेकर शिवपुर हाल्ट और शिवपुर के ग्रामीणों के बीच तनाव की स्थिति है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं है।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment